Sudhir Dadhich

Sudhir Dadhich Lives in Howrah, West Bengal, India

  • Latest
  • Popular
  • Video

बेखबर है जमाना, सख्शियत से तुम्हारी... हुनर इस कदर बुनो, शोर हर शहर में तुम्हारे नाम का हो।। ©Sudhir Dadhich

#कविता #boat  बेखबर है जमाना, सख्शियत से तुम्हारी...
हुनर इस कदर बुनो, शोर हर शहर में तुम्हारे नाम का हो।।

©Sudhir Dadhich

#boat

11 Love

#MusicLove #लव  
पूछा कि कौन है जरूरी मेरे लिए,क्या है मेरी राय।
सामने थी दोनों, 'वो' और चाय..
बिना कुछ बोले,मैने जवाब दिया....
चाय की चुस्की लेते हुए, उसका हाथ थाम लिया।।
~सुधिर दाधिच

©Sudhir Dadhich

#MusicLove

27 View

#nightshayari  खामोश रहता हूँ, बेमतलब की बातें नही करता।।
फ़िज़ूल के लफ्ज़ नही मेरे पास, 
मैं खुद को हर किसी पे जाया नही करता ।।

©Sudhir Dadhich

#nightshayari

89 View

क्यु बनना किसी कि परछाई, खुद कि पहचान भी तो हो। जो भुलते है भुलने दो, दो दिन कि जिंदगी में अपना भी कोइ मुकाम तो हो।।

 क्यु बनना किसी कि परछाई,
खुद कि पहचान भी तो हो।
जो भुलते है भुलने दो,
दो दिन कि जिंदगी में अपना भी 
कोइ मुकाम तो हो।।

क्यु बनना किसी कि परछाई, खुद कि पहचान भी तो हो। जो भुलते है भुलने दो, दो दिन कि जिंदगी में अपना भी कोइ मुकाम तो हो।।

7 Love

मान लिया गहरा है समंदर, मगर तैर कर पार तो किया हि जा सकता है।।

 मान लिया गहरा है समंदर,
मगर तैर कर पार तो किया हि जा सकता है।।

मान लिया गहरा है समंदर, मगर तैर कर पार तो किया हि जा सकता है।।

9 Love

तू दायरों में सिमट कर न रहा कर, हर हाल में खुशहाल रहा कर। खुद के भरोसे जियी जाती हैं जिंदगी, तू लोगो से बेवजह उम्मीद न किया कर।।

 तू दायरों में सिमट कर न रहा कर,
हर हाल में खुशहाल रहा कर।
खुद के भरोसे जियी जाती हैं जिंदगी,
तू लोगो से बेवजह उम्मीद न किया कर।।

तू दायरों में सिमट कर न रहा कर, हर हाल में खुशहाल रहा कर। खुद के भरोसे जियी जाती हैं जिंदगी, तू लोगो से बेवजह उम्मीद न किया कर।।

8 Love

Trending Topic