SoldierMohan

SoldierMohan Lives in Jaipur, Rajasthan, India

अपने वजूद 😌 पे इतना तो यकीन है हमें 👦 कि, कोई दूर 👩 तो हो सकता है 😒 हमसे, पर हमें भूल नहीं सकता ।।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी #Motivational #DilSeDesi
#हिंदी_दिवस #विचार

माखन चोरी, जोरा जोरी, नटखट नंददुलारे श्याम मोहिनी मूरत, साँवली सूरत, सबको लगते प्यारे श्याम गो पाले गोपाले ग्वाले, माँ की आँख के तारे श्याम वृन्दावन की कुंज गलिन में, सखियों संग विहारे श्याम मित्रता में माहिर माधव, मोहन मुरलीधारे श्याम इश्क़ में राधे राधे बोले, जग के पालनहारे श्याम संवादों में गीता रच दी, धर्मों के रखवारे श्याम कंस, कालिया, जरासंध को, घर में घुसकर मारे श्याम त्रेता में श्रीराम बने वो, सत कर चक्रधारे श्याम कलियुग में खाटू के स्वामी, आँसू पोंछन वारे श्याम तू सखा बड़ा, तू युद्ध गुरु हे रथ को हाँकन वारे श्याम ‘मोहन’ के मन के मनमोहन मोह न मोहे म्हारे श्याम ----मोहन ©SoldierMohan

#कविता #janmashtami  माखन चोरी, जोरा जोरी, 
नटखट नंददुलारे श्याम
मोहिनी मूरत, साँवली सूरत,
सबको लगते प्यारे श्याम

गो पाले गोपाले ग्वाले, 
माँ की आँख के तारे श्याम
वृन्दावन की कुंज गलिन में, 
सखियों संग विहारे श्याम

मित्रता में माहिर माधव, 
मोहन मुरलीधारे श्याम 
इश्क़ में राधे राधे बोले, 
जग के पालनहारे श्याम

संवादों में गीता रच दी, 
धर्मों के रखवारे श्याम
कंस, कालिया, जरासंध को, 
घर में घुसकर मारे श्याम

त्रेता में श्रीराम बने वो, 
सत कर चक्रधारे श्याम
कलियुग में खाटू के स्वामी, 
आँसू पोंछन वारे श्याम

तू सखा बड़ा, तू युद्ध गुरु
हे रथ को हाँकन वारे श्याम
‘मोहन’ के मन के मनमोहन
मोह न मोहे म्हारे श्याम
----मोहन

©SoldierMohan

#janmashtami

13 Love

#विश्व_आदिवासी_दिवस #कविता

#मिशन_चंद्रयान-3 चाँद तुझे क्यूँ बड़ा फ़क्र था, खुद के चाँद होने पर दागिल होकर हुश्नसारी का इतना रोना रोने पर हमने पार जाने जाने का रस्ता जान लिया है चीन, अमरिका, रुस, फ्रांस ने लोहा मान लिया है वादे बहुत हुआ करते थे चाँद सितारे लाऊँगा करवा चौथ और ईद मनाने शशि शिखर पर जाऊँगा सफ़र शुरू शून्य से हुआ था, जा पहुँचा है अर्शों में नीर बहेगा शिलाखण्ड से, दम होगा संघर्षों में -मोहन ©SoldierMohan

#मिशन_चंद्रयान #विचार #chandrayaan3  #मिशन_चंद्रयान-3

चाँद तुझे क्यूँ बड़ा फ़क्र था, खुद के चाँद होने पर
दागिल होकर हुश्नसारी का इतना रोना रोने पर

हमने पार जाने जाने का रस्ता जान लिया है
चीन, अमरिका, रुस, फ्रांस ने लोहा मान लिया है

वादे बहुत हुआ करते थे चाँद सितारे लाऊँगा
करवा चौथ और ईद मनाने शशि शिखर पर जाऊँगा

सफ़र शुरू शून्य से हुआ था, जा पहुँचा है अर्शों में
नीर बहेगा शिलाखण्ड से, दम होगा संघर्षों में 

   -मोहन

©SoldierMohan

ऐ! जिन्दगी तेरी उलझनों के मजे ही कुछ और है. हौसलों की पतवार संग, उम्मीदों की डोर है. चिलचिलाती धूप में भी वारिदों का साया है. सैलाबों का साथी हूं मैं, वक्त तुम्हारा जाया है. किताबों का साथ कुछ इस तरह बना रहे मन में. जैसे कान्हा संग गोपियों का इश्क था मधुबन में. ©SoldierMohan

#कविता #fullmoon  ऐ! जिन्दगी तेरी उलझनों के मजे ही कुछ और है.
हौसलों की पतवार संग, उम्मीदों की डोर है.
 
चिलचिलाती धूप में भी वारिदों का साया है.
 सैलाबों का साथी हूं मैं, वक्त तुम्हारा जाया है.

  किताबों का साथ कुछ इस तरह बना रहे मन में.
 जैसे कान्हा संग गोपियों का इश्क था मधुबन में.

©SoldierMohan

#fullmoon

8 Love

Trending Topic