Pooja sarsaiya

Pooja sarsaiya

  • Latest
  • Popular
  • Video

@alfaaz_addict_

 @alfaaz_addict_

@alfaaz_addict_

1 Love

मंज़िलों ने शायद कुछ दगा दिया है, कोशिशो से न बिल्कुल भी वफ़ा किया है। कल तक जो आसमां को भी कम समझते थे, तेरे जाते ही, नदी को भी समंदर किया है।।।।

#Memories #ambition #gallery #desires #you  मंज़िलों ने शायद  कुछ  दगा दिया है,
कोशिशो से न बिल्कुल भी वफ़ा किया है।
कल तक जो आसमां को भी कम समझते थे,
तेरे जाते ही,
नदी को भी समंदर किया है।।।।

जो खेलते हो हर आबरू से, क्या अस्तित्व अपना भी याद नही। जन्मे थे तुम भी एक कोख से ही, वो कोख भी एक स्त्री की थी, क्या ये भी तुम्हे याद नही। जब बोल भी नही पाते थे तुम, तो एक ममता ने संभाला था तुम्हें, क्या चीख़ किसी घर की अमानत की, है सिर्फ तमन्ना तुम्हारी। आनी चाहिए शर्म तुम्हे , जो गलती से ही सही तुम इंसान जो बने, हैवान हो तुम जिसे जीने का भी हक़ नहीं, है जान किसी और की भी जान ही आखिर, है तुम्हे याद भी , या ये तुम्हे याद नही।

 जो खेलते हो हर आबरू से,
क्या अस्तित्व अपना भी याद नही।
जन्मे थे तुम भी
एक कोख से ही,
वो कोख भी एक स्त्री की थी,
क्या ये भी तुम्हे याद नही।
जब बोल भी नही पाते थे तुम,
तो एक ममता ने संभाला था तुम्हें,
क्या चीख़
 किसी घर की अमानत की,
है सिर्फ तमन्ना तुम्हारी।
आनी चाहिए शर्म तुम्हे ,
जो गलती से ही सही तुम इंसान जो बने,
हैवान हो तुम जिसे जीने का भी हक़ नहीं,
है जान किसी और की भी जान ही आखिर,
है तुम्हे याद भी , या ये तुम्हे याद नही।

जो खेलते हो हर आबरू से, क्या अस्तित्व अपना भी याद नही। जन्मे थे तुम भी एक कोख से ही, वो कोख भी एक स्त्री की थी, क्या ये भी तुम्हे याद नही। जब बोल भी नही पाते थे तुम, तो एक ममता ने संभाला था तुम्हें, क्या चीख़ किसी घर की अमानत की, है सिर्फ तमन्ना तुम्हारी। आनी चाहिए शर्म तुम्हे , जो गलती से ही सही तुम इंसान जो बने, हैवान हो तुम जिसे जीने का भी हक़ नहीं, है जान किसी और की भी जान ही आखिर, है तुम्हे याद भी , या ये तुम्हे याद नही।

0 Love

है अस्मत मेरी भी क़ीमती, बचपन मे माँ ने मुझे बताया था। क्या अस्मत मेरी और एक जान की हिफाज़त के लिए है, क्यों ये बात, बचपन मे हर माँ ने हर बेटे को नहीं समझाई थी।

#JusticeForPriyankaReddy #hangtherapists #unfairworld #SpeakUp #tears  है अस्मत 
मेरी भी क़ीमती,
बचपन मे 
माँ ने मुझे बताया था।
क्या अस्मत मेरी 
और एक जान की
 हिफाज़त के लिए है,
क्यों ये बात,
बचपन मे 
हर माँ ने 
हर बेटे को नहीं समझाई थी।

कि यकीन मानो किस्से सभी के कुछ पुराने होते ज़रूर हैं, इन खूबसूरत चेहरों और चमकते कपड़ो से बहकना मत।।।

 कि यकीन मानो किस्से 
सभी के कुछ पुराने होते ज़रूर हैं,
इन खूबसूरत चेहरों और
चमकते कपड़ो से 
बहकना मत।।।

कि यकीन मानो किस्से सभी के कुछ पुराने होते ज़रूर हैं, इन खूबसूरत चेहरों और चमकते कपड़ो से बहकना मत।।।

6 Love

ए लम्हे, ज़रा तो धीमे गुज़र, माना कि वो सामने है, दीदार कर के तो देख, न अपनी रफ़्तार भूल जाना तो कहना।।।।

47 View

Trending Topic