Shubham Karnataki

Shubham Karnataki

I am not a writer, I just love to express what is within me. words are the most beautiful way to express

  • Latest
  • Popular
  • Video
#दर्द #akelapan #लव #berang  खुरेच दे उन जख्मों को फिर से छूकर तू
कमबख्त थोड़ा तो दर्द लगे
काली ठंडी रातों में अकेले छत पर रोता है 
इसे कहो थोड़ा तो मर्द लगे

©Shubham Karnataki
#UskiAankhein #लव  वो दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है
और मैं बदनसीब अंधा
वो बहती है उस पवित्र गंगा सी
और मैं जैसे हिमालय ठंडा
हां! मैं हूं श्रोत उसके प्यार का
अभी मुझे ये एहसास कहां
शायद बरसेगी जब वो फिर बादल बन
तब लगेगा मुझे वो मेरा जहां

©Shubham Karnataki

#UskiAankhein

27 View

#ranveerdeepika #लव  इस हसीन सुबह के लिए
मैंने बहुत रातें जलाई हैं
लड़े हैं बहुत किस्मत से 
लकीरें तब कहीं हाथों में आई हैं
यूं ही नहीं  नसीब हुआ है
आंख खुलते ही देखना तुझे
हर पल कुछ रेशा बुना है
तब कहीं ये सेज सजाई है

©Shubham Karnataki
#ज़िन्दगी #Invisible  उसका पंखा बड़ी आवाज़ करता है
पर नीचे वो सुकून से सोता है
क्योंकि ध्यान उसके शोर पर नहीं
उससे आने वाली हवा पर होता है

©Shubham Karnataki

#Invisible

27 View

#IndependenceDay #विचार  लहरे नभ में रंग तेरा
सूरज की लाली तुझसे 
बादल की चादर सफेद तू
 धरा में हरियाली उपजे

©Shubham Karnataki
#शायरी  बड़े अरसे बाद इन आंखों में आंसू की बूंद हैं
लगता है इश्क का सावन फिर तेरे दर आया है
बंजर ही ठीक है ये ज़मीं, इसे रहने दे ऐसे ही
सब जज्बात निचोड़ के ये अकेलापन पाया है

©Shubham Karnataki

बड़े अरसे बाद इन आंखों में आंसू की बूंद हैं लगता है इश्क का सावन फिर तेरे दर आया है बंजर ही ठीक है ये ज़मीं, इसे रहने दे ऐसे ही सब जज्बात निचोड़ के ये अकेलापन पाया है ©Shubham Karnataki

46 View

Trending Topic