Manisha Pandey

Manisha Pandey

पन्नों ने बुलाया मुझे ये कहकर -"क्या मुझमें छपोगी ?💞 मैं स्याही लेकर भीगी पलकों सी उसके आलिंगन हो ली। ...📚..✍️मनीषा

  • Latest
  • Popular
  • Video

📚. *ये हमारा वेलेंटाइन* ..📚...✍️ सिर्फ़ किताबों से ही दोस्ती ही नहीं मोहब्बत की है, हमारे प्रत्येक पल को सहेज कर रखना । किसी बात का विरोध न करना, मन को छूना ।💞 सारे संशय दूर करना , भाग्य शाली हूँ जो मुझे, खु़द को पढ़ने का मौका देती हैं। अपने आपको जानने के लिए, मैं अक्सर इनके पन्ने पढ़ती हूँ ,पलटती हूँ ,समझती हूँ।💞 ये पारदर्शी हैं,निस्वार्थी हैं , हर क्षण हमारे साथ रहती हैं । जिस स्थान पर छोड़कर जाती हूँ , ये वहीं मेरा इंतज़ार करती हैं। 📚..✍️मनीषा ©Manisha Pandey

#writing #kavita #qutoes #Kitabo  📚.  *ये हमारा वेलेंटाइन* ..📚...✍️

सिर्फ़ किताबों से ही दोस्ती  ही नहीं मोहब्बत की है,
हमारे प्रत्येक पल को सहेज कर रखना ।
किसी बात का विरोध न करना,
मन को छूना ।💞

सारे संशय दूर करना ,
भाग्य शाली हूँ जो मुझे,
 खु़द को पढ़ने का मौका देती हैं।
अपने आपको जानने के लिए,
 मैं अक्सर इनके पन्ने पढ़ती हूँ ,पलटती हूँ ,समझती हूँ।💞

ये पारदर्शी हैं,निस्वार्थी हैं ,
हर क्षण हमारे साथ रहती हैं ।
जिस स्थान पर छोड़कर जाती हूँ ,
ये वहीं मेरा इंतज़ार करती हैं।
📚..✍️मनीषा

©Manisha Pandey

📚..✍️ सिर्फ़ किताबों से ही दोस्ती की है, हमारे प्रत्येक पल को सहेज कर रखना । किसी बात का विरोध न करना, मन को छूना । सारे संशय दूर करना , भाग्य शाली हूँ जो मुझे, खु़द को पढ़ने का मौका देती हैं।

6 Love

कई बार तेरे नंबर तक पहुँच कर, हाथ पीछे कर लेते हैं। यक़ीन है हमें ,तेरे मोबाइल पर , हज़ारों नामों के साथ उनकी आवाजों का भी शोर है .. पर जाने क्यूँ .. मेरी ख़ामोश आवाज़ इस भीड़ में कहीं और है। एक पल में तू हर किसी का फ़ोन उठा लेता है, और मेरी कॉल को झटके से हटा देता है । लगता है मेरा नंबर ही ठीक नहीं है , हटा दूँ इसे । बीते पल को दिल से , मिटा दूँ इसे। पर हर साँस तेरी चाहत में है, बता दूँ इसे। ..📚..✍️मनीषा ©Manisha Pandey

#Motivation #addiction #Quotes #writer #kavita  कई बार तेरे नंबर तक पहुँच कर,
हाथ पीछे कर लेते हैं।
यक़ीन है हमें ,तेरे मोबाइल पर ,
हज़ारों नामों के साथ उनकी आवाजों का भी शोर है ..
पर जाने क्यूँ  ..
मेरी ख़ामोश आवाज़ इस भीड़ में कहीं और है।

एक पल में तू हर किसी का फ़ोन उठा लेता है,
और मेरी कॉल को झटके से हटा देता है ।
लगता है मेरा नंबर ही ठीक नहीं है ,
हटा दूँ इसे ।
बीते पल को दिल से ,
मिटा दूँ इसे।
पर हर साँस तेरी चाहत में है,
बता दूँ इसे।
..📚..✍️मनीषा

