shreyashitiw

shreyashitiw

दिल से लिखावट तक,,,,,

https://instagram.com/dil_se_likhawat_tak___?igshid=YmMyMTA2M2Y=

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

समेटने लगी हूँ खुद को खुद में ही। यहाँ लोग बिखरे हुए चीजों को अपना मानने लगे हैं । ©shreyashitiw

#standAlone🤠🤠  समेटने लगी हूँ
 खुद को खुद में ही।

यहाँ लोग बिखरे हुए
 चीजों को अपना मानने लगे हैं ।

©shreyashitiw

मेरे कमरे के दीवार पर एक पुराने से frame में पुरानी सी तस्वीर टंगी है। जिसपर मेरा ध्यान शायद ही कभी न जाता हो, वो तस्वीर बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह जाती है। वो मुझे मेरे सच्चाई से रुबरु कराती है। वो पुरानी तस्वीर मेरे लिए बहुत खास है , फ़िर भी न जाने क्यूँ मैं उसकी तरफ जब भी देखती हूँ, ऐसा लगता है!मानों वो मेरा मज़ाक उड़ा रही है। कभी मन में ये ख्याल आता है उतार उस तस्वीर को किसी बक्से में बन्द कर दूँ। या फ़िर उस जगह कोई नयी तस्वीर लगा लूँ। पर एक तस्वीर को हटाकर जीवन की सच्चाई नहीं बदली जा सकती है। महज एक मलाल रह जाता है। कभी-कभी मैं उस तस्वीर में खो सी जाती हूँ, इस दिखावटी भरे जीवन से हटकर उसी मासूम सी जिन्दगी में लौट जाती हूँ, कुछ पल में ही पुरानी जिन्दगी जी आती हूँ। हमेशा उससे निकलकर अपनी उसी खुशी को ढूंढती हूँ , जो उस पुरानी तस्वीर में है। पर अफ़सोस! ये है की वो हसीं,वो सुकून कही चोरी हो गयी है। अब बस बच गयी है, तो कुछ यादें और ये पुरानी तस्वीर जो बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह जाती है।। ©shreyashitiw

#puraniyaadein #puranitasweer  मेरे कमरे के दीवार पर एक पुराने से frame में पुरानी सी तस्वीर टंगी है।
जिसपर मेरा ध्यान शायद ही कभी न जाता हो,
वो तस्वीर बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह जाती है।
वो मुझे मेरे सच्चाई से रुबरु कराती है।
वो पुरानी तस्वीर मेरे लिए बहुत खास है ,
फ़िर भी न जाने क्यूँ मैं उसकी तरफ जब भी देखती हूँ,
ऐसा लगता है!मानों वो मेरा मज़ाक उड़ा रही है।
कभी मन में ये ख्याल आता है
उतार उस तस्वीर को किसी बक्से में बन्द कर दूँ।
या फ़िर उस जगह कोई नयी तस्वीर लगा लूँ।
पर एक तस्वीर को हटाकर जीवन की सच्चाई नहीं बदली जा सकती है।
महज एक मलाल रह जाता है।
कभी-कभी मैं उस तस्वीर में खो सी जाती हूँ,
इस दिखावटी भरे जीवन से हटकर उसी मासूम सी जिन्दगी में लौट जाती हूँ,
कुछ पल में ही पुरानी जिन्दगी जी आती हूँ।
हमेशा उससे निकलकर अपनी उसी खुशी को ढूंढती हूँ ,
जो उस पुरानी तस्वीर में है।
पर अफ़सोस! ये है की वो हसीं,वो सुकून कही चोरी हो गयी है।
अब बस बच गयी है,
 तो कुछ यादें और ये पुरानी तस्वीर जो बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह जाती है।।

