Preetam vidrohi

Preetam vidrohi

  • Latest
  • Popular
  • Video

मौत सामने खड़ी है हम अनजान बन रहे हैं अपनी जिंदगी लगाकर दांव पर हम कौन सा काम कर रहे हैं क्या जाता है तेरा, तू भी सहयोग कर मैदानों को छोड़कर, घर पर ही योग कर। मिला है तुझको भी मौका क्रांति में ज्वाला, घर से ही भरने का देश के लिए कुछ करने का देश के लिए कुछ करने का

 मौत सामने खड़ी है हम अनजान बन रहे हैं
अपनी जिंदगी लगाकर दांव पर 
हम कौन सा काम कर रहे हैं
क्या जाता है तेरा, तू भी सहयोग कर
मैदानों को छोड़कर, घर पर ही योग कर।
मिला है तुझको भी मौका 
क्रांति में ज्वाला, घर से ही भरने का 
देश के लिए कुछ करने का
 देश के लिए कुछ करने का

कोरोना को हराना है घर से बाहर नहीं जाना है

9 Love

इन सांसों में अभी थोड़ी जान बाकी है इन शहरों में अभी थोड़े इंसान बाकी हैं कोरोना तूने झुका दिया है अपने कदमों में शहरों को तो आ देख कुचलता हुआ तुझे अपने कदमों में हिंदुस्तान अभी बाकी है

#City  इन सांसों में अभी थोड़ी जान बाकी है
इन शहरों में अभी थोड़े इंसान बाकी हैं
कोरोना तूने झुका दिया है अपने कदमों में शहरों को
तो आ देख कुचलता हुआ तुझे अपने कदमों में हिंदुस्तान अभी बाकी है

#City

11 Love

मोहब्बत हमारी मुकम्मल ना हुई तो क्या हुआ आंखो मे अब भी बाकी थोड़ा पानी है। एक के इश्क़ में नाकाम हुए है। अभी सैकड़ो लाइन बाकी है।

#Hope  मोहब्बत हमारी मुकम्मल ना हुई तो क्या हुआ
आंखो मे अब भी बाकी थोड़ा पानी है।
एक के इश्क़ में नाकाम हुए है।
अभी सैकड़ो लाइन बाकी है।

#Hope

19 Love

बंद है आंखे आंखो में नींद जाग रही है। कई वर्षो से दौड़ रहा हूं जिंदगी अब सुकून मांग रही है। बचपन के दिन जहन में आ रहे है मां के आंचल में सुकून के पल मांग रहे है ।

 बंद है आंखे आंखो में नींद जाग रही है।
कई वर्षो से दौड़ रहा हूं 
जिंदगी अब सुकून मांग रही है।
बचपन के दिन जहन में आ रहे है
मां के आंचल में सुकून के पल मांग रहे है ।

बंद है आंखे आंखो में नींद जाग रही है। कई वर्षो से दौड़ रहा हूं जिंदगी अब सुकून मांग रही है। बचपन के दिन जहन में आ रहे है मां के आंचल में सुकून के पल मांग रहे है ।

7 Love

मालूम था यह दिल टूटेगा। फिर भी दिल लगाया था। मालूम था तू साथ न देगा फिर साथ निभाया था। मालूम था तेरी फितरत मे है धोखा फिर भी तुझको आजमाया था। टूटे दिल से आवाज ना आई क्योंकि आँखें बोल रही थी। समझ गये ये धोखेबाजी मासूमो का खेल नहीं है। आजकल कि इस दुनिया मे सच्चे दिल का मोल नही है।

 मालूम था यह दिल टूटेगा।  
 फिर भी दिल लगाया था।  
मालूम था तू साथ न देगा 
 फिर साथ निभाया था।
मालूम था तेरी फितरत मे है धोखा
फिर भी तुझको आजमाया था। 
 टूटे दिल से आवाज ना आई  
क्योंकि आँखें बोल रही थी।
समझ गये ये धोखेबाजी 
मासूमो का खेल नहीं है। 
आजकल कि इस दुनिया मे  
सच्चे दिल का  मोल नही है।

मालूम था यह दिल टूटेगा। फिर भी दिल लगाया था। मालूम था तू साथ न देगा फिर साथ निभाया था। मालूम था तेरी फितरत मे है धोखा फिर भी तुझको आजमाया था। टूटे दिल से आवाज ना आई क्योंकि आँखें बोल रही थी। समझ गये ये धोखेबाजी मासूमो का खेल नहीं है। आजकल कि इस दुनिया मे सच्चे दिल का मोल नही है।

11 Love

मेरे दिल में रहकर मेरी धड़कने हि मुझे ना समझ सकी उन साँसो का क्या कसूर जोआती जाती रहती हैं।

 मेरे दिल में रहकर 
मेरी धड़कने हि मुझे ना समझ सकी
उन साँसो का क्या
कसूर जोआती जाती रहती हैं।

मेरे दिल में रहकर मेरी धड़कने हि मुझे ना समझ सकी उन साँसो का क्या कसूर जोआती जाती रहती हैं।

14 Love

Trending Topic