Rishabh Sahu

Rishabh Sahu Lives in Raipur, Chhattisgarh, India

पागल सा शायर है, बड़ा ही बदतमीज़ है।

  • Latest
  • Popular
  • Video

हार कर रुकता नहीं जो उसी मे कुछ बात है। किसी ने क्या खूब कहा हर दिन नई शुरुआत हैं। हार के गम में ही रहना कायरों की जात हैं। शस्त्र उठा, कूच कर हर दिन नई शुरुआत है। तेरी ताक़त तेरी किस्मत खुद तेरे ही हाथ है। जाग जा तैयार हो, हर दिन नई शुरुआत है। ✍rishU

 हार कर रुकता नहीं जो 
उसी मे कुछ बात है। 
किसी ने क्या खूब कहा
हर दिन नई शुरुआत हैं। 

हार के गम में ही रहना
कायरों की जात हैं। 
शस्त्र उठा, कूच कर
हर दिन नई शुरुआत है। 

तेरी ताक़त तेरी किस्मत
खुद तेरे ही हाथ है। 
जाग जा तैयार हो, 
हर दिन नई शुरुआत है। 
      
                        ✍rishU

हार कर रुकता नहीं जो उसी मे कुछ बात है। किसी ने क्या खूब कहा हर दिन नई शुरुआत हैं। हार के गम में ही रहना कायरों की जात हैं। शस्त्र उठा, कूच कर हर दिन नई शुरुआत है। तेरी ताक़त तेरी किस्मत खुद तेरे ही हाथ है। जाग जा तैयार हो, हर दिन नई शुरुआत है। ✍rishU

9 Love

यादें! अच्छी , कुछ बुरी , कुछ बहुत बुरी होतीं हैं । कमबख्त ये कभी पीछा क्यो नहीं छोड़ती हैं ? कोई बताये,कैसे मिले इन यादों से छुटकारा , देती थी खुशी कभी पर अब काटने को दौड़ती हैं ।

#yaade  यादें! अच्छी , कुछ बुरी , कुछ बहुत बुरी होतीं हैं । 
कमबख्त ये कभी पीछा क्यो नहीं छोड़ती हैं ? 
कोई बताये,कैसे मिले इन यादों से छुटकारा , 
देती थी खुशी कभी पर अब काटने को दौड़ती हैं ।

#yaade

4 Love

दास्तान-ए-जिंदगी का बस इतना सा फसाना है, एक आग का दरिया है और झुलसते हुए जाना है। पिछे खड़े बस माँ बाप, सामने पूरा ज़माना है, मची है होड़ यहाँ, नाम और इज़्ज़त कमाना है।

#sadpoetry #Struggle #Zindagi #daastan  दास्तान-ए-जिंदगी का बस इतना सा फसाना है, 
एक आग का दरिया है और झुलसते हुए जाना है। 
पिछे खड़े बस माँ बाप, सामने पूरा ज़माना है, 
मची है होड़ यहाँ, नाम और इज़्ज़त कमाना है।

कभी कभी सोचता हूँ कितनी अजीब होती हैं, राहें!! हमें मंजिल तक तो पहुचाती है, मंजिल से दूर भी तो यही लेकर जाती हैं।

#Nojotoindia #manzil #Rahe  कभी कभी सोचता हूँ
कितनी अजीब होती हैं, 
राहें!!

 

 
हमें मंजिल तक तो पहुचाती है, 
मंजिल से दूर भी तो यही लेकर 
जाती हैं।

राहें #nojoto #manzil #Rahe #Nojotoindia

6 Love

#mypoetry #race #nojoto #nojotoshayari #shayari #shayar #sad #sadpoetry #vocal #lyricsist #voiceartist #nojotoindia #nojotovocal

44 View

क्या कहूँ इस मौसम का है दांव, कभी है धूप तो कभी है छांव। पल में है ख़ुशी तो पल में है गम, कभी अच्छा लगे शहर तो कभी मेरा गाँव।

#mausam  क्या कहूँ इस मौसम का है दांव, 
कभी है धूप तो कभी है छांव। 
पल में है ख़ुशी तो पल में है गम, 
कभी अच्छा लगे शहर तो कभी मेरा गाँव।

#mausam

4 Love

Trending Topic