anjali chaudhary

anjali chaudhary Lives in Faridabad, Haryana, India

I am not unique or something which is out of your mind but i am the one who need someone to read my heart or the head"❣

  • Latest
  • Popular
  • Video
#FatherLove #Happiness #Marriage #love❤ #rituals  Satyanarayan ji का  आव्हान है 
प्रेम पूर्ण बिटिया की  शादी का आगाज है 
बरसों से  संजोए सपनों की आज से शुरूवात है 
जिगर के टुकड़े के विवाह के महीने का ये साल है 
इस  वक्त से अब दिल को थामा है 
नए जीवन मे बस वो खुश रहें ये ठानी है l

©anjali chaudhary
#Yaad❤️ #Happiness #Nostalgia #bachapan #yaadein  उसकी बातों में मासूमियत क्या खूब झलकती थी 
चाँद तारों परियों और रानी की दुनिया में वो रहती थी 
उसकी चेहरे पर काजल रात्रि सी सुकून थी 
हाथों में सिक्के लिए वो सपने सब हासिल कर लेने की बुनती थी 
वो बचपन की गुड़िया रानी घर में सबकी मुस्कान का गुल्लक थी

©anjali chaudhary
 iss mashruf zindagi se kaise waqt nikal jata ,
khushiyon  mai shabd kaise kam pad jate,
dard mai kaise ye kalam chal jaate h
ashaq kyu ye sukhe pad jaate.
raat ki khamoshi se talaqat kaise purane mil jaate hai ,
tanhayion mai ye gazal hi bs kyu humare sang hona farmate hai.

©anjali chaudhary

#lalishq #SAD #Raat #lonely

198 View

#romanticstory  Arz kiya hai aise na thodi acha hota hai
Bhala kisto mai kaise ishq saccha hota hai
Waqt mile toh farmane se thodi na koi apna hota hai
Bhala aise kaise safar-e-zindagi mai koi sathi saccha hota hai

©anjali chaudhary
#originalcontent #samay  "2 july 2023"
घड़ी  हाथ में  लिए एक  सवाल ने  मुझे  हकीकत-ए- जिंदगी बताया 
जिसे मन ने तो माना पर दिल ने ठुकराया 
घर  आते ही  आँखें  ये सवाल करती है 
मम्मी कहाँ हो? तुम्हारे  कुछ  पल  भी  ना  दिखने पर  बवाल  करती  थी 
वहीं  सवाल  अब  दिल कहता है 
मम्मी क्यूँ नहीं  है? नम आँखों सहित ये सवाल  karta है 
रोज  तुझे देखे बिना  रहना  बुरा  सपना  लगता है 
दिल  डरता है, पर  फिर तेरे अपनों के लिए सम्भाल रही हूँ
कभी टूट रही हूँ कभी उठ रही हूँ 
बस तेरी यादों मे जी रही हूँ 
माँ

©anjali chaudhary
 जिंदगी  तूने  ये  कब  सिखाया 
कब  कोमल  दिल  में  पत्थरों सा भाव  लाया 
क्यूँ  परायों  को  अपना  बनवाया,  फ़िर  अजनबी बनाया 
कैसे अपनों  के  रिश्तों  में दरारें लाया 
आखिर क्यूँ ये नकाब लगाने की मज़बूरी बनाया

©anjali chaudhary

जिंदगी तूने ये कब सिखाया कब कोमल दिल में पत्थरों सा भाव लाया क्यूँ परायों को अपना बनवाया, फ़िर अजनबी बनाया कैसे अपनों के रिश्तों में दरारें लाया आखिर क्यूँ ये नकाब लगाने की मज़बूरी बनाया ©anjali chaudhary

66 View

Trending Topic