Sonam kuril

Sonam kuril Lives in Lalganj, Uttar Pradesh, India

don't think about me , I'm beyond your thoughts

https://www.youtube.com/channel/UCSgMANE91LdOYb0DjENa7sQ

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#विचार #outofsight #Rishta #Aurat #stree #pati  कहते है,
एक स्त्री के सुख और दुःख का साथी,
 उसका पति होता है,
एक स्त्री खुद को दुनियां में सबसे अमीर और ख़ुशनशीब,
तब समझती है,
जब उसका पति,
उसकी गलतियों को सबके सामने कहकर,
उसका तमाशा नहीं बनाता,
उसकी गलती जानकर भी,
 सबके सामने उसके साथ डटकर खड़ा होता है,
जो उसे वैसे ही स्वीकार करता है जैसी वो है,
जो परायी औरत से उसकी तुलना करके,
 उसे नीचा ना दिखाए,
जो उसे बार-बार ये ना जताये की उसे कुछ नहीं आता,
जो औरो के सामने उसका सम्मान करे,
एक स्त्री को उसके पति के धन-दौलत की नहीं,
बल्कि उसके पति के प्यार और मानसम्मान की आंस होती है,
शायद इसी उम्मीद में जाने कितनी स्त्रियां स्वयं को खो देती है,
की एक दिन उसका पति उसकी भावनाओं को जरूर समझेगा |

©Sonam kuril

मिट गयी गलतफहमियाँ सभी, जो लगते थे खास कभी | एक चिराग़ था उम्मीद का, उनकी हरकतों से वो भी बुझा बैठे | जब पर्दा आँखों पर पड़ा हो, आईने क्यों ही दिखाकर ज़ाया किया जाये, जो खुद ही जला रहे है मकान अपने, उनके घरों को क्या ही सजाया जाये | कहते है बच्चे मन के सच्चे, इनसे बातें क्यों ही छिपाया जाये, मगर असलियत तो यही है की, एक चिंगारी पूरा शहर तबाह कर गयी | ©Sonam kuril

#उम्मीद #विचार #चिराग #रौशनी #सत्य  मिट गयी गलतफहमियाँ सभी,
जो लगते थे खास कभी |

एक चिराग़ था उम्मीद का,
उनकी हरकतों से वो भी बुझा बैठे |

जब पर्दा आँखों पर पड़ा हो,
आईने क्यों ही दिखाकर ज़ाया किया जाये,
जो खुद ही जला रहे है मकान अपने,
उनके घरों को क्या ही सजाया जाये |

कहते है बच्चे मन के सच्चे,
इनसे बातें क्यों ही छिपाया जाये,
मगर असलियत तो यही है की,
एक चिंगारी पूरा शहर तबाह कर गयी |

©Sonam kuril
#विचार #Relationship #rishte  जिन्हे बचपन से सारी सुख सुविधाएं प्राप्त होती है,
वो कभी मेहनत करना नहीं सीखता,
और यह सत्य,
अमीरी और गरीबी का फर्क नहीं देखता |

अक्सर बच्चे उन्ही के बिगड़ते है,
 जिन्होंने बचपन से अपने बच्चे की
 हर नाजायज मुराद पूरी की हो |

अक्सर दूसरों में वही खामियाँ निकालते है,
जो खुद को सर्वोच्च समझते है |,

 और जिन रिश्तों में मिठास की अति होती है,
अक्सर वही रिश्ते आपकी जड़े काट देते है |

©Sonam kuril

#rishte #Thoughts #Relationship

189 View

#कविता #janmashtami  ओ कृष्णा, ओ कृष्णा,
ओ राधा, ओ कृष्णा,
मैं बावली, मैं बावरी,
देख तुझको हुई बावरी, हुई बावरी,
ओ कृष्णा, ओ कृष्णा,
ओ राधा, ओ कृष्णा |

देखूँ ना तुमको मैं जो,
कुछ भी भाये ना,
 नैना तरसे, आँशु छलके,
पायल मेरी तुझको बुलाये,
रांह निहारू, तुमको पुकारूँ,
तुम बिन प्रभु, मैं घाबरूँ,
ओ कान्हा, ओ कृष्णा,
ओ बनवारी,
ओ कृष्णा |

©Sonam kuril

#janmashtami

364 View

मेरे जीवन को प्रेरणा से भरने, मुझे जीवन का मार्गदर्शन करने वाले, मेरे सभी गुरुओं को, शिक्षक दिवस की शुभकामनायें | ©Sonam kuril

#ज़िन्दगी #HappyTeachersday  मेरे जीवन को प्रेरणा से भरने,
मुझे जीवन का मार्गदर्शन करने वाले,
मेरे सभी गुरुओं को,
शिक्षक दिवस की शुभकामनायें |

©Sonam kuril
#कविता #Sukha  मन भीतर सुखापन है,
किस बारिश आश लगायो,
इस सूखेपन को राहत दे जो,
वो राहतभरी वजह कहाँ है,
वो जगह कहाँ है |

©Sonam kuril

#Sukha

85 View

Trending Topic