शब्दों के जादूगर

शब्दों के जादूगर

हृदय की क्या व्यथा है राज सारा खोल देती हैं, जुबां जब कह नहीं पाती तो आंखें बोल देती हैं। कवि विनय आनंद

https://youtube.com/@shabdon_ke_jadugar?si=ePk643OUGL8eRprb

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #goodnightimages  White आंसू जब सम्मानित होंगे मुझको याद किया जाएगा
जहां प्रेम का चर्चा होगा मेरा नाम लिया जाएगा।

मान-पत्र मैं नहीं लिख सका राजभवन के सम्मानों का
मैं तो आशिक रहा जनम से सुंदरता के दीवानों का
लेकिन था मालूम नहीं ये केवल इस ग़लती के कारण
सारी उम्र भटकने वाला, मुझको शाप दिया जाएगा।

खिलने को तैयार नहीं थीं तुलसी भी जिनके आँगन में
मैंने भर-भर दिए सितारे उनके मटमैले दामन में
पीड़ा के संग रास रचाया आंख भरी तो झूमके गाया
जैसे मैं जी लिया किसी से क्या इस तरह जिया जाएगा।

काजल और कटाक्षों पर तो रीझ रही थी दुनिया सारी
मैंने किंतु बरसने वाली आंंखों की आरती उतारी
रंग उड़ गए सब सतरंगी तार-तार हर सांस हो गई
फटा हुआ यह कुर्ता अब तो ज़्याद नहीं सिया जाएगा

जब भी कोई सपना टूटा मेरी आंख वहां बरसी है
तड़पा हूं मैं जब भी कोई मछली पानी को तरसी है,
गीत दर्द का पहला बेटा दुख है उसका खेल खिलौना
कविता तब मीरा होगी जब हंसकर जहर पिया जाएगा।

@gopal Das Neeraj ji

©शब्दों के जादूगर
#कविता #love_shayari  White हम सायादार पेड़ ज़माने के काम आए
जब सूखने लगे तो जलाने के काम आए

तलवार की नेयाम कभी फेंकना नहीं
मुमकिन है दुश्मनों को डराने के काम आए

कच्चा समझ के बेच न देना मकान को
शायद कभी ये सर को छुपाने के काम आए

ऐसा भी हुस्न क्या कि तरसती रहे निगाह
ऐसी भी क्या ग़ज़ल जो न गाने के काम आए

वह दर्द दे जो रातों को सोने न दे हमें
वह ज़ख़्म दे जो सबको दिखाने के काम आए

मुनव्वर राना

©शब्दों के जादूगर

#love_shayari

261 View

#कोट्स #Moon  Suno Chaand  तुझको मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी,
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी!

c/p

©शब्दों के जादूगर

#Moon

90 View

#विचार #love_shayari  White बात ऐसी भी भला आपमें क्या रखी है
एक दीवाने ने जमीं सिर पे उठा रखी है
इत्तेफाकन कहीं मिल जाये तो कहना उससे
तेरे शायर ने बड़ी धूम मचा रखी है..!!

©शब्दों के जादूगर

#love_shayari

153 View

जब प्यार नहीं है तो भुला क्यूँ नहीं देते ख़त किस लिए रक्खे हैं जला क्यूँ नहीं देते किस वास्ते लिक्खा है हथेली पे मिरा नाम मैं हर्फ़-ए-ग़लत हूँ तो मिटा क्यूँ नहीं देते हसरत जयपुरी ©शब्दों के जादूगर

#कविता #TereHaathMein  जब प्यार नहीं है तो भुला क्यूँ नहीं देते 
ख़त किस लिए रक्खे हैं जला क्यूँ नहीं देते 

किस वास्ते लिक्खा है हथेली पे मिरा नाम 
मैं हर्फ़-ए-ग़लत हूँ तो मिटा क्यूँ नहीं देते 

हसरत जयपुरी

©शब्दों के जादूगर
#शायरी #Couple  White मुझको ज्ञात नहीं है प्रियतम! 
क्या बतलाऊँ, कैसे?
मैंने निश्छल मन से तुमको 
चाहा बिल्कुल वैसे- 
जैसे शिव जी रमे हुए हों अपनी शैलकुमारी में
सिर्फ़ तुम्हारे ख़्वाब रखे हैं आँखों की अलमारी में

©शब्दों के जादूगर

#Couple

135 View

Trending Topic