White
उतार-चढ़ावों का दौर जीवन में आता क्यों है!
कभी खुशी तो कभी गम यह वक्त अपने संग लाता क्यों है?
देखा है बादशाहों को फकीर और फकीर को बादशाह बनते,
अपने ही कर्मों से मानव कठिन समय बुलाता क्यों है!
दुख आया तो दौड़े दौड़े जाते हैं ईश्वर के दर पर,
दुख में याद करना ही है तो सुख में उसे भुलाता क्यों है!
स्वयं पे हो विश्वास अगर तो हर संकट टल जाएगा,
संकट में ही तेरा विश्वास डगमगाता क्यों है!
बातें सारी सुनो गौर से करो वही जो मन कहे,
जमाने की सोच सोच कर अपने मन को समझाता क्यों है!
©Anita Agarwal
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here