sadhna jayaswal

sadhna jayaswal

लिखती हू मे शब्द वही , जो शब्द दिलो को छू जाए, ओर पढे कोई कभी इन्हें, उसे अपनी कहानी स्मरण हो जाए ( writer, pratilipi)

  • Latest
  • Popular
  • Video
#मोटिवेशनल  White *यदि "असफलता"के दर्द को दिल तक 
एवं सफलता के "अहंकार" को मस्तिष्क तक
 न जाने दिया जाए तो 
निश्चित ही जीवन “शान्तिपूर्ण” रहेगा*

☘️☘️☘️☘️☘️☘️

©sadhna jayaswal

मोटिवेशन

99 View

#मोटिवेशनल #God  krishna vani *भगवान श्री कृष्ण ने एक बार कहा था
 की 
अच्छे इंसान के साथ बुरा भी 
उसके अच्छे के लिये होता है!*

©sadhna jayaswal

#God , कृष्ण वाणी

72 View

White *समझदारी इसी मे है* *कि हर समझदार को* *समझने दो* *कि उससे ज्यादा* *समझदार और* *कोई नहीं है !!* 🌸🌸 ©sadhna jayaswal

#मोटिवेशनल  White *समझदारी इसी मे है*
*कि हर समझदार को*
*समझने दो*
*कि उससे ज्यादा*
*समझदार और*
*कोई नहीं है !!*
🌸🌸

©sadhna jayaswal

समझदारी

14 Love

#शायरी  White पसंद के लोग अक्सर तकलीफ बहुत देते हैं

©sadhna jayaswal

तकलीफ

135 View

#शायरी  White मेरा मर्ज भी तू , मेरी दवा भी तू
मेरी बद्दुआ भी तू , मेरी दुआ भी तू 
मेरा हर्फ भी तू , मेरा जर्फ भी तू
मेरा जख्म भी तू , मेरा मरहम भी तू
तेरे संग जो लम्हा गुजरा, वो एहसास भी तू 
मेरा दिन भी तू , मेरी शाम भी तू 
मेरे हर लफ्ज के , एहसास मे तू 
मेरा नींद भी तू , मेरा ख्वाब भी तू
तेरे संग जो वक्त बिताए, वो एहसास भी तू, 
मेरा चाँद भी तू , मेरी चाँदनी भी भी 
जो वक्त ठहरा , वो एहसास भी तू 
मेरा कर्म भी तू ,  मेरा धर्म भी तू
मेरा अहम भी तू ,  मेरा वहम भी तू
ममता भी तू , शमता भी तू 
दुर्गा भी तू , काली भी तू 
मेरा राम भी तू , मेरा भगवान भी तू
इस दुनिया के कण कण में तू,

©sadhna jayaswal

मेरा मर्ज तू.....

108 View

#शायरी  White सहमा सहमा डरा सा रहता है
जाने क्यूँ जी भरा सा रहता है
तुम आओ कभी होंठों पर 
एक मीठी मुस्कान बन कर
दिल इसी याद में जरा ठहरा सा रहता है
जो लिखू कभी कहानी अपनी 
बस तुम उसे पढ़ लेना 
ये मन एक उम्मीद लिए सा रहता है
कभी आँखो मे उतर आना छुपके से 
आँखो के कोरो से आंसू बनकर
कभी थम जाना गुबार बनकर 
मन कुछ व्याकुल सा रहता है 
ये धूप भी कुछ सावन सावन सा लगता है
पतझड़ भी मुझे आज भादव सा लगता है
कभी ढलते सूरज के समय लोट आना 
कोई एहसास बन के 
आज मन सहमा सहमा डर सा रहता है
जाने क्यूँ जी भरा सा रहता है

©sadhna jayaswal

सहमा सहमा डरा सा रहता है

135 View

Trending Topic