Jagdish Pant

Jagdish Pant

मनुष्य का जीवन एक संघर्ष हैं, इस जीवन में अपना भविष्य खुद बनाना हैं, संकल्प कर लो इस जीवन से अपना भविष्य खुद बनाना हैं,अगर बदल जाए जीवन तो, उस संघर्ष का श्रेय मां बाप का होना हैं, ऊंचाई छुओ उस संघर्ष से तुम पर गर्व मां बाप को होना हैं।।

  • Latest
  • Popular
  • Video

पलायन बेचारा जीत गया.....!! #उत्तराखंड #देवभूमि_उत्तराखंड #नोजोटो #अपनी_आवाज #अपनाओ #जगदीशपंत #कविता #लकीरें #puraniyaadein

99 View

#अपनीदुनिया #अपनी_आवाज #देवभूमि #कविता #शायरी #गजलें

जमाल एहसानी जी की ग़ज़ल: जब कभी ख़्वाब की उम्मीद बंधा करती हैं,✍️ #कविता #गजलें #देवभूमि #अपनीदुनिया #अपनी_आवाज #हसीं

108 View

#सायरी_एक_अल्फ़ाज़ #कविताप्रेमी♥️ #ज़िन्दगी #स्टोरी #जज्बात #शब्द  



बेवफ़ा प्यार
क्या करें इस कमबख्त इश्क का
जिसके हर कौने में छल और फरेब छिपा हो, 
उस इश्क का क्या करना जिस में प्यार,
 इंतेजार ना हो कर,
केवल मतलब से भरें जज्बातें  हों।।

©Jagdish Pant
#परिभाषा_प्रेम_की #ज़िन्दगी #परिणाम #परंतु #Papa  ।। बाप का परिश्रम ।।

इस जीवन में मोह और माया ने हर रिश्ते नाते को फीका कर दिया, बाप बेटे के रिश्ते को भी  इस समाज में केवल व्यापार और निवेश उद्योग का रास्ता बता दिया, दुःख तो इस चीज का हैं की बाप भूल गया बच्चे की परवरिश में  अपना जीवन, पर बेटा अपनी मोज की जिंदगी में बाप को समझ बैठा पैसे का खजाना !!

©Jagdish Pant
#विचार  फूल देई का त्यौहार था,
मैं फिर भी बैठा अकेला था ।
चारों तरफ़ हर्षोल्लास था,
मैं अकेला बैठा निराश था ।
जब मैने चारों तरफ देखा ,
तब पता चला कि
मैं गांव से दूर किसी शहर के भिड़ में
बैठा अकेला उदाश था ।।
✍️ Jagdish Pant

आज फूलदेई के पर्व पर एक कविता मेने लिखि ।

8,145 View

#जिंदगी_के_किस्से #ज़िन्दगी  अपनी मेहनत के बल पर तु अपने भाग्य को सवार,
अंधकार से मत डर बस एक दीदार कर,
संकल्पशक्ति के साथ हमेशा आगे बढ़ते चल,
चाहें जितने तूफान आये तू बस एक कदम आगे बढ़,
असफलता के सागर से तू अपनी नाव उबार,
अंधरकार से मत डर बस तू एक दीदार कर।

©Jagdish Pant
Trending Topic