chelsa choudhary

chelsa choudhary

Govt. teacher

  • Latest
  • Popular
  • Video

साल आता है चला जाता है बस यादें रह जाती हैं जो बीते साल में हमें कुछ सिखाती है समय का पहिया यूं ही चलता रहेगा हर साल हमें कुछ न कुछ देता रहेगा बस उम्मीद यही करनी है खुद से कि हर साल में मुझे कुछ करना है 1 साल जाता है दूसरा साल आता है हमारे दिलों के कई राज हमें बता देता है समय का काम है बदलते रहना तो खुद को भी बदलने के लिए तैयार रखना नए वर्ष की शुभकामनाएंl by by 2020 ©chelsa choudhary

#bye2020  साल आता है चला जाता है 
बस यादें रह जाती हैं 
जो बीते साल में हमें कुछ सिखाती है 
समय का पहिया यूं ही चलता रहेगा 
हर साल हमें कुछ न कुछ देता रहेगा
 बस उम्मीद यही करनी है खुद से 
कि हर साल में मुझे कुछ करना है
 1 साल जाता है दूसरा साल आता है 
हमारे दिलों के कई राज हमें बता देता है 
समय का काम है बदलते रहना 
तो खुद को भी बदलने के लिए तैयार रखना
 नए वर्ष की शुभकामनाएंl 
by by 2020

©chelsa choudhary

रोज सुबह एक ख्याल आता है दिन ढलते ढलते वह बिखर जाता है यह तो ख्यालों की दुनिया है साहब यहां ख्याल तो कम ही पूरा होता है जब ख्याल को एक चाहत से सोचो हो सकता है वह खयाल कुछ आगे निकल जाए पर इस जमाने में ख्याल को साबित करने के लिए दिन रात एक दीवार के पीछे चुप रहने की शिद्दत से आगे बढ़ना होता है केवल ख्याल को ख्याल रखने से वह कभी ख्याल हकीकत में ना बदलता है तो मेरे दोस्तों तुमसे ख्याल से ख्यालों में मैं कहता हूं अगर तुम पूरी शिद्दत से खयाल के पीछे पड़ते जाओ जरूर तुम्हारा ख्याल हकीकत बन जाए। ©chelsa choudhary

#ख्याल  रोज सुबह एक ख्याल आता है 
दिन ढलते ढलते वह बिखर जाता है
 यह तो ख्यालों की दुनिया है साहब
 यहां ख्याल तो कम ही पूरा होता है 
जब ख्याल को एक चाहत से सोचो
 हो सकता है वह खयाल कुछ आगे निकल जाए
 पर इस जमाने में ख्याल को साबित करने के लिए
 दिन रात एक दीवार के पीछे चुप रहने की
 शिद्दत से आगे बढ़ना होता है 
केवल ख्याल को ख्याल रखने से 
वह कभी ख्याल हकीकत में ना बदलता है 
तो मेरे दोस्तों तुमसे ख्याल से ख्यालों में
 मैं कहता हूं अगर तुम पूरी शिद्दत से 
खयाल के पीछे पड़ते जाओ 
जरूर तुम्हारा ख्याल हकीकत बन जाए।

©chelsa choudhary

जब जब सोचू दिल की बात अधूरी रह जाती है मेरी बात क्यों नहीं पता मुझको कि क्या मैं सोचू बात जब एक बात मन में आती है बहुत ही गहरी तड़प हो जाती हैं पता नहीं कौन सी है वह बात क्यों नहीं मेरे मुंह पर आती वह बात। ©chelsa

#OurRights  जब जब सोचू दिल की बात 
अधूरी रह जाती है मेरी बात
 क्यों नहीं पता मुझको
 कि क्या मैं सोचू   बात 
जब एक बात मन में आती है 
बहुत ही गहरी तड़प हो जाती हैं
 पता नहीं कौन सी है वह बात 
क्यों नहीं मेरे मुंह पर आती वह बात।

©chelsa

मेरी बात #OurRights @vks Siyag

15 Love

Trending Topic