Bhumit Mehta

Bhumit Mehta Lives in Banswara, Rajasthan, India

कभी-कभार कुछ अल्फाज़ो को काग़ज़ पर उकेर लेता हूं, जब मन करता हैं ना साहेब तो थोड़ा बहुत लिख लेता हूं।

  • Latest
  • Popular
  • Video

साँवले से रंग की बस इतनी सी कहानी है, क्या राधा क्या मीरा इसकी तो पूरी दुनिया दीवानी हैं ©Bhumit Mehta

#DearKanha  साँवले से रंग की बस इतनी सी कहानी है,
क्या राधा क्या मीरा इसकी तो पूरी दुनिया दीवानी हैं

©Bhumit Mehta

#DearKanha

9 Love

माना मुमकिन नहीं , राम होना, मगर , तू अंदर का रावण मिटाता तो चल । #happydussehra ©Bhumit Mehta

#happydussehra #Dussehra2020  माना मुमकिन नहीं , 
राम होना, 
मगर , 
तू अंदर का रावण 
मिटाता तो चल ।

#happydussehra

©Bhumit Mehta

कोई दरवाज़ा खटखटा रहा है, हर बार खोला जाए,ज़रूरी तो नहीं। दो तकिये पैरो में पड़े है, हर बार सिरहाने रहे, ज़रूरी तो नहीं। दूसरी भाषा मे टीवी चल रहा है, कुछ समझ मे आए,ज़रूरी तो नहीं। एक चींटी, एक-दो मच्छर-मक्खी भी हैं, इन्हें मारने की सोचु,ज़रूरी तो नहीं। देख रहा हूँ, सबके हाथ-पैर हैं, मैं ही काम करूँ,ज़रुरी तो नहीं। ये किसने करवट बदलने के लिए कहा, रविवार को इतना भी करूँ,कोई ज़रूरी नहीं। भूमित

#इतवार_का_दिन  कोई दरवाज़ा खटखटा रहा है,
हर बार खोला जाए,ज़रूरी तो नहीं।
दो तकिये पैरो में पड़े है,
हर बार सिरहाने रहे, ज़रूरी तो नहीं।
दूसरी भाषा मे टीवी चल रहा है,
कुछ समझ मे आए,ज़रूरी तो नहीं।
एक चींटी, एक-दो मच्छर-मक्खी भी हैं,
इन्हें मारने की सोचु,ज़रूरी तो नहीं।
देख रहा हूँ, सबके हाथ-पैर हैं,
मैं ही काम करूँ,ज़रुरी तो नहीं।
ये किसने करवट बदलने के लिए कहा,
रविवार को इतना भी करूँ,कोई ज़रूरी नहीं।

                                                  भूमित

ठहर जाते हैं थोड़ा सा। थोड़ा बंद हो जाते हैं। यह भी वक्त है, निकल जाएगा। ख़याल रखिए।

#इतवार  ठहर जाते हैं थोड़ा सा। थोड़ा बंद हो जाते हैं। यह भी वक्त है, निकल जाएगा। ख़याल रखिए।

ना चुक सकने वाला हम पर उनका यह कर्ज हैं, ज़िन्दगी के हर पन्नें पर उनका किरदार दर्ज हैं......!!!!

#HappyInternationalWomen  ना चुक सकने वाला हम पर उनका यह कर्ज हैं,
ज़िन्दगी के हर पन्नें पर उनका किरदार दर्ज हैं......!!!!

Happy New Year तू नया है तो दिखा सुबह नयी शाम नयी वर्ना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई, नए साल में खुद से बात कीजिये. बड़े सफर की छोटी शुरुआत कीजिए।

 Happy New Year तू नया है तो दिखा सुबह नयी शाम नयी
वर्ना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई,
नए साल में खुद से बात कीजिये.
बड़े सफर की छोटी शुरुआत कीजिए।

Happy New Year तू नया है तो दिखा सुबह नयी शाम नयी वर्ना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई, नए साल में खुद से बात कीजिये. बड़े सफर की छोटी शुरुआत कीजिए।

2 Love

Trending Topic