Anjali Srivastav

Anjali Srivastav

मन की भावों को अल्फ़ाज बनाकर पिरोना मुझे बहुत सुकूँ देता है।।

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता  दोहा

भारत-भू  का लाडला, सच्चा पहरेदार ।
मेवाड़ी सरदार को, नमन करोङों बार ॥

अरावली पाषाण पर, सुन चेतक की टाप।
खड़ा खड़ा दुश्मन गिरे, भू पर अपने आप ।।

अंजली श्रीवास्तव
महाराणा प्रताप के जयंती पर मेरे भी कुछ लिखे दोहे

©Anjali Srivastav

दोहा भारत-भू का लाडला, सच्चा पहरेदार । मेवाड़ी सरदार को, नमन करोङों बार ॥ अरावली पाषाण पर, सुन चेतक की टाप। खड़ा खड़ा दुश्मन गिरे, भू पर अपने आप ।।

135 View

#कविता

135 View

#कविता

117 View

#कविता  आँखों से आँखें चार करना है।
इस दिल को तो बीमार करना है।।
चाहे हाँ करो या ना करो अब तुम,
पर हमको तुमसे प्यार करना है।।
अंजली श्रीवास्तव

आँखों से आँखें चार करना है। इस दिल को तो बीमार करना है।। चाहे हाँ करो या ना करो अब तुम, पर हमको तुमसे प्यार करना है।।

2,196 View

#शायरी

234 View

#कविता

मेरी माँ भारती मुझको नवल चित चेतना देना, लिखूँ मैं भाव करुणा के मुझे संवेदना देना। अधर खामोश हों मैं सुन सकूँ जन जन की पीड़ा को, सँवर कर गीत बन जाये वही शुचि वेदना देना।। अंजली श्रीवास्तव हिंदू नव वर्ष एवं चैत नव रात्रि की सभी बंधुओ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

234 View

Trending Topic