Raushan Patel

Raushan Patel

  • Latest
  • Popular
  • Video
#समाज #bihar

#bihar

47 View

#जानकारी #पक्षी

पंछी मेरे द्वारा लिखी गई कुछ पंक्तियां ........... छोटी सी नन्ही सी बहुत सयानी है गौरैया चीं - चीं कर शोर मचाती घर के आंगन में आ जाती कभी पानी में नहाती फिर पंख फैलाकर उड़ जाती.... थी अजीब सी चहचहाहट अब गायब हो रही है हम हो गए हैं इतने व्यस्त ये सब के बारे में सोचने का नहीं है वक्त पर्यावरण प्रेमियों को यह बात कचोटती है पर्यावरण मंत्रालय भी कुछ खास नहीं सोचती है विदेशी संस्कृति हम पर हो रहे हैं हावी प्राकृतिक विरासत से दूर . हो रहे हैं पीढ़ी भावी.... गौरैया को बचाने का अगर गंभीर कदम नहीं उठाई किसी दिन नन्हा गौरैया तस्वीरों में किसी दीवाल पर देगा लटका दिखाई जो भी हो सरकारी स्तर पर एक प्रयास हमें करना है घर के बालकनी छत पर दाना और पानी रखना है आसपास पेड़ पौधे लगाएंगे गौरैया को प्राकृतिक माहौल का एहसास कराएंगे हो सकता है इस छोटी पहल से फिर गोरैया आ जाएगी सुनाई देगा गौरैया का शोर पहले की तरह दिखेगा चारो ओर .. पढ़कर कैसी लगी हमारी यह पंक्तियां कुछ गलत हो तो आप कमेंट कर हमें अपनी भावनाओं से अवगत करा सकते हैं । धन्यवाद ⤴ ✍ Raushan Patel ©Raushan Patel

#कविता #पंछी  पंछी  मेरे द्वारा लिखी गई कुछ पंक्तियां ...........

छोटी सी नन्ही सी 
            बहुत सयानी है गौरैया 
चीं - चीं कर शोर मचाती 
            घर के आंगन में आ जाती 
कभी पानी में नहाती 
             फिर पंख फैलाकर उड़ जाती....
थी अजीब सी चहचहाहट
             अब गायब हो रही है
हम हो गए हैं इतने व्यस्त 
       ये सब के बारे में सोचने का नहीं है वक्त
पर्यावरण प्रेमियों को 
                         यह बात कचोटती है  
पर्यावरण मंत्रालय भी 
                        कुछ खास नहीं सोचती है
विदेशी संस्कृति हम 
                         पर हो रहे हैं हावी 
प्राकृतिक विरासत से दूर 
      .                   हो रहे हैं पीढ़ी भावी....
गौरैया को बचाने का अगर 
                          गंभीर कदम नहीं  उठाई 
किसी दिन नन्हा गौरैया तस्वीरों में किसी 
                    दीवाल पर देगा लटका दिखाई 
जो भी हो सरकारी स्तर पर 
                    एक प्रयास हमें करना है
घर के बालकनी छत पर 
                     दाना और पानी रखना है
आसपास पेड़ पौधे लगाएंगे 
गौरैया को प्राकृतिक माहौल का एहसास कराएंगे 
हो सकता है इस छोटी पहल 
   से फिर गोरैया आ जाएगी सुनाई देगा गौरैया का शोर 
      पहले की तरह दिखेगा चारो ओर ..

                        
पढ़कर कैसी लगी हमारी यह पंक्तियां कुछ गलत हो तो 
आप कमेंट कर हमें अपनी भावनाओं से अवगत करा सकते हैं ।
                                      धन्यवाद
                 ⤴  ✍ Raushan Patel

©Raushan Patel

प्राइवेट अस्पतालों का हो गया है ऐसा हाल पैसों के लिए मरीजों का बन गया खुद काल सर्व सुविधा था पटना का बहुत बड़ा अस्पताल दवाईयां और बिस्तर भी महंगे महँगा था इलाज मानवता का ढोंग रच कर बातें करते कर्तव्य पथ पर घटी है घटना अक्सर नेता हो या अफसर गरीब की बेबसी पीड़ाओं का कोलाहल होता है ऐसे अस्पतालों में उपचार के साथ पैसों का गंदा खेल होता है जो सौदा करते हैं लोगों की जान से आशा कैसे करें ऐसे धरती के भगवान से.....! ©Raushan Patel

#समाज #alone  प्राइवेट अस्पतालों का 
हो गया है ऐसा हाल
 पैसों के लिए मरीजों का
  बन गया खुद काल
सर्व सुविधा था 
पटना का बहुत बड़ा अस्पताल
 दवाईयां और बिस्तर भी महंगे 
  महँगा था इलाज 
मानवता का ढोंग रच कर 
बातें करते कर्तव्य पथ पर 
घटी है घटना अक्सर 
नेता हो या अफसर
गरीब की बेबसी
   पीड़ाओं का कोलाहल होता है 
  ऐसे अस्पतालों में उपचार के साथ 
   पैसों का गंदा खेल होता है 
जो सौदा करते हैं 
 लोगों की जान से 
आशा कैसे करें ऐसे 
        धरती के भगवान से.....!

©Raushan Patel

#alone

6 Love

सोचता हूं तेरी अल्फाजों को किसी पन्ने पर उतार दूं .. बोल क्या तेरे चेहरे को यादगार बना दूं ! ©Raushan Patel

#शायरी #MusicLove  सोचता हूं तेरी अल्फाजों को 
किसी पन्ने पर उतार दूं ..
बोल क्या तेरे चेहरे को 
यादगार बना दूं !

©Raushan Patel

#MusicLove

3 Love

Trending Topic