remotepoetry

remotepoetry Lives in Dhanbad, Jharkhand, India

"जिंदगी न जाने कहां नई मोड़ ले हर जगह जा जा भटकता हूँ मैं" writer sketch artist

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मानता हूँ जायज है प्यार मे गुस्सा या रूठ जाना गुस्सा प्यार से भी ज्यादा प्रिय हो जायज नहीं मानता ©Dinesh_remotepoetry

#कविता #remotepoetry #Anger  मानता हूँ जायज है प्यार मे गुस्सा या रूठ जाना
गुस्सा प्यार से भी ज्यादा प्रिय हो जायज नहीं मानता

©Dinesh_remotepoetry

#remotepoetry #Anger #Love

7 Love

प्यार चाहे बेपनाह कर लो दिखाना कितना ज़रूरी है चाहे बसती हो जान उसमे जताना कितना जरूरी है उनके सिवा कोई खास नहीं बताना कितना जरूरी है महसूस नहीं करते प्यार मेरा जताना कितना जरूरी है क्या खूब है वो लगती खूबियां गिनाना कितना जरूरी है देखने को तरसता हूँ जिसे नम है आंखों दिखाना कितना जरूरी है इस दिखावे के दौर मे हर कुछ दिखाना कितना जरूरी है हांथ थामें चल रहा हूँ साथ हूँ तेरे बताना कितना जरूरी है तेरी खुसियों से खुश होता हूँ ये जाहिर करना कितना जरूरी है तेरे चेहरे के उदासी से दिल रो जाता है दिखाना कितना जरूरी है ©Dinesh_remotepoetry

#कविता #remotepoetry #brokenlove  प्यार चाहे बेपनाह कर लो दिखाना कितना ज़रूरी है
चाहे बसती हो जान उसमे जताना कितना जरूरी है

उनके सिवा कोई खास नहीं बताना कितना जरूरी है
महसूस नहीं करते प्यार मेरा जताना कितना जरूरी  है

क्या खूब है वो लगती खूबियां गिनाना कितना जरूरी है
देखने को तरसता हूँ जिसे नम है आंखों दिखाना कितना जरूरी है

इस दिखावे के दौर मे हर कुछ दिखाना कितना जरूरी है
हांथ थामें चल रहा हूँ साथ हूँ तेरे बताना कितना जरूरी है

तेरी खुसियों से खुश होता हूँ  ये जाहिर करना कितना जरूरी है
तेरे चेहरे के उदासी से दिल रो जाता है दिखाना कितना जरूरी है

©Dinesh_remotepoetry

क्या जरूरी है सब कुछ दिखाना प्यार मे प्यार जताना जो है उसे ठुकरा जो नही है उसके लिए आँसू बहाना ©Dinesh_remotepoetry

#कविता #FindingOneself #remotepoetry  क्या जरूरी है सब कुछ दिखाना प्यार मे प्यार जताना
जो है उसे ठुकरा जो नही है उसके लिए आँसू बहाना

©Dinesh_remotepoetry

हांथों में हाँथ हो बस तेरा साथ हो और क्या मांगूं जब तू मेरे पास हो ©Dinesh_remotepoetry

#remotepoetry #लव  हांथों में हाँथ हो बस तेरा साथ हो 
और क्या मांगूं जब तू मेरे पास हो

©Dinesh_remotepoetry

इश्क़ हो जवानी मे हो किस्से प्यार के मशहूर भी हो तो क्यू बात हो उम्र ढल जाए साथ चलते चलते वही इश्क़ हो वही प्यार हो तो कोई बात हो ©Dinesh_remotepoetry

#remotepoetry #lovelife #love❤ #लव #only4u  इश्क़ हो जवानी मे हो किस्से प्यार के मशहूर भी हो तो क्यू बात हो
उम्र ढल जाए साथ चलते चलते वही इश्क़ हो वही प्यार हो तो कोई बात हो

©Dinesh_remotepoetry
#LetterOnline  #LetterOnline

#LetterOnline

328 View

Trending Topic