KrishnaSharma

KrishnaSharma

I am a writer

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #krishnakisayri #lovebeat
#शायरी #lovebeat #Krishna

#Krishna ki sayri #lovebeat

97 View

कविता का शीर्षक: आज का मानव लेखक: कृष्णा शर्मा स्वरचित क्या हुआ आज के इंसा को जो सत्य ना बोला करते हैं है तिमिर अंधेरा जीवन पर इत उत डोला करते हैं हाथों पर बनी लकीरों में तकदीरे ढूंढा करते हैं लालच ही लालच भरा हुआ ना कर्म कोई वह करते हैं ना मानवता है इनमें अब ना कोई भाईचारा है छल कपट झूठ है भरा हुआ इनका बस यही सहारा है ऐसे तो जीवन ना चलता कोई तो इनको समझाए इस अंधकारमय जीवन में कोई तो दीप जला जाए तिनके का मात्र सहारा ही इनमें आशा भर सकता है कोई एक दीप ही इन सब का अंधकार हर सकता है मैं कब कहता हूं इंशां को कि तुम कोई भगवान बनो कुछ ना बन सकते हो गर तो एक अच्छे इंसान बनो कृष्णा हर इंसान को नजरों से तोला करते हैं क्या हुआ आज के इंसान को जो सत्य ना बोला करते हैं है तिमिर अंधेरा जीवन पर इत उत डोला करते हैं ©KrishnaSharma

#zindagikerang  कविता का शीर्षक: आज का मानव

 लेखक: कृष्णा शर्मा स्वरचित

क्या हुआ आज के इंसा को जो सत्य  ना बोला करते हैं

 है तिमिर अंधेरा जीवन पर इत उत डोला करते हैं

हाथों पर बनी लकीरों में तकदीरे ढूंढा करते हैं

 लालच ही लालच भरा हुआ ना कर्म कोई वह करते हैं

ना मानवता है इनमें अब ना कोई भाईचारा है

 छल कपट झूठ है भरा हुआ इनका बस यही सहारा है

 ऐसे तो जीवन ना चलता कोई तो इनको समझाए

इस अंधकारमय  जीवन में कोई तो दीप जला जाए

 तिनके का मात्र सहारा ही इनमें आशा भर सकता है

कोई एक दीप ही इन सब का अंधकार हर सकता है

 मैं कब कहता हूं इंशां को कि तुम कोई भगवान बनो

 कुछ ना बन सकते हो गर तो एक अच्छे इंसान बनो

  कृष्णा हर इंसान को नजरों से तोला करते हैं

 क्या हुआ आज के इंसान को जो सत्य ना बोला करते हैं

 है तिमिर अंधेरा जीवन पर इत उत डोला करते हैं

©KrishnaSharma

aaj ka Manav #zindagikerang

63 Love

कविता का शीर्षक:- बसंत ऋतु का आगमन लेखक:- कृष्णा शर्मा स्वरचित पेड़ों पर कलियाँ फूट पड़ी मन सरसों सा लहराया है मेरे जीवन में एक बार फिर से बसंत यह आया है फूलों में रंग लगा भरने कोयल की कूक सुनाई दे वह पवन बसंती है देखो मनवा को जो पुरवाई दे हरियाली खेतों में है आमों पर बौर लगा आने देखो पलाश के फूलों को आकर्षित हैं करने वाले मन बना बसंती झूम रहा क्या मस्त बहारें लाया है मेरे जीवन में एक बार फिर से बसंत ये आया है हो गर बसंत जीवन में तो हर मौसम में खुशहाली हो पतझड़ चाहे जीवन हो पर अंतर्मन में हरियाली हो भंवरा बन कर के फूलों पर जीवन को यूं महका जाऊं फिर बना बसंती खुद को मैं सारे जग को बहका जाऊं एक बसंती पवन ने ही मेरे मन को महकाया है मेरे जीवन में एक बार फिर से बसंत यह आया है इस फगवा और बसंती का जग में है मेल निराला सा मदमस्त सभी को करता है मुझको कर दिया शिवाला सा सबके मन को ही भाता है देखो बसंत जब आता है जीवन को रंग बिरंगा कर यह नई बहारें लाता है इस एक अनोखी ऋतु ने ही सारे जग को महकाया है मेरे जीवन में एक बार फिर से बसंत यह आया है जय शारदे मां ©KrishnaSharma

#Morning #poem  कविता का शीर्षक:- बसंत ऋतु का आगमन
लेखक:- कृष्णा शर्मा
 स्वरचित

पेड़ों पर कलियाँ फूट पड़ी मन सरसों सा लहराया है

 मेरे जीवन में एक बार फिर से बसंत यह आया है

 फूलों में रंग लगा भरने कोयल की कूक सुनाई दे

वह पवन बसंती है देखो मनवा को जो पुरवाई दे

 हरियाली खेतों में है आमों पर बौर लगा आने

देखो पलाश के फूलों को आकर्षित हैं करने वाले

मन बना बसंती झूम रहा क्या मस्त बहारें लाया है

 मेरे जीवन में एक बार फिर से बसंत ये आया है

हो गर बसंत जीवन में तो हर मौसम में खुशहाली हो

पतझड़ चाहे जीवन हो पर अंतर्मन में हरियाली हो

भंवरा बन कर के फूलों पर जीवन को यूं महका  जाऊं

फिर बना बसंती खुद को मैं सारे जग को बहका जाऊं

 एक बसंती पवन ने ही मेरे मन को महकाया है

 मेरे जीवन में एक बार फिर से बसंत यह आया है

इस फगवा और बसंती का जग में है मेल निराला सा

मदमस्त सभी को करता है मुझको कर दिया शिवाला सा

 सबके मन को ही भाता है देखो बसंत जब आता है

जीवन को रंग बिरंगा कर यह नई बहारें लाता है

इस एक अनोखी ऋतु ने ही सारे जग को महकाया है

 मेरे जीवन में एक बार फिर से बसंत यह आया है

 जय शारदे मां

©KrishnaSharma

कविता का शीर्षक बसंत ऋतु का आगमन #Morning

60 Love

#poetryunplugged

Holi geet #poetryunplugged

426 View

#Life_experience #lovebeat

Bewafa #lovebeat

464 View

Trending Topic