©shreyashitiw

अरसों बाद आज कलम उठाया, और ये सोचकर रुक गयी की कुछ बचा ही नहीं अब लिखने को,, तभी एक ख्याल हल्के से सहलाती हुई मुझे एहसास कराती है, तू खुद एक समंदर है जिसे तुम खुद भी नहीं नाप सकती,, तो क्यूँ न खुद को समझने का कोशिश किया जाये, आज खुद की तारीफ में कुछ लिखा जाये। यही कि मैं खुबसूरत हूँ, मैं अच्छी नहीं बल्कि बहुत अच्छी हूँ, खुद को आईने में गौर से देख लूँ तो खुद से प्यार हो जाये, आज खुद की तारीफ में कुछ लिखा जाये। मेरी जुल्फे किसी कैद से कम नहीं, इस कैद से कैसे निकला जाये, आज खुद की तारीफ में कुछ लिखा जाये। Makeup और blusher की जरुर नहीं मुझे, बस मुस्कुरा दूँ और सामने वाला मदहोश हो जाये, आज खुद की तारीफ में कुछ लिखा जाये।। ©shreyashitiw

#selflove  अरसों बाद आज कलम उठाया,
और ये सोचकर रुक गयी की कुछ बचा ही नहीं अब लिखने को,,
तभी एक ख्याल हल्के से सहलाती हुई
मुझे एहसास कराती  है,
तू खुद एक समंदर है जिसे तुम खुद भी नहीं नाप सकती,,
तो क्यूँ न खुद को समझने का कोशिश किया जाये,
आज खुद की तारीफ में कुछ लिखा जाये।
यही कि मैं खुबसूरत हूँ,
मैं अच्छी नहीं  बल्कि बहुत अच्छी हूँ,
खुद को आईने में गौर से देख लूँ 
तो खुद से प्यार हो जाये,
आज खुद की तारीफ में कुछ लिखा जाये।
मेरी जुल्फे किसी कैद से कम नहीं,
इस कैद से कैसे निकला जाये,
आज खुद की तारीफ में कुछ लिखा जाये।
 Makeup और blusher की जरुर नहीं मुझे,
बस मुस्कुरा दूँ और सामने वाला मदहोश हो जाये,
आज खुद की तारीफ में कुछ लिखा जाये।।

©shreyashitiw

#selflove

13 Love

कच्चे रंग की ख्वाहिश ने, पक्के रंग पर दाग चढ़ा दिया। ©shreyashitiw

#रंग #Quotes  कच्चे रंग की ख्वाहिश ने,
पक्के रंग पर दाग चढ़ा दिया।

©shreyashitiw

#रंग

14 Love

किस्मत की तिजोरी से तेरे लिये खुशियाँ चुराऊगी, अपने होठों की हसीं तेरे होठों पर सजाऊगी, बस एक बार आँखों में आँख डालकर कह दो मोहब्बत नहीं है मुझसे.... रब दी सौंगन्ध तेरे लिये नया आशिक़ मैं खुद ढूंढकर लाऊगी। ©shreyashitiw

 किस्मत की तिजोरी से तेरे लिये खुशियाँ चुराऊगी,
अपने होठों की हसीं तेरे होठों पर सजाऊगी,
बस एक बार आँखों में आँख डालकर कह दो
मोहब्बत नहीं है मुझसे....
रब दी सौंगन्ध तेरे लिये नया आशिक़ मैं खुद ढूंढकर लाऊगी।

©shreyashitiw

किस्मत की तिजोरी से तेरे लिये खुशियाँ चुराऊगी, अपने होठों की हसीं तेरे होठों पर सजाऊगी, बस एक बार आँखों में आँख डालकर कह दो मोहब्बत नहीं है मुझसे.... रब दी सौंगन्ध तेरे लिये नया आशिक़ मैं खुद ढूंढकर लाऊगी। ©shreyashitiw

12 Love

Rasto se shikayat tab tak thi, Jab tak manzil ka pata nahi tha. Jab se manzil ka pata chla hai, Har raste hasin lagne lage hain.. ©shreyashitiw

 Rasto se shikayat tab tak thi,
Jab tak manzil ka pata nahi tha.
Jab se manzil ka pata chla hai,
  Har raste hasin lagne lage hain..

©shreyashitiw

#manzil📖

10 Love

Trending Topic