Prashant Tiwari

Prashant Tiwari Lives in Chandigarh, Chandigarh, India

इस ज़माने ने मुझे जहर का प्याला बना दिया था,उसने होंठो से लगाया और अमृत कर दिया ।।

  • Latest
  • Popular
  • Video

रौनकें, गायब हो गई है बाजार से, आजकल तो हर दिन लगते है इतवार से, चाय की चुस्कियाँ अच्छी नहीं लगती अब, सुबह सुबह जो खबरें आ रही अख़बार से।। ~ प्रशांत

#शायरी #nojotoshayari #nojotolatest #nojotohindi #alone  रौनकें, गायब हो गई है बाजार से,
आजकल तो हर दिन लगते है इतवार से,

चाय की चुस्कियाँ अच्छी नहीं लगती अब,
सुबह सुबह जो खबरें आ रही अख़बार से।।
                        ~ प्रशांत

ख़ुद को कुछ इस तरह बहलाया करो, अपनी आँख का आँसू ना ज़ाया करो। रुक जा, अभी उसे आना है, ये कहकर, मौत को भी ठुकराया करो। साथ चलते कंधे ही काम आने है एक दिन, यूँ ही सबको गले से लगाया करो।।

#शायरी #hindipoetry  ख़ुद को कुछ इस तरह बहलाया करो,
अपनी आँख का आँसू ना ज़ाया करो।

रुक जा, अभी उसे आना है,
ये कहकर, मौत को भी ठुकराया करो।

साथ चलते कंधे ही काम आने है एक दिन,
यूँ  ही सबको गले से लगाया करो।।

#hindipoetry

15 Love

चेहरे का, रंग बदलते देखा है, यूँ ही नहीं दिल से उतार फेंका है। गज़ब है, तुम अकेले छोड़ने की बात करते हो, मैंने कल ही उसके हाथों में एक नया हाथ देखा है।।

#brokenheart #nojotohindi #Hindi  चेहरे का, रंग बदलते देखा है,
यूँ ही नहीं दिल से उतार फेंका है।

गज़ब है, तुम अकेले छोड़ने की बात करते हो, 
मैंने कल ही उसके हाथों में एक नया हाथ देखा है।।

सिगरेट सा धीरे-धीरे जल रहा था वो, अंदर ही अंदर मचल रहा था वो।। पता था ज़िंदगी राख बन जाएगी उसकी, फिर भी अंगारों पर चल रहा था वो।। मंज़िल तक पहुँचना तो मुमकिन ही नहीं था, बेवजह ही बार-बार गिर कर सँभल रहा था वो।।

#Hindi  सिगरेट सा धीरे-धीरे जल रहा था वो, 
अंदर ही अंदर मचल रहा था वो।।

पता था ज़िंदगी राख बन जाएगी उसकी,
फिर भी अंगारों पर चल रहा था वो।।

मंज़िल तक पहुँचना तो मुमकिन ही नहीं था,
बेवजह ही बार-बार गिर कर सँभल रहा था वो।।

#nojoto #Hindi

14 Love

मैं ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए रोता रहा, कोई जरूरतों के लिए अपना बचपन खोता रहा।।

#Childhood #Hindi  मैं ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए रोता रहा,

कोई जरूरतों के लिए अपना बचपन खोता रहा।।

#Childhood #Hindi P. C. (anand_can_do @insta)

15 Love

दिल का बाज़ार सजाया नहीं करते, मोहब्बत ना हो, तो जताया नहीं करते। माना कि इश्क़ करना भी गुनाह है यहाँ, पर आशिक़ को इतना सताया नहीं करते।। -कुमार प्रशांत

#writing #BreakUp #Nojoto #Heart #Hindi  दिल का बाज़ार सजाया नहीं करते,
मोहब्बत ना हो, तो जताया नहीं करते।

माना कि इश्क़ करना भी गुनाह है यहाँ,
पर आशिक़ को इतना सताया नहीं करते।।

-कुमार प्रशांत
Trending Topic