Vrunda

Vrunda Lives in Solapur, Maharashtra, India

it's always very necessary to give wings to what you want to achieve

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

माना की तुमसे बेपनाह, बेहद मुहोब्बत करते हैं, पर बात दर असल ये हैं की, हम को खुदसे जरा जादा ही मुहोब्बत हैं| ❤️ वृंदा ❤️ ©Vrunda

#self_love #thought #Quotes #Truth #alone  माना की तुमसे बेपनाह, बेहद मुहोब्बत करते हैं,
पर बात दर असल ये हैं की,
हम को खुदसे जरा जादा ही मुहोब्बत हैं| 

❤️ वृंदा ❤️

©Vrunda

self love #alone #thought #Life #true #Feel #Truth #Self #self_love #Love #Dil

10 Love

तमीज से बात कीजिए जनाब, तहजीब हम भी नही भूलेंगे। ❤️ वृंदा ❤️ ©Vrunda

#experience #Identity #Attitude #Quotes #Shayar  तमीज से बात कीजिए जनाब,
तहजीब हम भी नही भूलेंगे।

❤️ वृंदा ❤️

©Vrunda

तरब का माहौल हैं हर तरफ, हम एक तरफ है, हमारी जान एक तरफ। ❤️ वृंदा ❤️ Tarab - Joy ©Vrunda

#dildiyangallan #betrayal #kahaani #Quotes #Shayar  तरब का माहौल हैं हर तरफ,
हम एक तरफ है, हमारी जान एक तरफ।

❤️ वृंदा ❤️

Tarab - Joy

©Vrunda

पता नही क्यों पर खुद को ही बदली बदली सी लगती हूं, अपनों में ही हूं, फिर भी ना जाने क्यों पराई सी लगती हूं, हूं तो दृश्य ही , फिर भी ना जाने क्यों परछाई सी लगती हूं, यू तो लाखोंकी भीड़ हैं आसपास , फिर भी ना जाने क्यों अकेली सी हूं। ❤️ वृंदा ❤️ ©Vrunda

#Main_akeli #Top  पता नही क्यों पर खुद को ही बदली बदली सी लगती हूं,
अपनों में ही हूं, फिर भी ना जाने क्यों पराई सी लगती हूं,
हूं तो दृश्य ही , फिर भी ना जाने क्यों परछाई सी लगती हूं,
यू तो लाखोंकी भीड़ हैं आसपास , फिर भी ना जाने क्यों अकेली सी हूं।

❤️ वृंदा ❤️

©Vrunda
#independenceday2022 #Deshbhakti #repost  ये फक्र की बात हैं कि भारत हमारा देश हैं,
हम भारत के निवासी हैं,
बहुत सारी भाषाओं का मेल जहा हम देख सकते हैं,
बहुत सारे अलग अलग धर्म के लोग जहा पाए जाते हैं,
हाँ, वो मिट्टी भारत की ही है जो अपने अंदर न जाने कितने शहीद हिरोंसे नवाजी गयी हैं,
अफसोस कि बात तो ये हैं ना कि यहां स्वतंत्रता सबको मिली थी, पूरा देश ही स्वतंत्र हुआ था,पर ...........
पर कुछ तुच्छ से लोग इसे अपराध करनेकी स्वतंत्रता समझते हैं,
बेटी- बहन खुद की हो तो सम्भाल कर रखते हैं, पर दूसरोंकी हो तो उनके गिरेबान में हाथ डालनेकी स्वतंत्रता समझते हैं,
अपनी मर्जी से जिने का मतलब किसी का कत्ल करनेकी स्वतंत्रता समझते हैं,
यार, देखो कितना सुंदर और सुशील देश हैं हमारा,
पर कुछ लोगोंने इसको अपराध करनेका अड्डा बना रखा हैं,
देशभक्ति के गीत गा लेनेसे मुल्क से मुहोब्बत मालूम नही होती,
देश को अपना समझ कर उसके प्रति अपनी जिम्मेदारियोको समझकर पूरा करना वतन से मुहोब्बत बया करने समान हैं,
कुछ बेहतरीन सितारे इस भारत की धरती पर उतर आए है,
पर पूरा का पूरा भारत सितारोंसे लतपत है ,
हम भारत मे रहते हैं और भारत हमारा देश हैं,
कूड़ा कूड़ेदान में ही फेकना भी देशभक्ति ही हैं,
लडकियोंको सुरक्षित जीवन देना भी देशभक्ति ही हैं,
अपराध छोड़ देश के भलाई के लिए ही अपनी हर एक सांस लेना भी देशभक्ति ही हैं,
भारत की गरिमा बरकरार रखने के लिए सीने में गोली खाना भी देशप्रेम हैं,
अपने सीने पर पत्थर रख अपने घर के उजाले को भारत माता की रक्षा करने भेजना भी देश प्रेम हैं,
मत भूलो दोस्तो ,
भारत हमारी माता है,और हम उनके बच्चे हैं,
 हर हाल में हमारा झंडा ऊंचा ही रहे ये हम सब भारतवासियोंका फर्ज हैं,
अलग अलग ही सही पर हम सब एक हैं,
सो बातोंकी एक बात हमारा भारत महान हैं।

स्वतंत्रता दिवस की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं।

जय हिंद।
वंदे मातरम।

❤️ वृन्दा ❤️
#Repost

©Vrunda

सुनो दुनिया वालों, आज में अपना दिल तोड़ आई हूं, अपनी मौत का इंतेजाम सरेआम कर आई हूं। 🖤 वृंदा 🖤 ©Vrunda

#Life_Experiences #brockenheart #SAD  सुनो दुनिया वालों,
आज में अपना दिल तोड़ आई हूं,
अपनी मौत का इंतेजाम सरेआम कर आई हूं।

🖤 वृंदा 🖤

©Vrunda
Trending Topic