Er Prince Tiwari

Er Prince Tiwari

जिंदगी के मोड़ पर टूटी हुई टहनी का हिस्सा है तू, जो खुद को भी ना समझ पाए, ऐसा किस्सा है तू। तुझे जिद है पर्वत डुबोने का, तू तिनका नही, लहरों का एक हिस्सा है तू

https://youtube.com/channel/UCPUWUXVJsnSwKj9yBEO1-uw

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

आओ इस दर्द को दफनाते है, चलो हम फिर मुस्कुराते है। अपनी कस्ती भी किनारे आएगी, पतवार नही कोई गिला नहीं, तिनके ही अपना पर लगायेगे। इस दर्द भरे बाजार में, खुशी को दर्द से ही खरीद लाते है। चलो हम फिर मुस्कुराते है-2 ©Er Prince Tiwari

#शायरी #achievement #Happiness #Jindagi  आओ इस दर्द को दफनाते है,
चलो हम फिर मुस्कुराते है।
अपनी कस्ती भी किनारे आएगी,
पतवार नही कोई गिला नहीं,
तिनके ही अपना पर लगायेगे।
इस दर्द भरे बाजार में,
खुशी को दर्द से ही खरीद लाते है।
चलो हम फिर मुस्कुराते है-2

©Er Prince Tiwari

क्या बताऊं ऐ जिंदगी कहानी तुझे, जिंदा हूं मगर है जवानी वजह । दर्द बना आखों का पानी वजह, क्या बताऊं ऐ जिंदगी कहनी तुझे। जिया हस्ता हुआ और हसाता हुआ, मन में जख्म भरे और दिल में ओ गम। मगर न आने दिया तनिक ओठो को नम, क्या बताऊं ऐ जिंदगी कहानी तुझे। ©Er Prince Tiwari

#शायरी #RIPRaju  क्या बताऊं ऐ जिंदगी कहानी तुझे,
जिंदा हूं मगर है जवानी वजह ।
दर्द बना आखों का पानी वजह,
क्या बताऊं ऐ जिंदगी कहनी तुझे।

जिया हस्ता हुआ और हसाता हुआ,
मन में जख्म भरे और दिल में ओ गम।
मगर न आने दिया तनिक ओठो को नम,
क्या बताऊं ऐ जिंदगी कहानी तुझे।

©Er Prince Tiwari

#RIPRaju

8 Love

खुश इतना हु किस्से कहूं, दर्द मरहम है कैसे मलू। इस मतलबी दुनियां में कितने किरदार है, इक चेहरे पर मुखौटे हजार है। कभी खुशी है, कभी गम है, ऐसी दुनिया में खुश कैसे रहूं। ©Er Prince Tiwari

#शायरी #दर्द #Broken #Death #short  खुश इतना हु किस्से कहूं,
दर्द मरहम है कैसे मलू।
इस मतलबी दुनियां में कितने किरदार है,
इक चेहरे पर मुखौटे हजार है।
कभी खुशी है, कभी गम है,
ऐसी दुनिया में खुश कैसे रहूं।

©Er Prince Tiwari

इक तरफ है परिवार, दूसरे तरफ तुमसे इश्क जारी है। एक तरफ मैं प्यार में पागल, दूसरी तरफ मेरी खुदारी है। ये इश्क किसी लाईलाज बीमारी है, जीत के जहां को भी मैने ये बाजी हारी है। ©Er Prince Tiwari

#प्यार #शायरी #इश्क #pyaar  इक तरफ है परिवार, 
दूसरे तरफ तुमसे इश्क जारी है।
एक तरफ मैं प्यार में पागल,
दूसरी तरफ मेरी खुदारी है।
ये इश्क किसी लाईलाज बीमारी है,
जीत के जहां को भी मैने ये बाजी हारी है।

©Er Prince Tiwari

Poetry Nights

Poetry Nights

Tuesday, 20 September | 06:15 pm

2 Bookings

Expired
#कविता #RecreateBachpan #bachpan #natkhat #Yadein
Trending Topic