Mili

Mili

  • Latest
  • Popular
  • Video

White कुछ बदली बदली सी हूं मैं दिल कुछ नए ख़्वाब सजाने लगा है, कभी ज़रूरत रहती थी किसी की पर अब अकेलापन भाने लगा है, अब बेचैन नहीं हूं ना उसे पाने की ज़िद्द है दिल ख़ुद को ही ख़ुद से मिलाने लगा है, कभी रो देती थी ज़रा सी तेज़ आवाज़ से भी अब कड़वी बातें दिल भुलाने लगा है, ना खुशी में चहकती हूं अब,ना गम में उदास होती हूं मुझमें एक ठहराव सा आने लगा है, एक उदासियों की चादर सी थी,कुछ गम के अंधेरे थे उम्मीद का एक दीपक अब जगमगाने लगा है, भीड़ नहीं,बस कुछ हीरे से दोस्त साथ रखती हूं, मुखौटों के पीछे का सच नज़र आने लगा है जलील होने की हद तक मोहब्बत कर ली मैंने अब सही गलत समझ आने लगा है, प्यार तो अब भी बेशुमार है उनसे,पर अब ज़्यादा ख़ुद ही पे प्यार आने लगा है... ©Mili

#मोटिवेशनल #rainbowglimpse #love_shayari #nojohindi #selflove  White  कुछ बदली बदली सी हूं मैं 
दिल कुछ नए ख़्वाब सजाने लगा है,
कभी ज़रूरत रहती थी किसी की
पर अब अकेलापन भाने लगा है,
अब बेचैन नहीं हूं ना उसे पाने की ज़िद्द है
दिल ख़ुद को ही ख़ुद से मिलाने लगा है,
कभी रो देती थी ज़रा सी तेज़ आवाज़ से भी
अब कड़वी बातें दिल भुलाने लगा है,
ना खुशी में चहकती हूं अब,ना गम में उदास होती हूं
मुझमें एक ठहराव सा आने लगा है,
एक उदासियों की चादर सी थी,कुछ गम के अंधेरे थे
उम्मीद का एक दीपक अब जगमगाने लगा है,
भीड़ नहीं,बस कुछ हीरे से दोस्त साथ रखती हूं,
मुखौटों के पीछे का सच नज़र आने लगा है 
जलील होने की हद तक मोहब्बत कर ली मैंने 
अब सही गलत समझ आने लगा है,
प्यार तो अब भी बेशुमार है उनसे,पर
अब ज़्यादा ख़ुद ही पे प्यार आने लगा है...

©Mili

थाम लूंगी हाथ तुम्हारा एक हाथ तुम भी तो बढ़ाओ ना.. मैं दस कदम चलने को तैयार हूं एक कदम तुम भी चलकर आओ ना.. मैं बन जाऊंगी रात तुम भी तो चांद बन जाओ ना.. मैं सूखी धरती सी कभी बादल बन तुम भी बरस जाओ ना.. हूं मैं नाज़ुक फूल की जैसी कभी भंवरा बन तुम भी मंडराओ ना.. निभाऊंगी हर कसम हर वादे सारे वचन तुम भी तो निभाओ ना.. कितना कुछ कहती हूं मैं तो कभी तुम भी तो कुछ जतलाओ ना.. रंग जाऊंगी तुम्हारे ही रंग में कुछ तुम भी तो मुझ से बन जाओ ना.. ©Mili

#rainbowglimpse #nojohindi #लव  थाम लूंगी हाथ तुम्हारा 
एक हाथ तुम भी तो बढ़ाओ ना..
मैं दस कदम चलने को तैयार हूं
एक कदम तुम भी चलकर आओ ना..
मैं बन जाऊंगी रात
तुम भी तो चांद बन जाओ ना..
मैं सूखी धरती सी
कभी बादल बन तुम भी बरस जाओ ना..
हूं मैं नाज़ुक फूल की जैसी
कभी भंवरा बन तुम भी मंडराओ ना..
निभाऊंगी हर कसम हर वादे
सारे वचन तुम भी तो निभाओ ना..
कितना कुछ कहती हूं मैं तो
कभी तुम भी तो कुछ जतलाओ ना..
रंग जाऊंगी तुम्हारे ही रंग में
कुछ तुम भी तो मुझ से बन जाओ ना..

©Mili

#rainbowglimpse #Nojoto #nojohindi #Love

12 Love

White कितना भी मन को बहला लूं खुद को कितना भी व्यस्त रखने की कोशिश कर लूं पर वो पल फिर भी खाली रह जाते हैं जिनमें सिर्फ तुम और तुम्हारी याद रहती है ©Mili

#rainbowglimpse #nojohindi #flowers #लव  White  कितना भी मन को बहला लूं
खुद को कितना भी व्यस्त रखने की कोशिश कर लूं
पर वो पल फिर भी खाली रह जाते हैं
जिनमें सिर्फ तुम और तुम्हारी याद रहती है

©Mili

White सुनो तुम्हारी बहुत याद आती है पर तुम क्यूं नहीं आते... ©Mili

#goodnightimages #rainbowglimpse #लव  White  सुनो तुम्हारी बहुत याद आती है
पर तुम क्यूं नहीं आते...

©Mili
#कोट्स #rainbowglimpse #nojohindi #cg_forest  White छोटे छोटे पल दिन में,
दिन महीनों में...
महीने बदल जाते हैं सालों में...
कुछ चेहरे नए मिलते हैं...कुछ पुराने बिछड़ जाते हैं 
कुछ धुंधला जाते हैं तो कुछ रह जाते हैं ख्यालों में...

©Mili

#cg_forest #rainbowglimpse #Life #Nojoto #nojohindi

144 View

#good_evening_images #कोट्स #rainbowglimpse #nojohindi  White  ज़िंदगी के सबसे महत्त्वपूर्ण सबक अक्सर 
हमें गैरों से ज़्यादा अपनों से सीखने मिलते हैं...

©Mili
Trending Topic