Neeraj dangwal

Neeraj dangwal Lives in Almora Range, Uttarakhand, India

Character is the Highest Virtue.

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #oddone   कितनी हिफाज़त से खड़ी की थी ये ज़मीं 
जिस पर तूने आज चौखट लगा दिया।।

खून पसीने से सींचकर खड़ा किया था जो मक़ा
आज उसी के अंधेरे से तुमने मुझे बुझा दिया।।

इतना अज़ीज़ पलंग बना था जो हाथों से बुनकर
उसी को तूने आज़ अंतिम कवच बना लिया।।

नज़रंदाज़ करते थे जिनकी बातों को तुम सुनकर
आज उसी समाज को तुमने उल्टाआइना दिखा दिया।।

साथ रहने का वायदा किया था जो हंसकर तुमने 
सबको रुलाकर उसमें आज अंकुश लगा दिया।।

चांद सी शक्ल थी और बेशक़ीमती  बातें तुम्हारी
उनसब पर मिट्टी डालकर आज मुझसे दफ़न करवा लिया।।

बस अब अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा यह सोचकर
तुमने और इस ज़मीं ने आज से अब जीना सिखा दिया।।

- नीरज डंगवाल

©Neeraj dangwal

#oddone Starting to ending 😔

54 View

#कविता #Life_experience #kitaab #poem #Wqt   कितनी हिफाज़त से खड़ी की थी ये ज़मीं 
जिस पर तूने आज चौखट लगा दिया।।

खून पसीने से सींचकर खड़ा किया था जो मक़ा
आज उसी के अंधेरे से तुमने मुझे बुझा दिया।।

इतना अज़ीज़ पलंग बना था जो हाथों से बुनकर
उसी को तूने आज़ अंतिम कवच बना लिया।।

नज़रंदाज़ करते थे जिनकी बातों को तुम सुनकर
आज उसी समाज को तुमने उल्टाआइना दिखा दिया।।

साथ रहने का वायदा किया था जो हंसकर तुमने 
सबको रुलाकर उसमें आज अंकुश लगा दिया।।

चांद सी शक्ल थी और बेशक़ीमती  बातें तुम्हारी
उनसब पर मिट्टी डालकर आज मुझसे दफ़न करवा लिया।।

बस अब अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा यह सोचकर
तुमने और इस ज़मीं ने आज से अब जीना सिखा दिया।।

- नीरज डंगवाल

©Neeraj dangwal

Read carefully 🥲🥲😭 #kitaab #Wqt #Nojoto #Love #poem #Life #Life_experience @RASHMI PANDEY @Priya Rawat

63 View

#poem✍🧡🧡💛 #कविता #relaxation #berojgari #poeatry #today  हां बेरोजगार हूं मैं,
लोगों के नजरों में गुनहगारों हूं मैं।।
पढ़ने का तो शौकीन हूं मैं,
लेकिन सरकारी ऑफीसर न बनने से परेशान हूं मैं !!

सपने तो हजार बोए है मन में,
उन्हें साकार करने के भी काबिल हूं मैं,
लेकिन इस व्यंग भरी दुनिया के सामने,
झुकने के लिए तैयार हूं मैं।।
हां क्योंकि बेरोजगार हूं मैं,
लोगों के नजरों में गुनहगारों हूं मैं ।।

रोता हूं मन में न दिखाकर न हॅंसकर,
पूछता हूं खुद से व्यंग पर या जंग पर,
कसते  हैं जो ताने आंखें दिखाकर ,
शर्मसार करते हैं जो बैठकर बिठाकर,
इस कारण बंद कमरे का एक कैदी हूं मैं,
हां क्योंकि बेरोजगार हूं मैं,
लोगों के नजरों में गुनहगारों हूं मैं।।


लड़ता रहूंगा क्यों हार माननी जिंदगी से,
सुन भी लूंगा क्यों डरना व्यंग्यों से,
सपने संजोकर रखे हैं जो मन में ,
उन्हें पूरा करने के लिए अग्रसर हूं मैं, 
हां क्योंकि बेरोजगार हू मैं,
लोगों की नजरों में गुनहगारों हूं मैं ।।

चुप्पी साध कर दुनिया के सामने,
सबको एक दिन आईना दिखाऊंगा मैं ,
खैर जाने दो क्या कहूं उन सबसे मैं,
क्योंकि उन्हीं सब का कर्जदार हूं मैं,
हां क्योंकि बेरोजगार हू मैं,
लोगों की नजरों में गुनहगारों हूं मैं।।

©Neeraj dangwal

#relaxation #berojgari #poem #poem✍🧡🧡💛 #poeatry #today हां बेरोजगार हूं मैं। दुनिया के नज़र में गुनहगार हूं मैं।।

99 View

#morningstory #Motivation #uttrakhand #lockdown #single #India  काश मि आज पहड़ हुनि।

ऐ जिन्दगी! तू भी बहुत सुंदर खेल खेलती है ना। जो कल आसमान में उड़ रहा था। उसे तूने आज जमीन में चलना सीखा दिया।। और जो कल जमीन में चल रहा था। उसे तूने आज उड़ना सीखा दिया। #N_dangwal ©Neeraj dangwal

#Life_experience #disturbed #n_dangwal #Zindagi #Gulzar  ऐ जिन्दगी! तू भी बहुत सुंदर खेल खेलती है ना।

जो कल आसमान में उड़ रहा था।

उसे तूने आज जमीन में चलना सीखा दिया।।

और

जो कल जमीन में चल रहा था।

उसे तूने  आज उड़ना सीखा दिया।
                      #N_dangwal

©Neeraj dangwal

chunav

448 View

Trending Topic