Aditya Yadav

Aditya Yadav

"सीखता अनुभव से मैं और खेलता हूं काव्य से, लिखने का यह हुनर मिला मुझे मेरे सौभाग्य से, हो चुकी है प्रीति मुझको अब साहित्य के संसार से, कर सकूंगा मैं परिवर्तन अब साहित्य के विस्तार से।" ✍️-आदित्य यादव उर्फ़ 'कुमार आदित्य यदुवंशी'

  • Latest
  • Popular
  • Video

प्रेम को प्रिय यूं उंगलियों से मत जोड़िए, प्रेम में दिल का दिल से जुड़ना जरूरी है। ©Aditya Yadav

#शायरी #happypromiseday  प्रेम को प्रिय यूं उंगलियों से मत जोड़िए,
प्रेम में दिल का दिल से जुड़ना जरूरी है।

©Aditya Yadav

वो प्यार प्यार ही क्या जो रोज जताना पड़ता हो। तुमसे करते प्यार बहुत ये रोज बताना पड़ता हो।। ऐसा लगता है जैसे कि तुमने नादानी पाल रखी। लगता है जैसे गुरूर से हो दोस्ती तुमने पाल रखी।। वहां प्रेम नहीं हो सकता जहां अहसास करना पड़ता हो। करते हैं तुमसे प्यार मगर इसका तुमको अहसास नहीं, स्वीकृत होगा इजहार मेरा ऐसी मुझको कोई आस नहीं, तुम्हारी भाव-भंगिमा बता देती है प्यार-नफ़रत के लक्षण, ये प्यार भरी फरवरी है फिर भी मेरे लिए कुछ खास नहीं। वहां प्रेम नहीं हो सकता जहां आपस में सताना पड़ता हो।। लफ़्ज़ों में रूखापन का होना भी प्यार नहीं होता है। प्रेम के बदले मिले प्रेम ही यह हर बार नहीं होता है।। रखते क्यों हो तुम प्रेम में कुछ पाने की अभिलाषा। आदान-प्रदान मुक्त होती है सच्चे प्रेम की परिभाषा।। वहां प्रेम नहीं कभी हो सकता जहां ऐंठ दिखाना पड़ता हो।           आदित्य यादव उर्फ      - कुमार आदित्य यदुवंशी ✍️ ©Aditya Yadav

#कविता #onesidedlove  वो प्यार प्यार ही क्या जो रोज जताना पड़ता हो।
तुमसे करते प्यार बहुत ये रोज बताना पड़ता हो।।
ऐसा लगता है जैसे कि तुमने नादानी पाल रखी।
लगता है जैसे गुरूर से हो दोस्ती तुमने पाल रखी।।
वहां प्रेम नहीं हो सकता जहां अहसास करना पड़ता हो।

करते हैं तुमसे प्यार मगर इसका तुमको अहसास नहीं,
स्वीकृत होगा इजहार मेरा ऐसी मुझको कोई आस नहीं,
तुम्हारी भाव-भंगिमा बता देती है प्यार-नफ़रत के लक्षण,
ये प्यार भरी फरवरी है फिर भी मेरे लिए कुछ खास नहीं।
वहां प्रेम नहीं हो सकता जहां आपस में सताना पड़ता हो।।

लफ़्ज़ों में रूखापन का होना भी प्यार नहीं होता है।
प्रेम के बदले मिले प्रेम ही यह हर बार नहीं होता है।।
रखते क्यों हो तुम प्रेम में कुछ पाने की अभिलाषा।
आदान-प्रदान मुक्त होती है सच्चे प्रेम की परिभाषा।।
वहां प्रेम नहीं कभी हो सकता जहां ऐंठ दिखाना पड़ता हो।

          आदित्य यादव उर्फ
     - कुमार आदित्य यदुवंशी ✍️

©Aditya Yadav

#onesidedlove

11 Love

यह ऋतुराज कितना मनुहार है, मनुज के दु:खों को हर लेता है। ©Aditya Yadav

#विचार #LongRoad  यह ऋतुराज कितना मनुहार है,
मनुज के दु:खों को हर लेता है।

©Aditya Yadav

#LongRoad

11 Love

हसमुख प्रवृत्ति वाला लड़का भी अब हरदम उदास रहता है, लगता है वो अब मन से हार गया है इसलिए हताश रहता है। ©Aditya Yadav

#विचार #snowpark  हसमुख प्रवृत्ति वाला लड़का भी अब 
हरदम उदास रहता है,
लगता है वो अब मन से हार गया है 
इसलिए हताश रहता है।

©Aditya Yadav

#snowpark

11 Love

स्वप्न करूं साकार अगर सानिध्य आपका मिल जाए, बनकर पुष्प मेरा जीवन भी खुशियों से तब खिल जाए, सींच लूंगा मैं स्वप्न वृक्ष को अपने परिश्रम की ताकत से, डटा रहूंगा मरते दम तक जब तक ना मंजिल मिल जाए। कुमार आदित्य यदुवंशी ✍️ ©Aditya Yadav

#कविता #Success  स्वप्न करूं साकार अगर सानिध्य आपका मिल जाए,
बनकर पुष्प मेरा जीवन भी खुशियों से तब खिल जाए,
सींच लूंगा मैं स्वप्न वृक्ष को अपने परिश्रम की ताकत से,
डटा रहूंगा मरते दम तक जब तक ना मंजिल मिल जाए।

                  कुमार आदित्य यदुवंशी ✍️

©Aditya Yadav

#Success

13 Love

सर्दी में चाय का बार-बार पीना सर्दी से राहत के लिए जितना ही अच्छा है, उतना ही गर्मी में चाय का बार-बार पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ©Aditya Yadav

#विचार #teatime  सर्दी में चाय का बार-बार पीना सर्दी
 से राहत के लिए जितना ही अच्छा है, 
उतना ही गर्मी में चाय का बार-बार 
पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

©Aditya Yadav

#teatime

18 Love

Trending Topic