jugalmilan

jugalmilan Lives in Hugli, West Bengal, India

जिंदगी में नशा कुछ यूं चढ़ा कि सारे नशे ऊतर गये नशे तो उतरे नशे के फिर सारे समान बिखर से गये लिखता मैं आगे क्या ये सोचकर कुछ सहम से गये यार नशा ही तो है जो नशे में नशा को नशा ही चढ़े दिल दिमाग और दुनियां में चलो कुछ लिखा ही पढ़े ये भी तो नशा है उस नशे से कहीं ज्यादा ही चढ़ा है कुछ पढ़के खो जाते और कुछ सुनकर खो जाते है हम भी सो-सोकर जागते ये नशा ही कुछ इतना है कि बिन लिखे हम कुछ जिंदा अब रह नहीं पाते है

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Nachdi

#Nachdi तुम ठहरो मैं चलता हूँ दिल कि बातो को मैं कुछ रख लेता हूँ वाद विवाद ना हो जायें इसलिए सब सह लेता हूँ तुम ठहरो मैं चलता हूँ

86 View

नजर अंदाज भी वो इस अंदाज से करतें हैं कि उस अंदाज का भी अंदाजा नहीं लगता हम सोचते रहतें हैं कि क्या अंदाजा लगाये और वो नजरअंदाज करके अंदाजा बदल देते हैं आलम तनहाई का हो या दिल से दिल्लगी का जब प्यार करना हो तो अंदाज हो दिलकशी का बाहों में बाहें डालो या नजरों से नजरें मिलाओं जब प्यार करना हो तो बस दिल में उतर जाओ ...युगलमिलन...

#lovebirds  नजर अंदाज भी वो इस अंदाज से करतें हैं
कि उस अंदाज का भी अंदाजा नहीं लगता
हम सोचते रहतें हैं कि क्या अंदाजा लगाये
और वो नजरअंदाज करके अंदाजा बदल देते हैं
आलम तनहाई का हो या दिल से दिल्लगी का
जब प्यार करना हो तो अंदाज हो दिलकशी का
बाहों में बाहें डालो या नजरों से नजरें मिलाओं
जब प्यार करना हो तो बस दिल में उतर जाओ







...युगलमिलन...

#lovebirds

10 Love

हृदय की गहराईयों में उतरो फिर देखों प्रेम कितना पवित्र हैं

 हृदय की गहराईयों में उतरो
फिर देखों प्रेम कितना पवित्र हैं

हृदय की गहराईयों में उतरो फिर देखों प्रेम कितना पवित्र हैं

5 Love

कभी तुम हंसो कभी हम हंसे दीप खुशियों की जलती रहें

 कभी तुम हंसो कभी हम हंसे
दीप खुशियों की जलती रहें

कभी तुम हंसो कभी हम हंसे दीप खुशियों की जलती रहें

4 Love

विजय दशमी

37 View

आगे बढ़ो

53 View

Trending Topic