Ajay Kashyap

Ajay Kashyap

  • Latest
  • Popular
  • Video
#jai_shree_ram #Rammandir #shreeram #ramlalla #siyaram #Ayodhya  ram lalla *श्री राम का पहाड़ा !!*
*अ से अनार, आ से आम । * मिलकर बोलो जय श्रीराम ।। *
* छोटी इ से इमली बड़ी ई से ईख। * रामायण सिखाती, अच्छी- सीख ।। *
* छोटे 3 से उल्लू बड़े ऊ से ऊँट । * राम नाम का भरलो घूंट ।। *
*ए से एड़ी ऐ से ऐनक । *
हनुमानजी श्रीराम के सेवक । *
* ओ से ओखली, औ से औरत। * राम नाम सबसे बड़ी दौलत । । *
*अं से अंगूर,अ; रहा खाली। राम नाम हर ताले की ताली । । *
*भक्तों बजाओ, जोर से ताली। * भर जाएगी झोली खाली। । *
jai shri ram

©Ajay Kashyap
#Cricket  "भारत में होती है क्रिकेट की पूजा, क्रिकेट का खेल, अपने आप में ही है दूजा. हमारे जाबाज़ जब - जब खेलते आयें हैं, विपक्षी टीम के हा छक्के छुड़ाते आयें हैं.
अपने इस इतहास पर हम अमल करते आयें हैं, इंग्लैंड की टीम को एक बार फिर भंगी बनाकर आयें हैं. देश के खातिर वीर जवान प्राणों की सलामी देते हैं, हर बात का मुहतोड़ जवाब देने का, प्रण हम लेते हैं. जिस तरह हमारे खिलाडी, मैदान के चरों ओर रनों को बरसाते हैं,
विपक्षी टीम को १-१ रनों को तरसाते हैं, उसी तरह हमें भी इन आतंकवादिओं को तरसाना है, हमारी वाइड बाल पर इन्हें रन मिले, या फिर ye बम गोलों के छक्के चौके लगाएं, इससे पहले इन्हें clean बोल्ड कर दिखाना है.."

©Ajay Kashyap

#Cricket

27 View

 दरक पे रखी है वो हसरत हमारी, के अब हार जाना है ज़िल्लत हमारी, कुछ पल का होता तो काफी न होता जो अब उम्र भर साथ है सादगी हमारी, लुटे जो दिल से तो गम न हो अदाओ पे लुटने में क्या ज़र्फ हमारी, वो बदल कर बातें भी बात पर जो टिके है फिर पूछें के किस बात पर अटकी है सुई हमारी, गलत है जल्दी किसीको समझना भी युन्हि रात से अटकी है अब नयी शराब हमारी।

©Ajay Kashyap

दरक पे रखी है वो हसरत हमारी, के अब हार जाना है ज़िल्लत हमारी, कुछ पल का होता तो काफी न होता जो अब उम्र भर साथ है सादगी हमारी, लुटे जो दिल से तो गम न हो अदाओ पे लुटने में क्या ज़र्फ हमारी, वो बदल कर बातें भी बात पर जो टिके है फिर पूछें के किस बात पर अटकी है सुई हमारी, गलत है जल्दी किसीको समझना भी युन्हि रात से अटकी है अब नयी शराब हमारी। ©Ajay Kashyap

27 View

#krishnaquotes #radhekrishna #radheyradhey #Krishnalove  तू पुकार ले सांवरे को, साँवरा तेरे साथ है, मन की आँखे खोल तेरे सामने घनश्याम है। हर घडी हर पल का साथी ऐसा ये दिलदार है, छोड़ दे तू साथ चाहे ये सदा तेरे साथ है। तू मुसाफिर है जहाँ में ये है मालिक जान ले, तू पुकार ले सांवरे को साँवरा तेरे साथ है।

©Ajay Kashyap
#shivdarshan #Bholenath #mahadev #Shiv  शिव-दर्शन
शिव से निर्मित है संसार शीश नदी है सृष्टि राग दूज चाँद जीवन की छाया नेत्र तेज ममता की धारा,
तीज नेत्र दण्डाधिकारी कर डमरू दे स्वर संसारी कंठ हलाहल त्याग स्वरूप हाथ त्रिशूल रक्षा अनुरूपा,
शिखर श्रेष्ठता है झलकाता नृत्य ख़ुशी से मन बहलाता तांडव रूद्र, हाथ आशीषा नन्दी कर्म, सिंह सत्ता-रूपा,
गौरी माया तुमने धारी भोले बन सच्चाई वारी तुम हो मानव दर्शन पूरा अनंत राज़ तुम इतना गहरा खुद को जाने तुमको पाए आप साधे और सब सध जाए ।

©Ajay Kashyap
#Trikaldarshi #mahadev #Shiv  शिव की तीसरी आँख को न जाने क्यों ये मूर्ख विनाश समझते हैं !! शिव की तीसरी आँख बताती हैं शिव त्रिकालदर्शी है,
उसे भूत-भविष्य-वर्तमान तीनों कालों का बोध है,
तू आज कैसा है, तू कल कैसा था, तू कल कैसा होगा वो सब जानता है, जो सत्य देवता, असुर और इन्सान सहन भी न कर सके वो तीसरी आँख से वो सब देख लेता है
वो तीसरी आँख से मन पढ़ लेता है, वो तीसरी आँख से मन के भीतर के कष्टों को नष्ट कर देता है,
देवता तो बस मनुष्य के कर्मों के फल देते हैं, वो बिन मागे मन की जानकार सब कुछ दे देता है।

©Ajay Kashyap
Trending Topic