Aditi Verma

Aditi Verma Lives in Dehradun, Uttarakhand, India

A story of mine is about something that need not to be narrated..

  • Latest
  • Popular
  • Video

#sholay__ #शायरी #प्यार #रूठना #मानना #खिलखिलाना___

36 View

#शायरी #mohobbat #Dillagi #Broken #pyaar

#Broken #pyaar #mohobbat #Dillagi ❤️❤️❤️❤️

45 View

ला - इलाज़ मुहब्बत ये तुम्हारी.. तुम पर ही आकर बिखरने को.. मजबूर करती है.. तुम्हारे दूर जाने पर इस दिल को.. बेबसी से चूर - चूर करती है.. अंदाज़ - ए - बयान तुम्हरा.. नज़ाकत से तकदील होता है.. इबादत कैसे ना हो तुम्हारी.. मुहब्बत में रहबर.. इश्क़ का ख़ुदा होता है.. दुआ हर रोज़ करते हैं.. उनकी दीद को हर पहर मरते हैं.. इंतज़ार करना फितरत में नहीं.. फिर भी इंतज़ार उनका हर रोज़ करते हैं.. कुछ इस तरह वफा की रस्में अदा करते हैं.. तलब में उनकी मुसलसल.. यूं तन्हा आंहें भरते हैं.. खलवत - ए - इंतज़ार तुम्हरा.. मुख्तसर सी बात है.. माज़रत तुम्हारी.. काविश हमारी है.. लबों पे साज़ हैं.. लफ्ज़ तुम्हारे सुन ने की.. बेकरारी है..।। कुछ इस क़दर आपके इश्क़ का.. खुमार हम पर भरी है.. फानी जिस्म है.. और फनाह तुम पर ये जान हमारी है..।।

#शायरी #mohobbat #pyaar  ला - इलाज़ मुहब्बत ये तुम्हारी..
तुम पर ही आकर बिखरने को..
मजबूर करती है..
तुम्हारे दूर जाने पर इस दिल को..
बेबसी से चूर - चूर करती है..
अंदाज़ - ए - बयान तुम्हरा..
नज़ाकत से तकदील होता है..
इबादत कैसे ना हो तुम्हारी..
मुहब्बत में रहबर..
इश्क़ का ख़ुदा होता है..
दुआ हर रोज़ करते हैं..
उनकी दीद को हर पहर मरते हैं..
इंतज़ार करना फितरत में नहीं..
फिर भी इंतज़ार उनका हर रोज़ करते हैं..
कुछ इस तरह वफा की रस्में अदा करते हैं..
तलब में उनकी मुसलसल..
यूं तन्हा आंहें भरते हैं..
खलवत - ए - इंतज़ार तुम्हरा..
मुख्तसर सी बात है..
माज़रत तुम्हारी..
काविश हमारी है..
लबों पे साज़ हैं..
लफ्ज़ तुम्हारे सुन ने की..
बेकरारी है..।।
कुछ इस क़दर आपके इश्क़ का..
खुमार हम पर भरी है..
फानी जिस्म है..
और फनाह तुम पर ये जान हमारी है..।।

#pyaar #mohobbat

11 Love

कि ज़रा मेरी बातों पे भी.. तू गौर अदा फरमा.. कहीं ऐसा ना हो कि तुझे.. भरी महफिल में मैं रुसवा करदू.. तू रुखसत ना हो यूं.. बायां कर तो एक बार.. कि बस एक बायां पे फ़ारिग.. तेरा हर शिखवा गिला करदू.. मरीज़ मेरा दिल है तेरे इश्क का.. मर्ज़ है मुझे इश्क का तेरे.. तू मिल जाए तो इलाज दिल का अपने.. तेरे नाम से मैं मुकम्मल करदू.. हर दुआ में मांग बस तेरी होती है.. तेरे खयालों से रौशन सुबह मेरी होती है.. कि नूरानी सूरत को तेरी मैं.. ज़िंदगी में अपनी शामिल करलूं.. ख्वाइश है दिल की तुझे पाने कि.. एक मौका अगर दे ख़ुदा तो.. तुझे इश्क से मैं अपने.. तुझसे ही हासिल करलूं..

#शायरी #mohobbat #pyaar  कि ज़रा मेरी बातों पे भी..
तू गौर अदा फरमा..
कहीं ऐसा ना हो कि तुझे..
भरी महफिल में मैं रुसवा करदू..
तू रुखसत ना हो यूं..
बायां कर तो एक बार..
कि बस एक बायां पे फ़ारिग..
तेरा हर शिखवा गिला करदू..
मरीज़ मेरा दिल है तेरे इश्क का..
मर्ज़ है मुझे इश्क का तेरे..
तू मिल जाए तो इलाज दिल का अपने..
तेरे नाम से मैं मुकम्मल करदू..
हर दुआ में मांग बस तेरी होती है..
तेरे खयालों से रौशन सुबह मेरी होती है..
कि नूरानी सूरत को तेरी मैं..
ज़िंदगी में अपनी शामिल करलूं..
ख्वाइश है दिल की तुझे पाने कि..
एक मौका अगर दे ख़ुदा तो..
तुझे इश्क से मैं अपने..
तुझसे ही हासिल करलूं..
#शायरी__ #शायरी
#बेखयाली_बेवजह_बेखुदी__ #कविता
Trending Topic