Vishal kumar

Vishal kumar

में ना तो सायर हूं न ही लेखक मैं तो बस अपनी दिल की बात लखने आया हूं | आशा करता हूं की आप सभी दोस्तो का साथ मिलेगा |

  • Latest
  • Popular
  • Video

हर रात सुहागिन, सुबहः विधवा बनाते है, मेरे ज़िंदगी के किस्से हर रात बदल जाते है, मेरे जिस्म के टुकड़ो से अपनी भूख मिटते है, ये शरीफ लोग मुझे वैश्या बुलाते है। ज़िस्म के बाजार में मोल-भाव होती है मेरी, हर घंटे के हिसाब से बोली लगती है मेरी, मेरे जिस्म के टुकड़े हर रोज होते है, भुखे भेड़िये हर रोज नोचते है, मेरे किस्मत की बात है ज़नाब, मेरा जिस्म ही मेरी भूख मिटाता है, इसलिए हर इन्सान मुझे वैश्या बुलाता है। ©Vishal kumar

 हर रात सुहागिन, सुबहः विधवा बनाते है, 
मेरे ज़िंदगी के किस्से हर रात बदल जाते है,  
मेरे जिस्म के टुकड़ो से अपनी भूख मिटते है, 
ये शरीफ लोग मुझे वैश्या बुलाते है। 

ज़िस्म के बाजार में मोल-भाव होती है मेरी, 
हर घंटे के हिसाब से बोली लगती है मेरी,
मेरे जिस्म के टुकड़े हर रोज होते है, 
भुखे भेड़िये हर रोज नोचते है, 
मेरे किस्मत की बात है ज़नाब, 
मेरा जिस्म ही मेरी भूख मिटाता है, 
इसलिए हर इन्सान मुझे वैश्या बुलाता है।

©Vishal kumar

vaishya

46 Love

आज मेरे से गुनाह-ए-अज़ीम हुआ है , जो सब को होता था, आज मुझे हुआ है, न चाहते हुए भी ये कबूल किया है , आज मुझे भी प्यार हुआ है। ©Vishal kumar

#शायरी  आज मेरे से गुनाह-ए-अज़ीम हुआ है ,
जो सब को होता था, आज मुझे हुआ है,
न चाहते हुए भी ये कबूल किया है ,
आज मुझे भी प्यार हुआ है।

©Vishal kumar

आज मेरे से गुनाह-ए-अज़ीम हुआ है , जो सब को होता था, आज मुझे हुआ है, न चाहते हुए भी ये कबूल किया है , आज मुझे भी प्यार हुआ है। ©Vishal kumar

50 Love

Sad love quotes in Hindi जा रही है तो जा मुझे इसका इल्म न होगा , तेरी बेवफ़ाई का मुझ पर कोई असर न होगा , तू होगी अपनी दुनिया में , मै दर्द की दुनिया का बेताज़ बादशा होउगा। ©Vishal kumar

#शायरी  Sad love quotes in Hindi जा रही है तो जा मुझे इसका इल्म न होगा ,
तेरी बेवफ़ाई का मुझ पर कोई असर न होगा , 
तू होगी अपनी दुनिया में ,
मै दर्द की दुनिया का बेताज़ बादशा होउगा।

©Vishal kumar

Sad love quotes in Hindi जा रही है तो जा मुझे इसका इल्म न होगा , तेरी बेवफ़ाई का मुझ पर कोई असर न होगा , तू होगी अपनी दुनिया में , मै दर्द की दुनिया का बेताज़ बादशा होउगा। ©Vishal kumar

58 Love

केह दो उनको जो प्यार को नाज़ायज मानते है , हम तो उनमे से है ग़ालिब जो प्यार को खुदा मानते है। ©Vishal kumar

#शायरी #brothersday  केह दो उनको जो प्यार को नाज़ायज मानते है ,
हम तो उनमे से है ग़ालिब जो प्यार को खुदा मानते है।

©Vishal kumar

#brothersday

63 Love

सबसे ज्यादा डर मौत से लगता है जो एक दिन आनी है, जिंदगी तो हर रोज़ मिलती है जो मौत की अमानत है। ©Vishal kumar

#विचार #hangout  सबसे ज्यादा डर मौत से लगता है जो एक दिन आनी है, 
जिंदगी तो हर रोज़ मिलती है जो मौत की अमानत है।

©Vishal kumar

#hangout

50 Love

ए सुनो आँखों से आंसू रुक नहीं रहे है , प्यार हुआ है क्या ? दिल की आवाज़ मेरे तक आ रही है, सांसे थम गई है क्या ? फिर भी तुम मुस्कुरा रहे हो, कैसे मुहबत में हो क्या ?? ©Vishal kumar

#शायरी #Couple  ए सुनो आँखों से आंसू रुक नहीं रहे है ,
प्यार हुआ है क्या ?
दिल की आवाज़ मेरे तक आ रही है,
सांसे थम गई है क्या ?
फिर भी तुम मुस्कुरा रहे हो,
कैसे 
मुहबत में हो क्या ??

©Vishal kumar

pyaar #Couple

52 Love

Trending Topic