Reeta Agrahari

Reeta Agrahari

  • Latest
  • Popular
  • Video
 ऋतु  चांदनी

©Reeta Agrahari

#कोट्स

117 View

#कोट्स  ऋतु  चांदनी

©Reeta Agrahari

ऋतु चांदनी ©Reeta Agrahari

99 View

प्रेम जब हो तो हो जाओ मौन एक दूसरे में प्रेम का ना दर्शन हो ना प्रदर्शन प्रेम जब हो जाए तो हो जाओ मौन मैने सुना है मौन के जबान नही होती लेकिन बोलती बहुत हैं प्रेम जब हो जाए तो हो जाओ मौन। ©Reeta Agrahari

#शायरी #Moon  प्रेम जब हो तो हो जाओ मौन
एक दूसरे में प्रेम का ना दर्शन हो ना प्रदर्शन 
प्रेम जब हो जाए तो हो जाओ मौन
मैने सुना है
मौन के जबान नही होती
लेकिन बोलती बहुत हैं
प्रेम जब हो जाए तो हो जाओ मौन।

©Reeta Agrahari

प्रेम #Moon

8 Love

#MyValentineStories #कविता #muktak

सुनो जब तुम प्यार करना किसी लड़की से तो जीने देना उसे उसकी खुशी से, यही होगा तुम्हारा वेलेंटाइन का उपहार वो नही चाहती महंगे तोहफे, गुलाब या चाकलेट उसे तुम आजादी देना खुल के बोलने की वो कभी रूठ जाए बेशक तुम ना मानना लेकिन जब वो मनाए माना जाना बहुत चुलबुली बहुत मासूम होती हैं ये लड़कियां उम्र से पहले इन्हे मत बनाने देना बुढ़िया या समझदार औरत सुना है , समझदार लोग जीना छोड़ देते हैं अपने लिए उसे जीने देना उसे अपने लिए सदियों से ये बंधी आई हैं पिता के मर्यादा, पति की लाज इन्ही के कंधों पे है तुम भारीभरकम मर्यादा, लाज के बोझ से, कुछ वक्त के लिए मुक्त कर देना उन्हे सुनो जब तुम प्यार करना किसी लड़की से । Reeta Agrahari ©Reeta Agrahari

#शायरी #VantinesDay #sayri  सुनो जब तुम प्यार करना किसी लड़की से 
तो जीने देना उसे उसकी खुशी से,
यही होगा तुम्हारा वेलेंटाइन का उपहार
वो नही चाहती महंगे तोहफे, गुलाब या चाकलेट
उसे तुम आजादी देना खुल के बोलने की 
वो कभी रूठ जाए
बेशक तुम ना मानना
लेकिन जब वो मनाए माना जाना 
बहुत चुलबुली बहुत मासूम होती हैं ये लड़कियां
उम्र से पहले इन्हे मत बनाने देना 
बुढ़िया या समझदार औरत
सुना है , समझदार लोग 
जीना छोड़ देते हैं अपने लिए
उसे जीने देना उसे अपने लिए
सदियों से ये बंधी आई हैं
पिता के मर्यादा, 
पति की लाज इन्ही के कंधों पे है
तुम भारीभरकम मर्यादा, लाज के बोझ से, 
कुछ वक्त के लिए मुक्त कर देना उन्हे
सुनो जब तुम प्यार करना किसी लड़की से ।
Reeta Agrahari

©Reeta Agrahari

गयी अमावस बीत दर्प तम का खंडित है । मुदित मधुर लघु दीप ज्योति महिमा मंडित है । मत करो अभी जय घोष समर है शेष निरंतर। ना रहे तिमिर भी लेश अरे , दिनकर के पथचर । ©Reeta Agrahari

#शायरी #Glow  गयी अमावस बीत 
दर्प तम का खंडित है ।
मुदित मधुर लघु दीप 
ज्योति महिमा मंडित है ।

मत करो अभी जय घोष
समर है शेष निरंतर।
ना रहे तिमिर भी लेश
अरे , दिनकर के पथचर ।

©Reeta Agrahari

#Glow

9 Love

Trending Topic