Poonam Aggarwal'मीता'

Poonam Aggarwal'मीता' Lives in Delhi, Delhi, India

http://kavitakpanne.blogspot.com/search?updated-max=2013-09-14T01:32:00-07:00&max-results=7&start=7&by-date=false&m=1

  • Latest
  • Popular
  • Video

लफ्ज़ बुनते हुए मेरी कल्पना में सिर्फ तुम थे जब लिखी कविता हर्फ़ में सिर्फ तुम ही तुम थे तुमसे रिश्ता कुछ ऐसा बन गया है अब 'मीता' जागते हुए संग तुम ख्वाबों में भी तुम ही तुम थे ©Poonam Aggarwal'मीता'

#लफ्ज़_इश्क़_के #शायरी #notojoshayari #shayrilove #तुम  लफ्ज़ बुनते हुए मेरी कल्पना में सिर्फ तुम थे
जब लिखी कविता हर्फ़ में सिर्फ तुम ही तुम थे
तुमसे रिश्ता कुछ ऐसा बन गया है अब 'मीता'
जागते हुए संग तुम ख्वाबों में भी तुम ही तुम थे

©Poonam Aggarwal'मीता'

हकीकत के आईने में रिश्तों को बदलते देखा है मुश्किलों में दोस्तों को भी मुँह मोड़ते देखा है ए जिंदगी, कब तक आजमाइशों से गुजरे हम हमने मौत को भी साँसों का हिसाब लगाते देखा है।। ©Poonam Aggarwal'मीता'

#प्यार #शायरी #हकीकत #मौत #nojohindi  हकीकत के आईने में रिश्तों को बदलते देखा है मुश्किलों में दोस्तों को भी मुँह मोड़ते देखा है
 ए जिंदगी, कब तक आजमाइशों से गुजरे हम 
हमने मौत को भी साँसों का हिसाब लगाते देखा है।।

©Poonam Aggarwal'मीता'

ना जाने यह तुझसे कैसा नाता है दिल को सनम तू ही भाता है चल रही है शहर में हवा नयी नयी सी हर झोंका तेरा ही पैगाम लाता है होश नहीं है अब, बेकाबू यह दिल है इश्क तेरा रूह को बेचैन कर जाता है नींद उड़ गई है हालात नाशुक्रे हैं खयालों में अब तू ही तू नजर आता है आ, आकर छेड़ कोई ग़ज़ल प्रेम की एक मिसरा इश्क का कहँकशां लगाता है शब्द भी अब तो उड़े उड़े जाते हैं 'मीता' बज़्म में बस अब तू ही तू नजर आता है।। ©Poonam Aggarwal'मीता'

#प्रेम #शायरी #इश्क़ #मीता #nojotogzl  ना जाने यह तुझसे कैसा नाता है 
दिल को सनम तू ही भाता है 

चल रही है शहर में हवा नयी नयी सी 
हर झोंका तेरा ही पैगाम लाता है

 होश नहीं है अब, बेकाबू यह दिल है 
इश्क तेरा रूह को बेचैन कर जाता है 

नींद उड़ गई है हालात नाशुक्रे हैं 
खयालों में अब तू ही तू नजर आता है 

आ, आकर छेड़ कोई ग़ज़ल प्रेम की 
एक मिसरा इश्क का कहँकशां लगाता है
 
शब्द भी अब तो उड़े उड़े जाते हैं 'मीता'
 बज़्म में बस अब तू ही तू नजर आता है।।

©Poonam Aggarwal'मीता'

ढेर सारी खुशियाँ लाना मुस्कुराते पैगाम लाना जो गम दिए बीते साल ने खुशियों से झोली भर जाना।। ©Poonam Aggarwal'मीता'

#शायरी #मीता #2021Wishes  ढेर सारी खुशियाँ लाना
मुस्कुराते पैगाम लाना
जो गम दिए बीते साल ने
खुशियों से झोली भर जाना।।

©Poonam Aggarwal'मीता'

#मीता #nojoto#2021 #2021Wishes

12 Love

बहुत पढ़ लिया तुझे ए जिंदगी कब तक सहें तेरी बेवफाई। बहुत सता लिया तूने ए जिंदगी बता अब किससे कहें तेरी बेवफाई। छल लिया हमें छल से तुने ए जिंदगी अब आंसू भी ना कहें तेरी बेवफाई। मेरे दिल को तार-तार किया तूने ए जिंदगी अब उदासी भी ना सुने तेरी बेवफाई। वादा-ए-इश्क भी तोड़ा तूने ए जिंदगी कैसे गुनगुनायें तेरी ये जरा सी बेवफाई।।

#जिंदगी💔 #nojotohindi❤️🙏 #बेवफाई #कविता #आँसूं  बहुत पढ़ लिया तुझे ए जिंदगी 
कब तक सहें तेरी बेवफाई।

बहुत सता लिया तूने ए जिंदगी
 बता अब किससे कहें तेरी बेवफाई।

छल लिया हमें छल से तुने ए जिंदगी 
अब आंसू भी ना कहें तेरी बेवफाई।

मेरे दिल को तार-तार किया तूने ए जिंदगी 
अब उदासी भी ना सुने तेरी बेवफाई।

वादा-ए-इश्क भी तोड़ा तूने ए जिंदगी 
कैसे गुनगुनायें तेरी ये जरा सी बेवफाई।।

चीन में लिया जन्म नाम पड़ा कोरोना आतंकी वायरस से जीवन रहे खोना। सामाजिक व्यवहार से कुछ दिन रहो दूर हाथ जोड़ नमस्ते करो भारत का दस्तूर । रखो उपवास रोग प्रतिरोधक होता पुष्ट पी लो तुलसी लौंग हो दूर वायरस दुष्ट । करें संकल्प दे सब जन सरकार का साथ सब मिलजुल कर संकट में मिलाएं अपने हाथ।

#कोरोना_वायरस #कविता #सरकार #भारत #nojotohindi  चीन में लिया जन्म नाम पड़ा कोरोना 
आतंकी वायरस से जीवन रहे खोना।
 
सामाजिक व्यवहार से कुछ दिन रहो दूर 
हाथ जोड़ नमस्ते करो भारत का दस्तूर ।

रखो उपवास रोग प्रतिरोधक होता पुष्ट 
पी लो तुलसी लौंग हो दूर वायरस दुष्ट ।

करें संकल्प दे सब जन सरकार का साथ 
सब मिलजुल कर संकट में मिलाएं अपने हाथ।
Trending Topic