Jai Singh Hindi Dictionary

Jai Singh Hindi Dictionary Lives in New Delhi, Delhi, India

jaisinghhindidictionary on Instagram दुनिया में आगमन 5 मार्च शायर का अफसाना, सोच समझ के दिल लगाना, मास्टर्स ऑफ आर्ट्स राजनीतिक विज्ञान प्रथम वर्ष, बी. ए. स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय, 8750280880

https://www.facebook.com/profile.php?id=100021978563745

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #lakeview  ओ सजनी रे किस्मत में नहीं हो तुम 
तो क्या हुआ,

ओ सजनी रे मोहब्बत तुमसे आगे
 भी बेशुमार करेंगे,

ओ सजनी रे तुम्हारी तस्वीर, यादों और 
बातो को संभाल कर रखेंगे,

ओ सजनी रे जो तेरे लिए जो करते 
आए है वो आगे भी करते रहेंगे।

मेरी प्यारी सजनी

©Jai Singh Hindi Dictionary

#lakeview मेरी प्यारी सजनी @Miss..Aarvi @SwaTripathi @Suhani Tiwari Dhyaan mira @Riddhi Shukla

126 View

White आपका एक वोट तय करेगा, आने वाले बुरे और अच्छे दिन का, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार ,महंगाई का, देश की बरबादी और आबादी का, ये एक वोट तुम्हे तुम्हारे अधिकारों से वंचित या स्वतंत्र करा सकता है, सिर्फ एक वोट और सबकुछ परवर्तित कर सकता है। जय हिंद जय भारत ©Jai Singh Hindi Dictionary

#विचार #VoteForIndia  White आपका एक वोट तय करेगा,

 आने वाले बुरे और अच्छे दिन का,

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार ,महंगाई का,

देश की बरबादी और आबादी का,

ये एक वोट तुम्हे तुम्हारे अधिकारों से वंचित या स्वतंत्र करा सकता है,

सिर्फ एक वोट और सबकुछ 
परवर्तित कर सकता है।

जय हिंद जय भारत

©Jai Singh Hindi Dictionary
#atthetop  उसमे,
उस सा,
उसके बाद कुछ न देखा,

उसको जो देखा,
तो इस कदर देखा,

मानो के मोहब्बत में सबकुछ है देखा,
हम जिसे चाहते है,

वो भी हमे चाहें,

एक तरफा मोहब्बत में तुमने कभी है ऐसा देख।

©Jai Singh Hindi Dictionary

#atthetop मुहब्बत Sudha Tripathi @Shonali chohan @Suhani Tiwari @Miss..Aarvi @Riddhi Shukla

54 View

#कविता #brokenlove  मेरा क्रोध मुझसे भी वाकिफ नहीं ,
तो तुम मुझसे क्या ही रूबरू होगे ,
तेरा होना मेरे बस में न सही ,
तुम मुझे क्यों ही तवज्जो दोगे,
ये तो  समन्दर जैसी आँखों का दोष है ,
वरना डूबते तो हम भी नहीं,
मुस्कुराने की वजह भी तुम ,
वरना मुस्कुराना भूल गए थे हम,
चेहरे का नूर भी कितना कमाल का है,
जो देख ले तो देखता रह जाये,
तुमसे मिलन तो असंभव है,
मगर कभी कभी तो टकराना होगा,
फ़िक्र मुझे भी है तुम्हारी ,
करती तुम भी हो फ़िक्र हमारी,
ये तो नजरे है दुनिया की हम पर ,
वरना दिखाते दुनिया को भी मोहब्बत हमारी,
चेहरे की मासूमियत भी कितना कमाल की है ,
फ़िदा तो होना ही था तुम पर,
अब मैं तुम्हे उस नज़र देखता हूँ,
जिस नज़र कोई तुम्हे कोई नही देखता।

©Jai Singh Hindi Dictionary

#brokenlove मासूमियत। Dhyaan mira @Anshu writer @Miss..Aarvi @SwaTripathi @Suhani Tiwari

136 View

#विचार

Sathi re sathi re marke bhi

203 View

#शायरी

धूप में तुझ से ठंडक

95 View

Trending Topic