harsha mishra

harsha mishra

कलम हाथों में रखने वाले कभी कमजोर नहीं होते। कर लो तुम प्रयत्न जितना कर सको, तुम मुझसे नहीं मेरे महादेव से हारोगे। शून्य हो चुकी भावनाएं,और रिक्त हो चुके हम परिवर्तन की अभिलाषा में ,मृत हो चुके हम।

  • Latest
  • Popular
  • Video
#वीडियो #शून्य

open mike raipur chhattisgarh @R... Ojha विवेक ठाकुर 'शाद' @Anshu writer #शून्य राणा @M.k.kanaujiya @Niaz (Harf)

396 View

White कुछ पंक्तियों में पूरी जज्बात समेट डाली आपने लोग लिखते रह गए कविताएं समझो एक ग्रंथ लिख डाली आपने नमन है🙏 ©harsha mishra

#विचार  White कुछ पंक्तियों में पूरी जज्बात समेट डाली आपने
लोग लिखते रह गए कविताएं 
समझो एक ग्रंथ लिख डाली आपने 

नमन है🙏

©harsha mishra

नमन है🙏🙏

13 Love

#चुनौती #कविता  White शीर्षक *उलझ गए हो मुझसे तो हाहाकार करो*

मैं तोड़ दूंगी मौन अपना 
तुम मेरे मौन का प्रतिकार तो करो।

 मैं त्याग दूंगी सर्वस्व अपना
 तुम मेरे जीत को स्वीकार तो करो।

 बहुत बोलते हो ना तुम पीठ पीछे चलो, 
सामने से वार तो करो।
बहुत कर लिए हवाओं से बातें,
एक काम करो खुद को तैयार करो।

अपने गिरेबान में झांकते नहीं हो ,
पहले देख लो फिर बातें चार करो ।
हर्षा उलझती नहीं बेमतलब किसी से ,
अगर उलझ गए हो मुझसे तो हाहाकार करो।

तुम चाहते हो मेरा घर  जलाना ,
पहले निज वक्ष में अंगार तो भरो।
संग चाहते हो मुझे मिट्टी में मिलाना,
पहले अपने लिए संरक्षित गार तो करो।

निजी पक्ष में खड़े भैरव सदा हैं ,
तुम प्रयत्न पक्ष संसार तो करो ।
मां रणचंडी का आहार बनो ,
चलो रक्तबीज हुंकार तो भरो।

प्रतिकार - विरोध
गार - नीची जमीन

हर्षा मिश्रा
शिक्षिका
रायपुर छत्तीसगढ़

©harsha mishra
#कविता  🙏🙏जय मां भगवती जय भोलेनाथ जी🙏🙏

©harsha mishra

🙏🙏

117 View

#कविता  White मैं तोड़ दूंगी मौन
तुम मेरे  मौन का प्रतिकार करो।
मैं त्याग दूंगी सर्वस्व अपना
तू मेरे जीत को स्वीकार करो।

बहुत बोलते हो पीठ पीछे
चलो सामने से वार करो।
बहुत कर लिए हवाओं से बातें
एक काम करो खुद को तैयार करो।

अपने गिरेबान में देखते नहीं हो
पहले देख लो,,फिर बातें चार करो।
हर्षा नहीं उलझती बेमतलब किसी से
उलझ गए हो मुझसे,तो हाहाकार करो।

©harsha mishra

समझाइश

243 View

#विचार #sad_shayari  White उम्मीदों के दायरे में बांधा नहीं खुद को,,,
मैं वो परिंदा थी जिसने खुद से उड़ना सीखा है।

©harsha mishra

#sad_shayari

297 View

Trending Topic