©Manisha Pandey

जी धन्यवाद !! 🙏 कृपा मुझ पर ... एक सलाह ...अपनों से सहायता माँगने पर परिहास का पात्र और दूसरों से कोई उम्मीद करना हास्य का पात्र होना है। वाचाल होने की आवश्यकता नहीं थी। 📚..✍️..मनीषा ©Manisha Pandey

#hindiurdupoetry #hindikavita #hindilovers #hindshayari #Motivation  जी धन्यवाद !! 🙏
कृपा मुझ पर ...
एक सलाह ...अपनों से सहायता माँगने पर परिहास का पात्र और दूसरों से कोई उम्मीद करना हास्य का पात्र होना है।
वाचाल होने की आवश्यकता नहीं थी।
📚..✍️..मनीषा

©Manisha Pandey

Trust yourself because क्योंकि आप खुद अपनी ज़िंदगी के क़ाबिल कुम्हार हैं।गढ़ना ,मढ़ना और बेहतरीन मिट्टी की पहचान आप से बेहतर और कोई नहीं जान सकता । बस मिट्टी को आस्था ,विश्वास ,प्रेम व सकारात्मक दृष्टिकोण के पदार्थों से गूँथिए। 📚..✍️ मनीषा ©Manisha Pandey

#hindiurdupoetry #trustyourself #india🇮🇳 #hindiwriters #hindiquotes #hindikavita  Trust yourself because क्योंकि आप खुद अपनी ज़िंदगी के क़ाबिल कुम्हार हैं।गढ़ना ,मढ़ना और बेहतरीन मिट्टी की पहचान आप से बेहतर और कोई नहीं जान सकता ।
बस मिट्टी को आस्था ,विश्वास ,प्रेम व सकारात्मक दृष्टिकोण के पदार्थों से गूँथिए।

📚..✍️ मनीषा

©Manisha Pandey

..📚..✍🏼 याद है मुझको पेड़ के नीचे , बैठ के मुझसे पूछा सवाल । बिन देखे ही हाँ या ना में , बिगड़ चुके थे अपने हाल । कुछ धरती के सीने पर , खुरद रहे थे पैरों से । घबराहट में जो भी सुना , डर कर बात को कर दी टाल । बिगड़ चुके थे अपने हाल ....💞. ..📚..✍🏼..मनीषा ©Manisha Pandey

#writingcommunity #hindiwriters #hindiwriting #hindiquotes #hindikavita #hindilovers  ..📚..✍🏼
याद है मुझको पेड़ के नीचे ,
बैठ के मुझसे पूछा सवाल ।
बिन देखे ही हाँ या ना में ,
बिगड़ चुके थे अपने हाल ।

कुछ धरती के सीने पर ,
खुरद रहे थे पैरों से ।
घबराहट में जो भी सुना ,
डर कर बात को कर दी टाल ।
बिगड़ चुके थे अपने हाल ....💞.

 ..📚..✍🏼..मनीषा

©Manisha Pandey

हाँ ..सब याद है...😌 याद है मुझको पेड़ के नीचे , बैठ के मुझसे पूछा सवाल । बिन देखे ही हाँ या ना में , बिगड़ चुके थे अपने हाल । कुछ धरती के सीने पर ,

8 Love

कुछ वक्त ठहर जाते तो , बेवजह ये दिल न तड़पता । हमसे बेरुख़ी क्यूँ , ख़ामोश वादियों में। हल्की मुस्कराहट तेरी.. यादों में जकड़ता। बेवजह ये दिल न तड़पता । ..✍🏼..मनीषा 💞 ©Manisha Pandey

#hindiwriting #hindipoetry #pocommunity #poetlover #OneSeason  कुछ वक्त ठहर जाते तो ,
बेवजह ये दिल न तड़पता ।

हमसे बेरुख़ी क्यूँ ,
ख़ामोश वादियों में।
हल्की मुस्कराहट तेरी..
 यादों में जकड़ता।
बेवजह ये दिल न तड़पता ।
..✍🏼..मनीषा 💞

©Manisha Pandey

मन अभी थोड़ा सा भरा हुआ, फ़िर कोई बिछड़े नहीं , इस बात से डरा हुआ। 📚..✍🏼मनीषा💞 #hindipoetry #pocommunity #Poet #Lines #hindiwriting #poetlover

11 Love

Trending Topic