harf-e-gum

harf-e-gum

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी  भूला कहाँ हूँ मयक़दे, रह-गुज़र हूँ तिरा
ज़िंदगी से नाराज़ हूँ, हम-सफ़र हूँ तिरा

बिता देता हूँ पल-दर-पल, सोहबती तिरे
इशरतों में जिता हूँ, क्या असर हूँ तिरा

©harf-e-gum

भूला कहाँ हूँ मयक़दे, रह-गुज़र हूँ तिरा ज़िंदगी से नाराज़ हूँ, हम-सफ़र हूँ तिरा बिता देता हूँ पल-दर-पल, सोहबती तिरे इशरतों में जिता हूँ, क्या असर हूँ तिरा ©harf-e-gum

108 View

#शायरी #love_shayari  White बे-सब्र हुआ हूँ ज़िंदगी मुझे दवा चाहिए
मिट जाए जलन दिल से दुआ चाहिए

न जाने कितनी मऱतबा ढूँढ़ता हूँ मैं उसे
मुझे ज़िंदगी की खोई हुई हवा चाहिए

कभी सोहबती थे अहबाब, हम-नफ़स
अब सोहबती उनके मेरी हमनवा चाहिए

©harf-e-gum

#love_shayari

135 View

#emotional_sad_shayari #शायरी  White अज़ीब चली है ज़िंदगी जो तन्हाई में है
ख़ुदी से दूर यह न जाने क्यों जुदाई में है

बे-शक है नाराज़ इसे मनाएँ तो मनाएँ कैसे
हमीं से खफ़ा ज़िंदगी यह बे-वफ़ाई में है

डूबे तो डूबे कहाँ जिसे इसे इशरत हो दोस्त
यह उभरती बहुत जब की ग़मी गहराई में है

©harf-e-gum
#शायरी #SunSet  White अश'आर-ए-ग़जल में यह लम्हा क़ैद-ए-नज़र हो जाएँ
सोहबत तुम्हारे पल-दर-पल गुज़रे वो रह-ए-सफ़र हो जाएँ

दिल-ए-नादाँ चाहत रखता और भी क्या जब पास हो तुम
अमनवाँ ग़र यह शाम तब्दील सुनहरी रात बन साथ गुज़र हो जाएँ

©harf-e-gum

#SunSet

126 View

#शायरी #Likho  टूटे है ख़ुदी में तो बताना मुस्कान कहाँ से लाऊँ
आब-ए-चश्म बहाने फ़िर यहाँ आस्मान कहाँ से लाऊँ

अंजान रखा है उसे दर्द-ए-दिल से कहीं टूटे न वो
मिरी ख़ामोशियाओं को पहचान वो अंजान कहाँ से लाऊँ

©harf-e-gum

#Likho

90 View

#शायरी #SAD  White लिखते है ज़ुबाँ अपनी तो इत्तेफ़ाक नज़र खूब आएँ
दिल तोड़ आएँ श'हर उस तो रह-ए-सफ़र खूब आएँ

दास्ताँ सुनाएँ किसे दर्द-ए-दिल की अहबाब मिरे बता
अपनी ही दास्ताँ में घोलकर दर्द-ए-जिग़र खूब आएँ

©harf-e-gum

#SAD

90 View

Trending Topic