Gaurav sharma

Gaurav sharma

I am simple boy

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #Shayar  बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो

©Gaurav sharma

#Shayar

176 View

कोशिश कर, हल निकलेगा आज नहीं तो, कल निकलेगा. अर्जुन के तीर सा सध मरूस्थल से भी जल निकलेगा. मेहनत कर, पौधों को पानी दे बंजर जमीन से भी फल निकलेगा. ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे फ़ौलाद का भी बल निकलेगा जिंदा रख, दिल में उम्मीदों को गरल के समंदर से भी गंगाजल निकलेगा. कोशिशें जारी रख कुछ कर गुजरने की जो है आज थमा-थमा सा, चल निकलेगा ©Gaurav sharma

#कविता #Motivational #cloud  कोशिश कर, हल निकलेगा
आज नहीं तो, कल निकलेगा.
अर्जुन के तीर सा सध
मरूस्थल से भी जल निकलेगा.
मेहनत कर, पौधों को पानी दे
बंजर जमीन से भी फल निकलेगा.

ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे
फ़ौलाद का भी बल निकलेगा
जिंदा रख, दिल में उम्मीदों को
गरल के समंदर से भी गंगाजल निकलेगा.
कोशिशें जारी रख कुछ कर गुजरने की
जो है आज थमा-थमा सा, चल निकलेगा

©Gaurav sharma
#कविता  आज दशहरे की घड़ी आई
झूठ पर सच की जीत है भाई

रामचन्द्र ने रावण मारा
तोड़ दिया अभिमान भी सारा

एक बुराई रोज हटाओ
और दशहरा रोज मनाओ

हार के भी वो जीता रावण
मुक्ति पाई राम के चरणन्

©Gaurav sharma

आज दशहरे की घड़ी आई झूठ पर सच की जीत है भाई रामचन्द्र ने रावण मारा तोड़ दिया अभिमान भी सारा एक बुराई रोज हटाओ और दशहरा रोज मनाओ हार के भी वो जीता रावण मुक्ति पाई राम के चरणन् ©Gaurav sharma

27 View

#कविता #poem

#poem

37 View

“गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है… बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को… अपनों का पता चलता है!…” ©Gaurav sharma

#कविता #cloud #poem  “गिरना भी अच्छा है,

औकात का पता चलता है…

बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को…

अपनों का पता चलता है!…”

©Gaurav sharma

#poem #cloud

7 Love

#कविता #poem  “राह में मुश्किल होगी हजार,

तुम दो कदम बढाओ तो सही,

हो जाएगा हर सपना साकार,

तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

मुश्किल है पर इतना भी नहीं,

कि तू कर ना सके,

दूर है मंजिल लेकिन इतनी भी नहीं,

कि तु पा ना सके,

तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।…”

©Gaurav sharma

#poem

47 View

Trending Topic