dr_seema

dr_seema

dil se jeeti hun dil se likhti hun

www.instagram.com/p/BwRSkrzhnfW/?utm_source=ig_

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मत कहना बेवजह "जान" उसको, वो पागल तुम पर अपनी जान लुटा देगी, बेधड़क कह देना,जो कुछ भी दिल मे है तुम्हारे, वो दरियादिल लड़की है,तुम्हारी हर ग़लती भुला देगी। ©dr_seema

#Smile  मत कहना बेवजह "जान" उसको,
वो पागल तुम पर अपनी जान लुटा देगी,
 बेधड़क कह देना,जो कुछ भी दिल मे  है तुम्हारे,
वो दरियादिल लड़की है,तुम्हारी हर ग़लती  भुला देगी।

©dr_seema

#Smile

19 Love

अपाहिजता सी महसूस होती है , जब मै अपने ख्यालों को शब्दों में नहीं पिरो पाती, मानो कुछ खटक रहा है, मगर क्या? इस कशमकश में मैं उस रात भी नही सो पाती, मै दिन भर हँसती हूँ, मुस्कुराती हूँ, और बातें तो बेहिसाब करती हूँ, मगर बेचैनी इस बात से होती है शायद, कि मैं अब पहले की तरह न जाने क्यों नही रो पाती। ©dr_seema

#standAlone  अपाहिजता सी महसूस होती है ,
जब मै अपने  ख्यालों को शब्दों में नहीं पिरो पाती,
मानो कुछ खटक रहा है, मगर क्या?
इस कशमकश में  मैं  उस रात भी नही सो पाती,
मै दिन भर हँसती  हूँ, मुस्कुराती हूँ, और बातें तो बेहिसाब करती हूँ,
मगर  बेचैनी इस बात से होती है शायद,
 कि मैं  अब पहले की तरह न जाने क्यों नही रो पाती।

©dr_seema

#standAlone

17 Love

बहुत बेचैन है ये रातें, कोई तो समझाये मुझको, मोहब्बत का दर्द के अलावा कोई और रूप दिखाये मुझको। ©dr_seema

#eveningtea  बहुत बेचैन है ये रातें, कोई तो समझाये मुझको,
मोहब्बत का दर्द के अलावा कोई और रूप दिखाये मुझको।

©dr_seema

#eveningtea

15 Love

अब तक तुम नही समझे,यानि शायद मुझे कहना नहीं आता, अपनों की बेरुखीयों को सहना नहीं आता, तुम तो बड़े आराम से कह देते हो, नहीं मिला समय तो क्या करूँ, मुझ पागल को तो व्यस्त होने पर भी, व्यस्त रहना नहीं आता। ©dr_seema

#Books  अब तक तुम नही समझे,यानि शायद मुझे कहना नहीं आता,
अपनों की बेरुखीयों को सहना नहीं आता,
तुम तो बड़े आराम से कह देते हो, नहीं मिला समय तो क्या करूँ, 
 मुझ पागल को तो व्यस्त होने पर भी, व्यस्त रहना नहीं  आता।

©dr_seema

#Books

16 Love

इश्क़ होता अगर,तो बताते मुझे, अपने दिन भर के किस्से सुनाते मुझे, यूँ तो वक़्त नहीँ होता है,मगर निकलना पडता है, अपना समझते अगर,तो घड़ीयों के काँटे न दिखाते मुझे। ©dr_seema

#you  इश्क़ होता अगर,तो बताते मुझे,
अपने दिन भर के किस्से सुनाते मुझे,
यूँ तो वक़्त नहीँ होता है,मगर निकलना पडता है,
अपना समझते अगर,तो घड़ीयों के काँटे न दिखाते मुझे।

©dr_seema

#you&Me

16 Love

तुम्हारा इश्क वो जहर है, जिसको पीना बहुत जरूरी है, मुझे नही समझ आता क़ायदा या फ़ायदा ज़माने में , मेरे इश्क में थोड़ी संजीदगी, और बहुत फितूरी है। ©dr_seema

#प्यार😍 #जिंदगी #प्यार #wetogether  तुम्हारा इश्क  वो जहर है,
जिसको पीना बहुत जरूरी है,
 मुझे  नही समझ आता क़ायदा या फ़ायदा ज़माने में ,
मेरे इश्क में  थोड़ी संजीदगी, और बहुत फितूरी है।

©dr_seema
Trending Topic