shailesh chaudhari

shailesh chaudhari

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #इश्क  

Ishq Mein Ham Kuchh
Is Tarah masroof Hain
Unhen Humse Fursat Nahi
Hamen Unse Fursat Nahi

©shailesh chaudhari

#इश्क में हम कुछ इस तरह मशरूफ हैं उन्हें हम से फुर्सत नहीं हमें उनसे फुर्सत नहीं

72 View

#शायरी #इजहार  

Izhaar To Ham Roj Khayalo Mein Karte Hain
Per Samne Jab Tum Aate Ho
Labon per Shabd Nahin baval Aata Hai

©shailesh chaudhari

#इजहार तो हम रोज ख्यालों में करते हैं पर सामने जब तुम आते हो लबों पर शब्द नहीं बवाल आता है

90 View

#शायरी #कौन  Kaun Kahta Hai Ishq
Ek Bar Hota Hai
Jitni bar dekhta hun Tumhe
Har Bar Hota Hai



Pal Kitne Bhi Gujar Lun Tere Sath
Per Sans kahati Hain Dil abhi Bhara Nahin



Ishq Mein Ham Kuchh
Is Tarah masroof Hain
Unhen Humse Fursat Nahi
Hamen Unse Fursat Nahi

©shailesh chaudhari

#कौन कहता है इश्क एक बार होता है जितनी बार देखता हूं तुम्हें हर बार होता है पल कितने भी गुजार लूं तेरे साथ पर सांस कहती है दिल अभी भरा नहीं

1,935 View

#शायरी #गिले  Gile bhi❣️ hai tujhse
Sikayat bhi hazar❣️ hai
Fir bhi❣️ jane kyo
Mujhe tujhse hi ❣️pyar hai

Seene se❣️ lagakar tumse bas
Itna hi kahana❣️ hai
Mujhe❣️ zindgi bhar aapke hi
Sath rahana❣️ hai

Ek bat ❣️hai dil me
Aaj hum tumhe❣️ batate hai
Hum ❣️tumse kuch nai chahate
Bas tume chahate ❣️hai

©shailesh chaudhari

#गिले भी हैं ❣️तुझसे, शिकायतें भी हजार हैं..! फिर भी❣️ जाने क्यों, मुझे तुझसे ही प्यार है.!❣️ सीने से ❣️लगाकर तुमसे बस इतना❣️ ही कहना है, मुझे जिंदगी भर ❣️आपके ही

108 View

#शायरी #raindrops  दिल धड़कने 🔸का सबब याद आया
वो तिरी याद थी अब 🔸याद आया

अगर तलाश🔸 करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन 🔸मुझ को चाहेगा

प्यार के लिए🔸 दिल दिल के
लिए🔸 तुम तुम्हारे लिए हम
और हमारे लिए🔸 तुम..

अच्छा लगता🔸 है तेरा नाम मेरे
नाम के🔸 साथ जैसे कोई
सुबह जुड़ी हो 🔸किसी हसीन
शाम के साथ..

©shailesh chaudhari

#raindrops

54 View

#प्रेरक #relaxation #adventure  

बहादुर दर्जी की part 2

यह सुनकर सभी ही उसको बहादुर मानने लगे थे। एक बार उस राज्य के राजा को एक दानव से परेशानी हो रही थी।

वह दानव राज्य के पास ही एक जंगल में रहा करता था। वह समय-समय पर राज्य पर हमला करता और लोगो को मार कर खा जाता है।

एक दिन राजा को पता चला कि राज्य में एक ऐसा बहादुर है। जो कि एक वार में साथ शिकार करता है।

राजा को लगा कि यही वह बहादुर है जो कि हमें उस दानव से आजाद करा सकता है। अगले दिन ही राजा से उस बहादुर दर्जी को अपने दरबार में बुलाया।

यह खबर सुनकर दर्जी रात भर सो न सका। उसे खुद पर बहुत ही गर्व हो रहा था।

अगले दिन दर्जी दरबार में पहुंच गया। राजा से अपनी सारी समस्या दर्जी से कह डाली। दर्जी ने कहा, आप चिंता न करे। उस दानव को मैं कुछ समय में ही हरा दुगा।

राजा ने दर्जी से कहा, तुम अपने साथ कुछ सैनिक और हाथिया लेकर जाव। दर्जी ने तुरंत ही मना कर दिया। उसने कहा, मैं अकेले ही उसे हरा दूंगा।

दर्जी अगले दिन ही अपने साथ पनीर का टुकड़ा और चिड़िया लेकर चल दिया। वह दर्जी जब जंगल में पंहुचा तो उसके सामने वह दानव आ खड़ा हुआ।

दर्जी ने कहा, मैं तुम्हे मारने आया हुआ। आज मैं तुम्हे मार दुगा। दानव ने कहा, तुम मुझे कैसे मार सकते हो?

अगर तुम्हे विश्वास नहीं है तो मुकाबला कर के देख लो। दानव ने एक बड़ा सा पत्थर उठा कर दूर फेक दिया। दर्जी ने कहा, बस तुम इतना ही दूर फेक पाए।

यह कहते हुए दर्जी ने धीरे से अपने जेब में से चिड़िया को निकला और ऊपर उछाल दिया। चिड़िया आकाश में उड़ गई। फिर वह कभी निचे नहीं आई।

दानव इस दर्जी से थोड़ा डारने लगा। फिर दानव ने एक पत्थर को इतना दबाया कि उसमे से पानी निकल गया।

दर्जी ने अपने जेब में से पनीर को निकला और एक ही हाथ से दबाया तो बहुत सारा पानी निकल आया। अब दानव ने अपना घुटने टेक दिया।

दानव ने कहा, आप मुझे न मारे। दर्जी ने कहा, मैं तुम्हे एक ही शर्त पर नहीं मरुँगा। वह शर्त है कि तुम इस जंगल को छोड़ कर कही दूर चले जाव।

दानव ने इस शर्त को मान लिया। उसने अगले पल ही इस जंगल को छोड़ दिया। दर्जी ने आकर राजा को यह खबर दिया।

राजा इस खबर से बहुत ही खुश हुए। उन्होंने राजकुमारी की शादी इस दर्जी से कर दी।

यह कहानी भी पढ़े: business motivational story in

©shailesh chaudhari
Trending Topic