नशीली कलम

नशीली कलम Lives in Mathura, Uttar Pradesh, India

मेरी बातें सुनकर तुम मेरा ऐतबार मत करना मैं देर से आऊंगा तुम मेरा इंतजार मत करना⚘

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #kalakaksh #nojohindi #Shayar #ishq  सुकूं उसे देखकर कुछ यू 
मिलता है
जब भी उससे मिलता है
दिल खोलकर मिलता है
और चेहरे की रगंत कुछ यू
निखर जाती है यारों
जैसे वसंत के मौसम मे कोई फूल
खिलता है

©नशीली कलम

#विश्वहिंदीदिवस हिन्दी की तरह ही नखरे है उसके भी यारो इक मात्रा गलत हूई नही के पूरी बिगड़ जाती है ©नशीली कलम

#विश्व_हिंदी_दिवस #विश्वहिंदीदिवस #Quotes  #विश्वहिंदीदिवस हिन्दी की तरह ही नखरे है उसके भी यारो
इक मात्रा गलत हूई नही के पूरी बिगड़ जाती है

©नशीली कलम

उसकी आँखो मैं जो ख्बाब है यार वो सारे लाजबाब है ©नशीली कलम

 उसकी आँखो मैं जो ख्बाब है 
यार वो सारे लाजबाब है

©नशीली कलम

shayri @Kalakaksh @Mohit Sharma nojo

5 Love

मैंने उसकी मोहब्बत में ऐसे ऐसे खेल करे है जब उसने हर जगह से ब्लाक कर दिया तो मैंने उसे ई-मेल करे है ©नशीली कलम

#Mobbhat #Quotes #Email  मैंने उसकी मोहब्बत में ऐसे ऐसे खेल करे है 
जब उसने हर जगह से ब्लाक कर दिया तो मैंने 
उसे ई-मेल करे है

©नशीली कलम

उसके बगैर कोई बात खाली नही जाती न ही हो उससे बात ऐसी कोई खाली रात नही जाती और बस एक मर्तबा पहनी थी उसने मेरी कमीज यारो आज कई अरसे हो गये पर उससे उसकी महक नही जाती ❤ ©नशीली कलम

#PARENTS  उसके बगैर कोई बात खाली नही जाती
न ही हो उससे बात ऐसी कोई खाली रात नही जाती
और बस एक मर्तबा पहनी थी उसने मेरी कमीज
यारो
आज कई अरसे हो गये पर उससे उसकी महक नही जाती ❤

©नशीली कलम

खुद को बचाता फिर रहा हूँ मैं सब से एक बस उसने जाना है मुझे अच्छे से जब से ©नशीली कलम

#MusicLove  खुद को बचाता फिर रहा हूँ मैं सब से
एक बस उसने जाना है मुझे अच्छे से जब से

©नशीली कलम
Trending Topic