Vinod Kashyap

Vinod Kashyap

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#Parchhai  जब तक आंखें खुली रहेगी
जब तक रिश्ते नाते रहेंगे
मरने के बाद कोई किसी का न होई
पिंजड़े के पंछी रे
तेरा दर्द न जाने कोई

©Vinod Kashyap

#Parchhai

48 View

#Identity  ग़लती करने के बाद
 माफ़ी मांगों या न मांगों
लेकिन उस ग़लती का 
पश्चाताप ज़रूर करो

©Vinod Kashyap

#Identity

27 View

सज़ा देना आपका काम नहीं ग़लत तो ग़लत होता है आप करो या फिर कोई ओर ऊपर वाला सजा सबको बराबर देता है ©Vinod Kashyap

#DarkCity  सज़ा देना आपका काम नहीं
ग़लत तो ग़लत होता है
आप करो या फिर कोई ओर
ऊपर वाला सजा
सबको बराबर देता है

©Vinod Kashyap

#DarkCity

9 Love

#saath  उससे मिलने का दिन तो याद नहीं
बिछड़ने की तारीख जरूर याद है
न उसे कोई ग़म हुआ दूर जाने का
न हमारी जिंदगी बर्बाद है

©Vinod Kashyap

#saath

27 View

#ramadan  रोटी और रिश्तेदार एक जैसे होते हैं
कुछ फूल जाते हैं
कुछ जल जाते हैं
लेकिन जैसे रोटी को खाना जरूरी है
पेट भरने के लिए 
वैसे ही रिश्ते निभाना ज़रुरी है
जीवन भर के लिए

©Vinod Kashyap

#ramadan

27 View

#alone  किसी को दुःख देकर 
सुख की अनुभूति करने वाले को
उस दर्द से स्वयं गुजरना पड़ता है

©Vinod Kashyap

#alone

27 View

Trending Topic