Ritu Gupta

Ritu Gupta Lives in Delhi, Delhi, India

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#Journey   मैंने छोड़ दिया है उसको उसके ही हाल पे
मैं ना जी सकी तो क्या वो तो जी ले जिंदगी अपने
हिसाब से

©Ritu Gupta

#Journey

225 View

  आपसे ही सुबह आपसे ही शामे हुआ करती थी 
'मां' बस आपके लिए ही तो संवरती थी
 ना अब वह सुबह है ना शामे 
ना 'मां' के पास सवरने के कोई बहाने 
ना हंसती है,ना सोती है 
बस दिन भर याद करके आपको
 रातों में छुपकर होती है
 दिल के किसी कोने से उसके एक टीस सी उठती है 
बिन आपके अब कोई सपने भी तो ना बुनती है
 बीमार कभी जब होती है तो बांट निहारा करती है
 कि शायद आप आओगे और आकर उन्हें सहलाओगे 
वहम है यह उनका दिन-रात उन्हें समझाती हूं 
यादों के इस घूंट को मैं भी हंसकर पी जाती हूं
love you papa 
miss you so much ❤️😞

©Ritu Gupta

papa

147 View

 सब यही समझाते है
पर ‌‌उन यादों का क्या ,जो हंसते हंसते ही आखे नम कर जाती है 🙁

©Ritu Gupta

यादें

168 View

यादे बहुत याद आती है जब दूर कोई जाता है,तो बस यादें ही रह जाती है जो पल पल हमें रूलाती है,तो किसी पल होंठों पर मुस्कान भी ले आती है दूर जो चला गया है उसके, पास होने का एहसास दिलाती है बस यादें ही तो रह जाती है जो बहुत याद आती है ©Ritu Gupta

#yaadein  यादे बहुत याद आती है
जब दूर कोई जाता है,तो बस यादें ही रह जाती है
जो पल पल हमें रूलाती है,तो किसी पल होंठों पर मुस्कान भी ले आती है
दूर जो चला गया है उसके, पास होने का एहसास दिलाती है
बस यादें ही तो रह जाती है जो बहुत याद आती है

©Ritu Gupta

#yaadein

13 Love

माना कि वापस आ नहीं सकते मुझे गले भी लगा नहीं सकते पर,क्यों इतनी दूर चले गए हो पापा जो कभी सपनों में भी आ नहीं सकते 💕💕😞😞 miss u Papa love u so much ©Ritu Gupta

#father  माना कि वापस आ नहीं सकते
मुझे गले भी लगा नहीं सकते
पर,क्यों इतनी दूर चले गए हो पापा
जो कभी सपनों में भी आ नहीं सकते
💕💕😞😞
miss u Papa
love u so much

©Ritu Gupta

#father

12 Love

पापा थे तो जिंदगी बहुत खूबसूरत हुआ करती थी ख्वाहिशे भी तो चुटकियों में पूरी हुआ करती थी सपने भी मेरे, आसमां को छुआ करते थे पापा थे तो हम भीजिंदगी का हर लम्हा खुल कर जिया करते थे love you papa 😞😞😞 miss you so much ©Ritu Gupta

 पापा थे तो जिंदगी बहुत खूबसूरत हुआ करती थी
ख्वाहिशे भी तो चुटकियों में पूरी हुआ करती थी
सपने भी मेरे, आसमां को छुआ करते थे
पापा थे तो हम भीजिंदगी का हर लम्हा खुल कर जिया करते थे

love you papa 😞😞😞
miss you so much

©Ritu Gupta

miss you papa

8 Love

Trending Topic