Singer Satyam Kumar

Singer Satyam Kumar

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #SAD  White नया पाने की चाहत में पुराना छूट जाता है, 
तुझे अपनाऊं तो मुझसे ज़माना रूठ जाता है.

मोहब्बत पढ़ने लिखने में बहोत आसान है लेकिन, मोहब्बत को निभाने में पसीना छूट जाता है

©Singer Satyam Kumar

#SAD नया पाने की चाहत में पुराना छूट जाता है, तुझे अपनाऊं तो मुझसे ज़माना रूठ जाता है. मोहब्बत पढ़ने लिखने में बहोत आसान है लेकिन, मोहब्बत को निभाने में पसीना छूट जाता है

99 View

#लव  मैं तेरे मैसेज के इंतजार में रहता हूं  । 

हल्का-हल्का तेरे प्यार में रहता हूं   । । 


 रोजाना जाने कितने दिलों को में पड़ता हूं । 

 बस एक तुझे ही न पड़ सका, 
बस इस ही अफसोस में हर वक्त रहता हूं  ।।

©Singer Satyam Kumar

मैं तेरे मैसेज के इंतजार में रहता हूं  ।  हल्का-हल्का तेरे प्यार में रहता हूं   । ।  रोजाना जाने कितने दिलों को में पड़ता हूं ।   बस एक तुझे ही न पड़ सका, बस इस ही अफसोस में हर वक्त रहता हूं  ।। ©Singer Satyam Kumar

27 View

के सोया था दिल मेरा , ये मोहब्बत की आग लगाई तुम ने है । अंजान दिल को महोब्बत से , दोस्ती कराई तुम ने है ।  जो बात अब तक किसी मे ना पाई , वह बात तुम में पाई है ।  और दुनियाँ से अंजान था , दिल मेरा पहचान कराई तुम ने है।  सत्यम कुमार ©Singer Satyam Kumar

#शायरी #hands  के सोया था दिल मेरा , ये मोहब्बत की आग लगाई तुम ने है ।

अंजान दिल को महोब्बत से , दोस्ती कराई तुम ने है । 

जो बात अब तक किसी मे ना पाई , वह बात तुम में पाई है । 

और दुनियाँ से अंजान था , दिल मेरा पहचान कराई तुम ने है। 
सत्यम कुमार

©Singer Satyam Kumar

#hands

9 Love

#शायरी  आपकी और मेरी मोहब्बत पर लिखूंगा । 

मुझे पड़ोगे तुम तो तुम्हारे दिलों पर भी राज करूँगा ।

©Singer Satyam Kumar

आपकी और मेरी मोहब्बत पर लिखूंगा । मुझे पड़ोगे तुम तो तुम्हारे दिलों पर भी राज करूँगा । ©Singer Satyam Kumar

109 View

#शायरी  तुम से मिलने का ख्वाब इस दिल ने, 
न जाने क्या सोच कर चाहा था । 
न जाने किस बात पर इस दिल ने, 
उस दिल से दिल ये लगाया था ।

©Singer Satyam Kumar

तुम से मिलने का ख्वाब इस दिल ने, न जाने क्या सोच कर चाहा था । न जाने किस बात पर इस दिल ने, उस दिल से दिल ये लगाया था । ©Singer Satyam Kumar

149 View

#शायरी  आज नहीं तो कल ,
चल कर तुझे आना होगा  |
ए मेरी मोहब्बत सुन,
   एक दिन फिर मेरे पास तुझे को आना होगा   |

©Singer Satyam Kumar

आज नहीं तो कल , चल कर तुझे आना होगा | ए मेरी मोहब्बत सुन, एक दिन फिर मेरे पास तुझे को आना होगा | ©Singer Satyam Kumar

244 View

Trending Topic