Kamal Garg

Kamal Garg

मैं माटी की गुड़िया सांस मेरी पहचान , साॅस जो मुझ में ना आए तो ! माटी सकल जहान , (चंद साॅसे ) स्वरचित् ✍कमल गर्ग

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Yaad  🌟 (चंद साॅसे )
 स्वरचित् ✍कमल गर्ग

वनवासी मन --------------- कोई दिल दुखाए , दुखते दिल से दुआएं ले जाए , अभी कहां कुंदन से निखरे हैं हम , पोर -पोर रोता है , ये दुआ करता है , भटको हर जन्म ,

77 View

#Yaad  🌟 (चंद साॅसे )
 स्वरचित् ✍कमल गर्ग

वनवासी मन --------------- कोई दिल दुखाए , दुखते दिल से दुआएं ले जाए , अभी कहां कुंदन से निखरे हैं हम , पोर -पोर रोता है , ये दुआ करता है , भटको हर जन्म ,

76 View

#KGF  🌟   (चंद साॅसे )
    स्वरचित् ✍कमल गर्ग

नैन कटार ----------- किस के आने का इतंजार है हमे , आकांक्षा अनगिनत समेटे , झील सी गहरी ऑखे जागे , लेकिन सोई-सोई सी , कटार भरे दो नैन मगन है , समय की अफरा-तफरी मे ,

50 View

#कविता #Rapka  (चंद साॅसे)
स्वरचित् ✍कमल गर्ग 🌟

मेरी चूड़ियां ~~~~~~ तेरी भी चूड़ियां मेरी भी चूड़ियां , घर आना मेरे ना टकराना मुझसे , साजन कि नहीं , मेरी सखी बन कर आना , ना तोड़ इन्हें बड़ी नाजुक भावना से जुड़ी अनमोल चूड़ियां ,

76 View

#शायरी  🌟 (चंद साॅसे )
स्वरचित् ✍कमल गर्ग

तेरी तारीफ मुझे कहीं पंख ना बना दे ? इस तरह महका मुझे खुशबू बना दे, तेरी तरह सादगी लिए हुए हैं मेरी अदना सी ख्वाहिश पढ़ दुआ मेरे लिए बुलंद बना दे , रोजमर्रा की कारगुजारी के खोटे सिक्के हम , पारस की तरह छू हमें अनमोल बना दे , जुस्तजू आंखों में लिए भटक रहे हम , कर इन्हें पूरा मुझे रिहाई दिला दे , आखरी सफर पर चल पड़े "कमल "कबूल कर अलविदा रुखसती करा दे ,

45 View

#शायरी #27yearsofsrk  

 
          (चंद साॅसे)
स्वरचित् ✍कमल गर्ग 🌟

चले हैं मुक्तसर सी जिंदगी तय कर , कुदरत की पनाह मे , अधूरी आरजू नही कोई , इबादत की राह मे , हंसी के खजाने को लादकर बाहों में , मोहब्बत ही बांटनी है चाहत के तलबगारो में , हुनर ये सीख लिया हमने , आला फन्-कारो से ,

56 View

Trending Topic