Surya

Surya Lives in Hanumangarh Town, Rajasthan, India

बायो में कुछ नही लिखना अपने बारे में क्योकि बस अभी हमे जानता ही कौन हैं

  • Latest
  • Popular
  • Video

जिंदगी के गहरे सागर में जिंदगी गोते ही खा रही है अब तो गहराई इतनी हो चुकी है कि उम्मीद की किरण भी दिखाई नही दे रही पर दिल ठहरा जिद्दी किस्म का सागर की अणगणित लहरों से लड़ते हुए चल पड़ा है उम्मीद की रोशनी की ओर बस हाथ पांव मारते रहिये रुकिए मत कभी तो उम्मीद की रोशनी आने ही वाली आपके पास......! ©Surya

#ज़िन्दगी #Drown  जिंदगी के गहरे सागर में जिंदगी गोते ही खा रही है 
अब तो गहराई इतनी हो चुकी है कि 
उम्मीद की किरण भी दिखाई नही दे रही
पर दिल ठहरा जिद्दी किस्म का 
सागर की अणगणित लहरों से लड़ते हुए
चल पड़ा है उम्मीद की रोशनी की ओर 
बस हाथ पांव मारते रहिये रुकिए मत 
कभी तो उम्मीद की रोशनी आने ही वाली आपके
पास......!

©Surya

#Drown

12 Love

एक पेड़ की छांव दूसरा बस शांत माहौल काफी हैं तेरी याद में खो जाने को लगता हैं सब कुछ मेरी आँखों के सामने हो इन पंछियों की चल चलाहट भी संगीत में बदल जाती है फिर बारी आती है अंधेरे की जो सब कुछ बुला घर की ओर जाने की याद दिलाता है चल पड़ते हैं घर की तरफ़ मेरे पाँव पीछे रह जाती हैं तेरी याद और उस पेड़ की छांव उस पेड़ की छांव ©Surya

#motivation_for_lifeoftheday #नोजोटो #कविता #छांव #Motivation  एक पेड़ की छांव
दूसरा बस शांत माहौल 
काफी हैं तेरी याद में खो जाने को
लगता हैं सब कुछ मेरी आँखों के सामने हो
इन पंछियों की चल चलाहट भी संगीत में बदल जाती है
फिर बारी आती है अंधेरे की 
जो सब कुछ बुला घर की ओर जाने 
की याद दिलाता है 

चल पड़ते हैं घर की तरफ़ मेरे पाँव
पीछे रह जाती हैं तेरी याद
और 
उस पेड़ की छांव
उस पेड़ की छांव

©Surya

क्या लिखें अपनी माँ के बारे में क्यो की मैं खुद लिखावट हूँ अपनी माँ का मुझे मेरे भविष्य का पता नही पर मेरा भूतकाल यानी मेरा बचपन बहुत ही प्यार से भरा हुआ और माँ के लाड़ प्यार से बिता हैं क्या लिखूं अपनी माँ के बारे में क्यो की मैं खुद लिखावट हूँ अपनी माँ का ©Surya

#Massageoftheday #कविता #MothersDay2021 #maa_papa #Maa❤  क्या लिखें अपनी माँ के बारे में
क्यो की मैं खुद लिखावट हूँ
अपनी माँ  का
मुझे मेरे भविष्य का पता नही
पर मेरा भूतकाल यानी मेरा बचपन 
बहुत ही प्यार से भरा हुआ और माँ के लाड़
प्यार से बिता हैं 
क्या लिखूं अपनी माँ के बारे में
क्यो की मैं खुद लिखावट हूँ
अपनी माँ का

©Surya

हाथ मे धुंए की छोटी सी मशाल लिए खुद को मान बैठा बहुत खास धुंए को भी अपनी सांसो के साथ जाने दिया अपने अंदर कहानी चलती रही बरसो अभी आलम ये है सांस तो लेता हूँ पर उधार की क्यो की जिंदगी गवा बैठा बस हाथ मे धुंए की छोटी सी मशाल लिए इसी मशाल से जला लिया खुद को अब सोचता हूं खांस खांस से की काश ये धुएं के कश न लगाएं होते तो आज में बैठा होता एक स्वस्थ शरीर लिए #धूम्रपान ना करे अपनो के लिए ©Surya

#धूम्रपाननिषेध #धूम्रपान #ज़िन्दगी #तम्बाकू #worldnotobaccoday #धुँआ  हाथ मे धुंए की छोटी सी मशाल लिए
खुद को मान बैठा बहुत खास
धुंए को भी अपनी सांसो के साथ 
जाने दिया अपने अंदर 
कहानी चलती रही बरसो 
अभी आलम ये है सांस तो लेता हूँ
पर उधार की 
क्यो की जिंदगी गवा बैठा 
बस हाथ मे धुंए की छोटी सी मशाल लिए
इसी मशाल से जला लिया खुद को
अब सोचता हूं खांस खांस से
की काश ये धुएं के कश न लगाएं होते तो
आज में बैठा होता एक स्वस्थ शरीर लिए

#धूम्रपान ना करे अपनो के लिए

©Surya

वो बरसात का मौसम और वो एक कप चाय और साथ मे मेरे खुशियाँ की मालकिन हर एक ठंडे हवा के झोकें के साथ एक चुस्की चाय और उसकी प्यारी सी मुस्कान बहुत अरसा सा हो गया इस बात को आज भी इंतजार है उस मुलाकात का जिंदगी भी अभी ठंडी हो चली है जैसे कुछ देर बात गर्म चाय का कप ©Surya

#InternationalTeaDay  वो बरसात का मौसम और वो एक कप चाय
और साथ मे मेरे खुशियाँ की मालकिन
हर एक ठंडे हवा के झोकें के साथ
एक चुस्की चाय और उसकी प्यारी सी मुस्कान
बहुत अरसा सा हो गया इस बात को
आज भी इंतजार है उस मुलाकात का 
जिंदगी भी अभी ठंडी हो चली है 
जैसे कुछ देर बात गर्म चाय का कप

©Surya

समय दीजिये अपनो को क्यो की हमारी हर ख़ुशी उन्ही से पूरी होती है जैसे बिना पौधे के एक खूबसूरत डाली भी मुरझा के बदसूरत ही होती है ©Surya

#Rose  समय दीजिये अपनो को क्यो की हमारी हर ख़ुशी उन्ही से पूरी होती है 
जैसे बिना पौधे के एक खूबसूरत डाली भी मुरझा के बदसूरत ही होती है

©Surya

#Rose

12 Love

Trending Topic