Shivani Sharma

Shivani Sharma

Artist, writter , dreamer

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी #Tanhai  सब कुछ छुपाना आसान नहीं ,
और सब कह जाना आसान नहीं,
कुछ मैंने कह दिया और 
कुछ उस से छुपा लिया,
नाम जो मेरा था 
उसे उसका होने से बचा लिया,
नही बन पाई मैं उस कृष्ण की राधा,
न मैने  रांझे की हीर का नाम पा लिया।

©Shivani Sharma

#Tanhai

145 View

#शायरी  गिर गिरकर उठने की कोशिश हर बार रंग लाई मेरी,
दूर थी थोड़ी पर मंजिल नजर आई मेरी।

©Shivani Sharma

गिर गिरकर उठने की कोशिश हर बार रंग लाई मेरी, दूर थी थोड़ी पर मंजिल नजर आई मेरी। ©Shivani Sharma

106 View

रुकता नही है रास्ता कोई जो मंजिल तक जाता है बस हम ही हार जाते है चलते चलते। ©Shivani Sharma

#विचार #boat  रुकता नही है रास्ता कोई 
जो मंजिल तक जाता है
बस हम ही हार जाते है 
चलते चलते।

©Shivani Sharma

#boat #life

14 Love

#कविता #BahuBali  काश की मिल जाए सबको मोहब्बत इस जहां में ,
ये अधूरे लोग बड़े नाम कमाते है,
 कुछ नही मिलता बेचने को तो 
अपने जज्बात की कहानी बेच जाते है।

©Shivani Sharma

#BahuBali

188 View

 कोई ले चले उस पार जहां से सब बहुत दूर दिखते है।सच भी और झूठ भी,
अब डर लगने लगा है मुझे सच्चाइयों से जिनमे कोई अपना नही होता,और झूठ तो पहले ही किसी का अपना न हुआ।मुझे भाग जाना है किसी कल्पना की दुनिया में जहां झूठ हो भी तो कम से कम मेरे ख्यालों का,ये लोगो का कहा झूठ अब हजम नही होता।

©Shivani Sharma

#tanha alone # strong # dreams

141 View

#प्रेरक  जब मैने पहली बार अपनी कई बार मांगी हुई साइकिल देखी तो मेरी खुशी का ठिकाना न रहा। मैं 6 साल की जब मुझे अपनी खुशी का शायद पहला एहसास हुआ था।मैं लगभग एक साल से अपनी मां से साइकिल मांग रही थी।जिस बात से पापा बेखबर थे ।मां इतनी प्यारी थी की कभी माना नही करती थी ,घर की इनकम से रूबरू नही करती थी हमेशा कह देती ला देंगे बेटा,पर एक दिन पापा ने पूछ लिया क्या खुसुर पुसुर करती रहती है ये तुम्हारे कानों में तब भी मां ने पापा को परेशान नही किया पर छोटी बहन के लिए बड़ी बहन की खुशी और सब चीजों से ज्यादा मायने रखती थी तो उसने बता दिया ।पापा दीदी को साइकिल चाहिए।और न जाने कैसे उस रोज पापा साइकिल लेकर ही घर लौटे।

©Shivani Sharma

छोटी सी कहानी मेरे बचपन की

395 View

Trending Topic