Hitesh Masoom

Hitesh Masoom

https://hiteshmasoom.blogspot.com/2020/04/blog-post_26.html?m=1

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मिल कर भूल गया था तुझसे कि क्या होता है दर्द? तेरी जुदाई ने वो खूब सिखा दिया। क्या होता है जिम्मेदारियों का फर्ज़? तेरे बिछड़ने से मुझे वो भी आ गया। -Hitesh Masoom

#अनुभव #hiteshmasoom #Night  मिल कर भूल गया था तुझसे कि क्या होता है दर्द?

तेरी जुदाई ने वो खूब सिखा दिया। क्या होता है जिम्मेदारियों का फर्ज़?

तेरे बिछड़ने से मुझे वो भी आ गया।

-Hitesh Masoom

मैं आई थी तेरी गलियों में, एक नन्हा जीवन भी लाई थी। ढूंढ रही थी मैं खाना तेरे घर तक, मेरी भूक मुझे वहां लाई थी। तूने जब दिया था खाना, तो मेरे बच्चे की तरफ से तेरे लिए दुआए थी। तुमने क्या खिलाया था मुझे, मेरे मुंह में अंगारों की लड़ी आयी थी। जल रहा था मेरा मुंह जीभ भी खूनी हो आई थी। मैं रो रही थी पानी में जाकर, मुझे अपने से ज्यादा मेरे बच्चे की फ़िक्र सतायी थी। गर है ख़ुदा तो उससे कहूंगी, तूने ऐसी कौम ही क्यों बनाई थी? खाना देने वाले, मै और मेरा बच्चा मर रहे थे दोनों तिल तिल, तुझे क्यों दया ना आई थी? -Hitesh Masoom

#कविता #darkness  मैं आई थी तेरी गलियों में,
एक नन्हा जीवन भी लाई थी।
ढूंढ रही थी मैं खाना तेरे घर तक,
मेरी भूक मुझे वहां लाई थी।
तूने जब दिया था खाना,
तो मेरे बच्चे की तरफ से तेरे लिए दुआए थी।
तुमने क्या खिलाया था मुझे,
मेरे मुंह में अंगारों की लड़ी आयी थी।
जल रहा था मेरा मुंह जीभ भी खूनी हो आई थी।
मैं रो रही थी पानी में जाकर,
मुझे अपने से ज्यादा मेरे बच्चे की फ़िक्र सतायी थी।
गर है ख़ुदा तो उससे कहूंगी,
तूने ऐसी कौम ही क्यों बनाई थी?
खाना देने वाले,
मै और मेरा बच्चा मर रहे थे दोनों तिल तिल,
तुझे क्यों दया ना आई थी?

-Hitesh Masoom

#darkness

14 Love

तेरे लिए मेरी इबादतें वही हैं तू शर्म कर तेरी आदतें वही हैं कभी यहां बात करते हो कभी वहां बात करते हो तुम बड़े लोग हो साहब अब हमें कहां याद करते हो....

#शायरी #height  तेरे लिए मेरी इबादतें वही हैं
तू शर्म कर तेरी आदतें वही हैं
कभी यहां बात करते हो
कभी वहां बात करते हो
तुम बड़े लोग हो साहब
अब हमें कहां याद करते हो....

#height

12 Love

अपने दुश्मनों से लड़ने के लिए, साहस की जरूरत होती है, और दोस्तों से लड़ने के लिए इससे भी ज्यादा... -Hitesh Masoom

#विचार #hiteshmasoom #Night  अपने दुश्मनों से लड़ने के लिए,
साहस की जरूरत होती है,
और दोस्तों से लड़ने के लिए
इससे भी ज्यादा...

-Hitesh Masoom

कलाकार कभी मरता नहीं वो रहता है सबकी यादों के बीच वो दिखाता है समाज के पैमानों को अलग तरह से अपने हुनर के साथ ज़िन्दगी की जंग हो या मौत की वो बस जाता है हर एक दिल में टटोलता हुआ दूसरों के ख़्वाब कलाकार कभी मरता नहीं ज़िंदा रहता है वो अपनी रची गई कला में वो रहता है सबकी यादों के बीच।। -Hitesh Masoom

#irrfankhan  कलाकार कभी मरता नहीं
वो रहता है सबकी यादों के बीच
वो दिखाता है समाज के पैमानों को
अलग तरह से अपने हुनर के साथ
ज़िन्दगी की जंग हो या मौत की
वो बस जाता है हर एक दिल में
टटोलता हुआ दूसरों के ख़्वाब
कलाकार कभी मरता नहीं
ज़िंदा रहता है वो अपनी रची गई कला में
वो रहता है सबकी यादों के बीच।।

-Hitesh Masoom

दोस्त नाम पूछ कर नहीं बनते, उनका रंग एक नहीं होता, जात भी, धर्म भी, मुल्क भी, मगर उनके दर्द सांझा होते हैं। -Hitesh Masoom

#hiteshmasoom #Friendship #Heart  दोस्त नाम पूछ कर नहीं बनते, उनका रंग एक नहीं होता,
जात भी, धर्म भी, मुल्क भी,
मगर उनके दर्द सांझा होते हैं।

-Hitesh Masoom
Trending Topic