aditya yadav

aditya yadav

  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार  में अपने साए से आगे निकल पड़ा
तेरी आहट जो महसूस हुई तब में पीछे मुड़ा
मुड़ कर देखा जो उस और
पहले की तरह रह गया अकेला खड़ा

©aditya yadav

में अपने साए से आगे निकल पड़ा तेरी आहट जो महसूस हुई तब में पीछे मुड़ा मुड़ कर देखा जो उस और पहले की तरह रह गया अकेला खड़ा ©aditya yadav

55 View

#विचार  उदास चेहरों का जिक्र क्या किया मेने
लोग खुद को आईने में देखने लगे

©aditya yadav

उदास चेहरों का जिक्र क्या किया मेने लोग खुद को आईने में देखने लगे ©aditya yadav

87 View

#विचार  चाहत मे इतनी इम्तेहान कहां
प्यार के लिए कोई और जहां देखो यहां भला प्यार कहां

©aditya yadav

चाहत मे इतनी इम्तेहान कहां प्यार के लिए कोई और जहां देखो यहां भला प्यार कहां ©aditya yadav

157 View

#विचार  वो ईश्क भी जुआ ही निकला
कुछ पल की खुशी देकर सब लूट लिया

©aditya yadav

वो ईश्क भी जुआ ही निकला कुछ पल की खुशी देकर सब लूट लिया ©aditya yadav

2,378 View

#कविता #Nojjotowriters  जब टूट जाए दिल बिखर जाए अरमान सारे
उस वक्त भी तुम निराश मत होना
अजी ज़िंदगी छोटी हैं जनाब
तुम कभी उदास मत होना 

बैठना अकेले में खुद को अकेला समझकर
सोचना एक दफा असमान में नजर कर
नादानियां थी उसकी लेकीन तुम प्यार की धूल से साफ मत होना
अजी जिंदगी छोटी है जनाब तुम कभी उदास मत होना

खैर क्या एक ही शक्श है जमाने में
जरा निगाह करो तुम्हे जो चाहते है उस घराने में
ऐसे रौंदे जा चुके हो ईश्क में अब किसी के पैर की घास मत होना 
अजी जिन्दगी छोटी है जनाब तुम कभी उदास मत होना

एक तरफा ही सही मुहब्बत तो थी
वो उसके साथ खुश बोहत थी
तुमने उसकी खुशी से बडकर कुछ नहीं समझा
उसने तुम्हे कहीं का नही समझा
धड़के दिल तुम्हारा अब इतने किसी के खास मत होना
अजी जिंदगी छोटी है जनाब तुम कभी उदास मत होना

©aditya yadav

#Nojjotowriters

3,159 View

talk

talk

Wednesday, 16 November | 03:59 am

1 Bookings

Expired
Trending Topic