मानवेन्द्र सिंह

मानवेन्द्र सिंह

उड़ता परिंदा जो कभी कैद होना नही चाहता😊

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Alone एक याद है तेरी जो ज़ेहन में रहती है हमेशा एक तुम हो बिन देखे गुजर जाया करते हो।। - मानवेन्द्र ©Manvendra Singh

#alone  Alone   एक याद है तेरी जो ज़ेहन में रहती है हमेशा
एक तुम हो बिन देखे गुजर जाया करते हो।।
- मानवेन्द्र

©Manvendra Singh

#alone

8 Love

मैं चाहता हूँ सर्वस्व तुम पर अर्पण कर दूँ, अतीत के हर दर्द का मैं आज तर्पण कर दूँ। तुम मुझे बांध लो अपने नैनों के पाश में, और मैं तुम्हारे समक्ष आत्मसमर्पण कर दूँ। -मानवेन्द्र ©Manvendra Singh

 मैं चाहता हूँ सर्वस्व तुम पर अर्पण कर दूँ,
अतीत के हर दर्द का मैं आज तर्पण कर दूँ।
तुम मुझे बांध लो अपने नैनों के पाश में,
और मैं तुम्हारे समक्ष आत्मसमर्पण कर दूँ।

-मानवेन्द्र

©Manvendra Singh

मैं चाहता हूँ सर्वस्व तुम पर अर्पण कर दूँ, अतीत के हर दर्द का मैं आज तर्पण कर दूँ। तुम मुझे बांध लो अपने नैनों के पाश में, और मैं तुम्हारे समक्ष आत्मसमर्पण कर दूँ। -मानवेन्द्र ©Manvendra Singh

9 Love

"इश्क़" इश्क़ इश्क़ है किसी की याद किसी की फ़िक्र है कभी दिल का चैन कभी करार है कभी जीत है कभी हार है इश्क़ घाव है मन का भाव है इश्क़ पतझड़ भी इश्क़ बहार भी इश्क़ रश्क भी इश्क़ अश्क़ भी इश्क़ कभी रंगीन कभी बदरंग भी इश्क़ जन्नत भी इश्क़ जहन्नुम भी इश्क़ इबादत भी इश्क़ कयामत भी इश्क़ पत्थर भी इश्क़ हीरा भी इश्क़ कभी राधा इश्क़ मीरा भी। -मानवेन्द्र ©Manvendra Singh

 "इश्क़"
इश्क़ इश्क़ है
किसी की याद
किसी की फ़िक्र है
कभी दिल का चैन
कभी करार है
कभी जीत है
कभी हार है
इश्क़ घाव है
मन का भाव है
इश्क़ पतझड़ भी
इश्क़ बहार भी
इश्क़ रश्क भी 
इश्क़ अश्क़ भी
इश्क़ कभी रंगीन
कभी बदरंग भी
इश्क़ जन्नत भी
इश्क़ जहन्नुम भी
इश्क़ इबादत भी
इश्क़ कयामत भी
इश्क़ पत्थर भी
इश्क़ हीरा भी
इश्क़ कभी राधा
इश्क़ मीरा भी।
-मानवेन्द्र

©Manvendra Singh

"इश्क़" इश्क़ इश्क़ है किसी की याद किसी की फ़िक्र है कभी दिल का चैन कभी करार है कभी जीत है कभी हार है इश्क़ घाव है मन का भाव है इश्क़ पतझड़ भी इश्क़ बहार भी इश्क़ रश्क भी इश्क़ अश्क़ भी इश्क़ कभी रंगीन कभी बदरंग भी इश्क़ जन्नत भी इश्क़ जहन्नुम भी इश्क़ इबादत भी इश्क़ कयामत भी इश्क़ पत्थर भी इश्क़ हीरा भी इश्क़ कभी राधा इश्क़ मीरा भी। -मानवेन्द्र ©Manvendra Singh

10 Love

बदलते रहते है किरदार उसके मौसम की तरह पत्तियों पर फिसलती किसी शबनम की तरह -मानवेन्द्र ©Manvendra Singh

 बदलते रहते है किरदार उसके मौसम की तरह
पत्तियों पर फिसलती किसी शबनम की तरह
-मानवेन्द्र

©Manvendra Singh

बदलते रहते है किरदार उसके मौसम की तरह पत्तियों पर फिसलती किसी शबनम की तरह -मानवेन्द्र ©Manvendra Singh

8 Love

हिम्मत है,जुनून है,जज्बा है और हौसला क्या हुआ जो कर्मपथ पर फूल न खिला मैं पसीने से अपने सपनो की प्यास बुझाऊंगा संघर्ष के बीज बोकर,सफलता का वृक्ष उगाऊंगा -मानवेन्द्र ©Manvendra Singh

#Rose  हिम्मत है,जुनून है,जज्बा है और हौसला 
क्या हुआ जो कर्मपथ पर फूल न खिला
मैं पसीने से अपने सपनो की प्यास बुझाऊंगा
संघर्ष के बीज बोकर,सफलता का वृक्ष उगाऊंगा
-मानवेन्द्र

©Manvendra Singh

#Rose

10 Love

हार कर भी जीतने का हुनर रखते है हो जाये ग़र देर कभी सबर रखते है वो सोचते है कि हमे मालूम नही कुछ उन्हें क्या पता,हम हर बात का खबर रखते है -मानवेन्द्र ©Manvendra Singh

#MereKhayaal  हार कर भी जीतने का हुनर रखते है
हो जाये ग़र देर कभी सबर रखते है
वो सोचते है कि हमे मालूम नही कुछ
उन्हें क्या पता,हम हर बात का खबर रखते है
-मानवेन्द्र

©Manvendra Singh

#MereKhayaal

11 Love

Trending Topic