Abhishek Sharma

Abhishek Sharma Lives in Indore, Madhya Pradesh, India

जो सोचता हूं लिख देता हूं ।

  • Latest
  • Popular
  • Video
#blackout

#blackout

27 View

#4 after long time

4 Love

#1 record by heart

57 View

सबब मिलेगा मोहब्बत का शायद! दिल में ये सवाल बाकी है। उसे अब भी है मोहब्बत मुझसे दिल में ये ख्याल बाकी है। वफाएं तो तुझसे ही रही मेरी मेरी तुझसे बेवफ़ाई बाकी है। जिंदगी मान बैठा था दिल तुझे जीने की अब गुंजाइश बाकी है।

 सबब मिलेगा मोहब्बत का शायद!
                           दिल में ये सवाल बाकी  है।

उसे अब भी है मोहब्बत मुझसे 
                            दिल में ये ख्याल बाकी है।

वफाएं तो तुझसे ही रही मेरी 
                             मेरी तुझसे बेवफ़ाई बाकी है।

जिंदगी मान बैठा था दिल तुझे
                          जीने की अब गुंजाइश बाकी है।

#3 खुद की कलम से।

5 Love

फितरत जिसकी बेवफाई थी, उससे हम वफ़ा कर बैठे। नादान थे पड़ गए इश्क़ में, और खुदको तबाह कर बैठे। @rangeelashayar

 फितरत जिसकी बेवफाई थी,
                                     उससे हम वफ़ा कर बैठे।

नादान थे पड़ गए इश्क़ में,
                                     और खुदको तबाह कर बैठे।

@rangeelashayar

#2 खुद की कलम से।

9 Love

ताल्लुक तहेदिल से ताउम्र रह सकते थे। रहबर ने राहगीर बनाकर राह में अकेला कर दिया। नासमझ से नादान , नाराज होकर सोच में पड़ गए.... जो मूरत मंजिल होती, उसे छोटा सा मंजर कर दिया। @rangeelashayar

 ताल्लुक तहेदिल से ताउम्र रह सकते थे।
रहबर ने राहगीर बनाकर राह में अकेला कर दिया।

नासमझ से नादान , नाराज होकर सोच में पड़ गए....
जो मूरत मंजिल होती, उसे छोटा सा मंजर कर दिया।

@rangeelashayar

#1 खुद की कलम से ।

4 Love

Trending Topic