Vikas Kumar

Vikas Kumar Lives in Saharanpur, Uttar Pradesh, India

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो, किसी हसीन शाम के साथ !!

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #कवि #alone #SAD  White सबको खुश करते करते खुद से ही खोया हूं मैं।
यू तो था हंसाने का  हुनर मुझमें फकत रोज रातों को अकेले रोया हूं मैं।@कवि

©Vikas Kumar

अपने हिस्से की थोड़ी सी खुशी दे देते। बिताकर कर वक़्त हमारे साथ भी ज़रा सा हमारे अधरों पे भी हँसी दे देते। कब तक रहोगे ऐसे मगरूर तुम कभी तो आते जिंदगी मे ओर हमारी जिंदगी को नूर कर देते #कवि miss you alot

#कवि #alone  अपने हिस्से की थोड़ी सी खुशी दे देते।
बिताकर कर वक़्त हमारे साथ भी ज़रा सा
हमारे अधरों पे भी हँसी दे देते।
कब तक रहोगे ऐसे मगरूर तुम
कभी तो आते जिंदगी मे ओर हमारी जिंदगी को नूर कर देते #कवि miss you alot

जिंदगी को नूर कर देते! #alone #कवि

13 Love

देखी है हज़ारों मोहब्बतें रुखसत होते हुये बंद कमरों के बाद मे। इक तेरा - मेरा रिश्ता ही बस रूहानी था। #कवि

#कवि #alone  देखी है हज़ारों मोहब्बतें रुखसत होते हुये बंद कमरों के बाद मे।
इक तेरा - मेरा रिश्ता ही बस रूहानी था। #कवि

तू डाल - डाल मैं पात-पात, मैं तेरी पतंग बस तेरे हाथ-हाथ ग़म हो या हो खुशी हम साथ- साथ हम साथ- साथ। #कवि #truefriendship #missyou #mahi #raina

#truefriendship #कवि #MSDhoni #missyou #Raina  तू डाल - डाल मैं पात-पात, 
मैं तेरी पतंग बस तेरे हाथ-हाथ
ग़म हो या हो खुशी
हम साथ- साथ हम साथ- साथ। #कवि #truefriendship #missyou #mahi #raina

बाँट कर ताउम्र मोहब्बतें दुनिया को, जाते जाते उम्र भर का वो ग़म दे गया। #rip #rahatindaurisir #कवि🙏🙏🙏🙏

#कवि🙏🙏🙏🙏 #RahatIndauriSir #RIPRahatIndori #कवि #RIP  बाँट कर ताउम्र मोहब्बतें  दुनिया को,
जाते जाते उम्र भर का वो ग़म दे गया।
#rip #rahatindaurisir #कवि🙏🙏🙏🙏

चलो उतार देते हैं। इस इश्क़ के बोझ को हम अपने सर से। जाने के बाद तेरे, ये ज्यादा बोझिल सा हो गया है। #कवि #1sidelove

#RABINDRANATHTAGORE #कवि #1sidelove  चलो उतार देते हैं।
इस इश्क़ के बोझ को
हम अपने सर से।
जाने के बाद तेरे,
ये ज्यादा बोझिल सा हो गया है। #कवि #1sidelove
Trending Topic